नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के हमारे इस लेख में दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पीपीटी फुल फॉर्म | PPT full form | PPT full form in Hindi दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज जो हम जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको देंगे यह जानकारी आपके बहुत ही काम आने वाली है
आज हम आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कि एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों यदि आप पीपीटी के बारे में जानना चाहते हैं और आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है
आप इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज आपको इस आर्टिकल के जरिए पीपीटी फुल फॉर्म, PPT full form, और PPT kya hai? इन सब की जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी
अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस लेख पर आगे बढ़ते हैं और पीपीटी फुल फॉर्म, PPT full form को जानने की कोशिश करते हैं
• PPT kya hai?
दोस्तों यह एक प्रकार का कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाने वाला फाइल का एक्सटेंशन होता है पीपीटी को माइक्रोसॉफ्ट के पावर प्वाइंट सॉफ्टवेयर की हेल्प द्वारा बनाया जाता है जब भी कोई Microsoft PowerPoint के सॉफ्टवेयर में प्रेजेंटेशन बनाई जाती हैं उस फाइल का प्रेजेंटेशन फाइल एक्सटेंशन .PPT होता है
पीपीटी का उपयोग स्लाइड बनाने में किया जाता है इसका प्रयोग शिक्षा ऑर्गेनाइजेशन बिजनेस में प्रजेंट या फिर उन्हें समझाने के लिए किया जाता है Microsoft office के अंदर MS word, MS PowerPoint, MS Excel आदि प्रेजेंटेशन होते हैं माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट भी एक प्रकार का Microsoft office हैं
• PPT full form in Hindi
दोस्तों सबसे पहले हमने आपको समझाया कि PPT kya hai? अब हम आपको पीपीटी फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे पीपीटी का फुल फॉर्म पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन होता है
P | Power point |
PT | Presentation |
पीपीटी फुल फॉर्म का हिंदी में अर्थ प्रस्तुत करना होता है या फिर पेश करना तो बिल्कुल दोस्तों आप अब समझ गए होंगे कि पीपीटी का मतलब क्या होता है हमने आपको यहां पर अच्छी तरह से समझा दिया है अब हम पीपीटी के बारे में आगे जानकारी प्राप्त करते हैं
• PPT की अन्य full form in Hindi
आप लोग पीपीटी की फुल फॉर्म तो जान ही गए होंगे लेकिन पीपीटी के अन्य फुल फॉर्म भी होती हैं जिनका उपयोग भी विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में किया जाता है जिनको जानना आपके लिए बहुत जरूरी है पीपीटी के अन्य फुल फॉर्म निम्न प्रकार हैं
• PPT – Physical performance test
• PPT – Parts per thousand
• PPT – Project placement and training
• PPT – Pre placement talk
• PPT – Parts per trillion
• PPT – Pulsed plasma thruster
• PPT – People process technology
• PPT – Post production test
पीपीटी की यह अन्य फुल फॉर्म भी आपको याद रखनी है आपके यह जानकारी भी बहुत काम आने वाली हैं
• PPT का इतिहास क्या है?
दोस्तों अब हम पीपीटी के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे दोस्तों पीपीटी को सबसे पहले Forethought INC. कंपनी द्वारा बनाया गया था इसे 20 अप्रैल 1987 को लॉन्च किया गया था
पीपीटी का पहला संस्करण केवल Mac कंप्यूटर के जरिए ही किया गया था लेकिन बाद में इसका अधिग्रहण 03 माइक्रोसॉफ्ट नामक कंपनी द्वारा कर लिया गया था यहां लगभग 14 मिलियन डॉलर में संपन्न हुआ था पीपीटी को Robert Gaskins और Dennis Austin द्वारा बनाया गया था
• PPT कैसे बनाएं?
अगर आप अपने कंप्यूटर में या फिर अपने लैपटॉप में पीपीटी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में पावर पॉइंट open करना होता है जैसे ही आप PowerPoint को खोलते हैं तो आपके सामने बहुत सारी टेंप्लेट की डिजाइन आती है उन सभी टेंप्लेट में से आप सबसे अच्छा टेंप्लेट आसानी से चुन सकते हैं
आप जिस भी रंग का टेंपलेट चुनना चाहते हैं तो आपको रंग का चयन करके की क्रिएट पर क्लिक कर देना है अब जो आपने टेंप्लेट लिया है वह आपके सामने आसानी से आ जाएगा मान लो आपने सफेद कलर चुना है आपको पीपीटी बनाने के लिए “क्लिक टु ऐड टाइटल” पर क्लिक करना है और अपना टाइटल ऐड कर लेना है
यदि आप कोई सी भी फाइल इंसर्ट करते हैं तो आपको ऊपर एक मैन्यू दिखाई देगा वहां पर आप इंसर्ट पर क्लिक कर सकते हैं जब आपका प्रेजेंटेशन तैयार हो जाता है तो आपको सेव के बटन पर क्लिक करके सेव कर लेना है आप अपनी पीपीटी फाइल को अपनी इच्छा अनुसार नाम और स्थान देकर सेव कर सकते हैं
• PPT का महत्व क्या है?
दोस्तों हमने आपको पीपीटी फुल फॉर्म, PPT kya hai, की पूरी जानकारी दी है अब हम आपको पीपीटी के महत्व के बारे में समझाएंगे कि आखिर पीपीटी का महत्व क्या होता है दोस्तों यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप कंप्यूटर विषय लेते हैं तो आपको विद्यालय में पीपीटी बनाना सिखाया जाता है
पीपीटी के जरिए हम अपने विचारों को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं जब आप कंप्यूटर के कोर्स को पूरा कर लेते हैं और जब आप किसी कंपनी में कार्य करते हैं तो वहां पर भी पीपीटी की बहुत आवश्यकता होती है क्योंकि यदि आपको प्रोजेक्ट समझाते हैं तो वहां पर प्रोजेक्ट को समझाने के लिए पीपीटी की आवश्यकता जरूर पड़ेगी
• PPT का उपयोग क्या है?
दोस्तों हमने आपको बताया कि पीपीटी का महत्व क्या है अब हम आपको इसके उपयोग के बारे में बताएंगे दोस्तों पीपीटी का उपयोग आज लगभग हर प्रकार के क्षेत्र में किया जाता है पीपीटी का उपयोग वहां किया जाता है जहां पर लोगों को कुछ समझाना होता है पीपीटी के माध्यम से हम school college business या फिर अन्य सारे जहां पर लोगों को समझाने में कठिनाई आती हैं
वहां पर व्यक्ति को कोई भी बात सरलता से समझ में आ जाए पीपीटी का उपयोग किया जाता है पीपीटी में प्रेजेंटेशन लेकिन इसलिए दिए जाते हैं क्योंकि इसके द्वारा आप फोटो कोई भी टेक्स्ट साउंड या फिर ऐसी बात जो लोगों को समझ में नहीं आ रही है उन्हें आप पीपीटी के माध्यम से आसानी से समझा सकते हैं
• PPT के उपयोग के फायदे क्या है?
अब हम आपको बताने जा रहे हैं की पीपीटी का उपयोग करने से हमें क्या फायदा होता है तो पीपीटी का उपयोग करने से हमें निम्न फायदे हो सकते हैं
• पीपीटी का उपयोग करने से फाइल के करेप्टेड होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
• पीपीटी का उपयोग करने से यूजर आसानी से कठिन शब्दों को समझा सकता है।
• पीपीटी का उपयोग आप daily perpose, educational purpose आदि में आसानी से कर सकते हैं।
• पीपीटी एक Converged यूजर इंटरफेस होता है।
• यह भी पढ़ें :-
• FAQ :-
प्रश्न :- पीपीटी क्या होती है?
उत्तर :- पीपीटी कंप्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला एक फाइल का एक्सटेंशन होता है।
प्रश्न :- पीपीटी का फुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर :- पीपीटी का फुल फॉर्म PowerPoint presentation होती है।
प्रश्न :- पीपीटी के उपयोग क्या है?
उत्तर :- पीपीटी का उपयोग स्कूल कॉलेज बिजनेस आदि में कठिन शब्दों को सरल भाषा में समझाने के लिए किया जाता है।
प्रश्न :- पीपीटी कैसे बनाएं?
उत्तर :- पीपीटी बनाने के लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप ओपन करना होगा उसके बाद आपको उसमें पावर पॉइंट खोलना होगा वहां पर आपको एक टेंपलेट चलना होगा टेंपलेट को आप किसी भी रंग में चून सकते हैं उसके बाद आप पीपीटी को अपनी इच्छा अनुसार आसानी से बना सकते हैं।
• अंतिम शब्द :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया पीपीटी फुल फॉर्म |PPT full form | PPT full form in Hindi हमने आपको यहां पर पीपीटी के मतलब को अच्छी तरह से समझा दिया है अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आए हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें