SSC full form in Hindi | SSC का full form क्या होता है | SSC से जुड़ी जानकारी हिंदी में

SSC full form in Hindi, SSC का full form क्या होता है,SSC मैं विभिन्न प्रकार के पद,,SSC ka full form kya hota hai

आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं SSC full form in Hindi, SSC क्या होती है, SSC full form in Hindi,SSC का full form क्या होता है,SSC से जुड़ी जानकारी हिंदी में, दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इसमें आपको SSC से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी दोस्तों यह कर्मचारी चयन आयोग होता है तथा यह भारत सरकार के अधीन एक आयोग होता है जो विभिन्न प्रकार की भर्तियां निकालता रहता है।

यह संगठन हर साल हजारों पदों पर भर्तियां निकालता रहता है इस संस्था में विभिन्न प्रकार के पद शामिल होते हैं और SSC हर साल विभिन्न प्रकार के पदों के लिए यह संस्था परीक्षा करवाती हैं वर्तमान समय में प्रत्येक विद्यार्थी नौकरी पाने का सपना देखता है और एक बार जब उसे नौकरी मिल जाती हैं तो वह चिंतित नहीं रहता है।

क्योंकि उसे ना तो नौकरी खोने का डर रहता है और ना ही कोई तनख्वाह का डर रहता है जब कोई व्यक्ति नौकरी प्राप्त कर लेता है तो उसे एक विशेष दर्जा दिया जाता है एसएससी के जरिए आप विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं और यह मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था होती हैं प्रत्येक व्यक्ति नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत भी करता है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम SSC full form in Hindi, SSC क्या होती है, एसएससी की पूरी जानकारी हिंदी में, इससे संबंधित जानकारी को प्राप्त करेंगे और साथ ही इसमें आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए उसकी जानकारी भी मिलेगी तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस आर्टिकल पर आगे बढ़ते हैं और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को देखते हैं।

• SSC क्या होती है?

यह एक ऐसी संस्था होती है जो विभिन्न पदों पर या फिर मंत्रालय पर भर्तियां निकालती रहती हैं और उनकी परीक्षा करवाती है यहां एक कर्मचारी आयोग होता है जो भारत सरकार के अधीन कार्य करता है जब भी केंद्र से कोई भर्ती निकलती हैं तो उसकी परीक्षा का आयोजन इस संस्था के द्वारा ही करवाया जाता है।

यह एक ऐसी संस्था होती हैं जो हर साल विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालती रहती हैं और उनका आयोजन करवाती हैं यह संस्था ही परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक इस संस्था के द्वारा ही आयोजन करवाया जाता है यह हर साल हजारों पदों पर परीक्षा करवाती हैं।

• SSC full form in Hindi

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया SSC क्या होती है अब हम इसकी फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे जो जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह संस्था विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्तियां निकालती रहती हैं और इसकी फुल फॉर्म लगभग प्रत्येक परीक्षा में पूछ ली जाती है SSC full form निम्न प्रकार हैं :-

S :- staff

S :- selection

C :- commission

और इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है इसे अधीनस्थ सेवा आयोग भी कहा जाता है

• SSC मैं विभिन्न प्रकार के पद

SSC हर साल हजारों पदों पर भर्तियां निकालती है एसएससी के पद निम्न प्रकार हैं

• SSC CGL (एसएससी सीजीएल)

जब कोई विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करता है तो उसको आयकर विभाग खाद्य विभाग ऑडिटर आदि में नौकरी दी जाती है इसके लिए विद्यार्थियों को स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन होता है।

• SSC CHSL (एसएससी सीएचएसएल)

अगर कोई विद्यार्थी इस संस्था में नौकरी करना चाहता है तो उस विद्यार्थियों को 12 वीं पास होना बहुत आवश्यक है उसके बाद ही वह इसके लिए आवेदन कर सकता है जब वह इस परीक्षा को पास कर लेता है तो उसको क्लर्क के पदों पर नौकरी दी जाती हैं एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन होता है।

• SSC CAPF (एसएससी सीएपीएफ)

इसमें विद्यार्थी को आवेदन करने के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है जब कोई विद्यार्थी इस परीक्षा को क्वालीफाई कर लेता है तो उसको पुलिस बल के लिए नियुक्त किया जाता है सीएपीएफ का फुल फॉर्म सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स होता है।

• SSC JE (एसएससी जेई)

अगर कोई विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करता है तो वह b. tech,B.E, diploma of engineering की परीक्षा पास करना बहुत ही आवश्यक होता है उसके बाद ही जेई के लिए नियुक्ति की जाती है इसकी फुल फॉर्म junior Engineer होता है

जिसे हिंदी में कनीय अभियंता कहा जाता है इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विभागों और मंत्रालयों पर परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं जैसे junior engineer electrical, junior Engineer civil, आदि।

• SSC JHT (एसएससी जेएचटी)

अगर कोई विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास master degree का होना बहुत ही आवश्यक है उसके बाद ही विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है इसकी फुल फॉर्म junior Hindi translator होता है जिसे हिंदी में जूनियर हिंदी अनुवादक कहा जाता है इसके द्वारा भी विभिन्न प्रकार के विभागों और मंत्रालयों पर परीक्षा करवाई जाती हैं

• SSC MTS (एसएससी एमटीएस)

अगर कोई विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहता है तो उसको मैट्रिक पास होना बहुत आवश्यक है तभी जाकर वह इसके लिए आवेदन कर सकता है यह केंद्रीय सरकारी विभागों में निचले स्तर पर पदों के लिए भर्तियां करवाती रहती हैं इसकी फुल फॉर्म multi tasking staff होता है

• SSC Steno (एसएससी स्टेनो)

इसके लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 12 वीं पास होना बहुत आवश्यक है एक सरकारी स्टेनोग्राफी बनने के लिए एसएससी द्वारा यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है इसके माध्यम से व्यक्ति स्टेनोग्राफी बन सकता है

• SSC GD (एसएससी जीडी)

यह एसएससी के द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं इसमें विभिन्न प्रकार के पद होते हैं और यह परीक्षा देश सेवा के लिए आयोजित करवाई जाती हैं इसमें व्यक्ति को 10वीं और 12वीं पास होना बहुत आवश्यक है तभी जाकर वह इसके लिए आवेदन कर सकता है

इसके अंतर्गत निम्न पद शामिल होते हैं जैसे BSF CRPF CHSL ITBP CISF SSF और असम राइफल्स आदि इसकी फुल फॉर्म general duty होती हैं और इसे हिंदी में सामान्य कर्तव्य होता है

• SSC का इतिहास

विभिन्न प्रकार के सुधारों का सुझाव देने के लिए भारत सरकार ने इस संगठन के लिए अधीनस्थ सेवा आयोग नामक आयोग का गठन 1975 में किया गया उसके बाद इसका नाम परिवर्तित करके 1977 में कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया था

उसके बाद इसका कार्य 1999 से प्रारंभ हुआ था तब से इसके द्वारा भारत में हर वर्ष हजारों पदों पर विभिन्न प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है यह भारत सरकार के अधीन कार्य करता है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है

• SSC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

किसी भी परीक्षा के आवेदन के लिए कुछ योग्यता का होना आवश्यक है एसएससी के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए

• इसमें विद्यार्थी को 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है

• इसमें विद्यार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्गों को आवेदन प्रक्रिया में छूट दी जाती है

• इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी जाती हैं अतः विद्यार्थी को जिस भी पद पर नौकरी करनी है उसका डिप्लोमा उसके पास अवश्य होना चाहिए

• महिला वर्ग के लिए इसमें छूट दी जाती हैं

• इसकी आवेदन प्रक्रिया में आपसे शुल्क सिर्फ ₹100 लिया जाता है

• SSC का सिलेबस क्या रहता है?

इसके अंतर्गत सामान्य हिंदी सामान्य अंग्रेजी गणित रिजनिंग जनरल साइंस और सामान्य ज्ञान इतिहास आदि के प्रश्न पूछे जाते हैं यह पेपर आपका 4 चरणों में पूरा किया जाता है और यह पेपर 100 नंबर का ऑनलाइन प्रक्रिया से लिया जाता है प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है

• SSC की तैयारी कैसे करें

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन उनको इसकी तैयारी करने के लिए सही समय सारणी मालूम नहीं रहती हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह भी जान जाएंगे

• अगर कोई विद्यार्थी इसकी तैयारी करता है तो सबसे पहले उसको इसके सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी

• इसकी तैयारी के लिए विद्यार्थी को समय सारणी बनाना बहुत ही आवश्यक है

• कोई विद्यार्थी इसकी तैयारी करता है तो उसको इसके सिलेबस के नोट्स बनाना भी बहुत आवश्यक है

• इसकी तैयारी के लिए विद्यार्थी को पुराने पेपर को सॉल्व करने अति आवश्यक है

• और समय-समय पर अपने तैयारी को जांचने के लिए विद्यार्थी को टेस्ट देना भी बहुत आवश्यक है

• अगर कोई विद्यार्थी इसकी तैयारी करता है तो उसे सभी सब्जेक्ट को समय देना बहुत ही आवश्यक है

• अन्य फुल फॉर्म को पढ़ें

Army full form in Hindi

police full form in Hindi

Neet full form in Hindi

UPSC full form in Hindi

NDRF full form in Hindi

CRPF full form in Hindi

ITBP full form in Hindi

school full form ine Hindi

NCC full form in Hindi

business idea in Hindi

• FAQ :-

प्रश्न :-एसएससी क्या होती है?

उत्तर :-यह कर्मचारी चयन आयोग होता है जो भारत सरकार के अधीन कार्य करता है यह हर साल हजारों पदों पर भर्तियां निकालता रहता है इसे अधीनस्थ सेवा आयोग भी कहां जाता है।

प्रश्न :-एसएससी की फुल फॉर्म क्या होती हैं?

उत्तर :-एसएससी की फुल फॉर्म staff selection commission होता है इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग को कहा जाता है।

प्रश्न :-एसएससी के अंतर्गत विभिन्न पद कौन-कौन से हैं?

उत्तर :-एसएससी के अंतर्गत विभिन्न पद जैसे SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS, SSC je, SSC jht आदि होते हैं।

प्रश्न :-एसएससी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर :-एसएससी की स्थापना 1975 में अधीनस्थ सेवा आयोग के रूप में हुई थी उसके बाद 1977 में इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग किया गया और 1999 में इसका कार्य प्रारंभ हुआ था।

प्रश्न :-एसएससी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

उत्तर :-एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है

• अंतिम शब्द :-

आज इस लेख में हमने आपको बताया है SSC full form in Hindi ,SSC का full form क्या होता है ,SSC से जुड़ी जानकारी हिंदी में हमने आपको इसकी संपूर्ण सार को यहां पर बता दिया है कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें

Rate this post

5 thoughts on “SSC full form in Hindi | SSC का full form क्या होता है | SSC से जुड़ी जानकारी हिंदी में”

  1. सर जी क्या कोई एसएससी का ऑनलाइन क्लास लगता है क्या , क्या में भी समिल हो सकता हूं क्या सर
    सिर जी प्लीज़

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram