PDF full form in Hindi | PDF full form क्या होता है हिंदी में जानकारी | पीडीएफ फुल फॉर्म क्या होता है

PDF full form in Hindi , PDF full form kya hoti hai , PDF file ko kaise khole , पीडीएफ फुल फॉर्म क्या होती है

आज के हमारे इस लेख में आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको एक फुल फॉर्म की जानकारी देने वाले हैं जिसका शायद आपने नाम सुने लिया होगा और आपने उसका उपयोग भी कर लिया होगा तो वहां फुल फॉर्म है PDF की जी हां दोस्तों आज के हमारे इस लेख में हम आपको PDF की फुल फॉर्म बताएंगे

और इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस प्रकार से PDF बना सकते हैं और हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पीडीएफ फाइल को कैसे Open करें।

PDF की खोज कब हुई

इस फाइल की खोज 1990 में एडोब कंपनी द्वारा की गई थी सर्वप्रथम इस कंपनी ने ही पीडीएफ फाइल बनाया था लेकिन अब पीडीएफ फाइल बनाने के लिए किसी भी कंपनी को राय देने की आवश्यकता नहीं है अब इसे आप आसानी से बना सकते हैं तो अगर आप जानना चाहते हैं कि पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PDF full form in Hindi

आजकल लोग पीडीएफ का नाम तो सुनते ही होंगे लेकिन यह नहीं जानते हैं कि Pdf का फुल नाम क्या होता है यानी कि PDF का फुल नाम भी होता है बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है तो हमारे द्वारा आपको Pdf का पूरा नाम बताया जाएगा तो हम आपको पीडीएफ का पूरा नाम बताते हैं PDF का पूरा नाम होता है।

P का मतलब portable

D का मतलब document

F का मतलब format

इस प्रकार से PDf की फुल फॉर्म portable document format होती है हम आपको बता दें कि पीडीएफ फाइल को पढ़ने के लिए PDF reader software की आवश्यकता पड़ती है इसका उपयोग करके आसानी से पीडीएफ फाइल को पढ़ा जा सकता है।

PDF file का उपयोग करने के लाभ

• पीडीएफ फ़ाइल का उपयोग करने से बहुत लाभ होता है क्योंकि यह हमें portability प्रदान करता है पीडीएफ फाइल हमें portability तथा गतिशीलता प्रदान करता है अगर आप मुफ्त में पीडीएफ फाइल को पढ़ना चाहते हैं तो आप Adobe acrobat reader का उपयोग करके आप इस फाइल को मुक्त में आसानी से पढ़ सकते हैं।

• इसका एक लाभ यह भी है कि यह सभी दृश्य तत्वों को संरक्षित कर लेता है जैसे अगर आप अपने दस्तावेज को पीडीएफ फाइल में बदलना चाहते हैं तो आप अपने दस्तावेज ग्राफिक्स और चित्रों में बनाए ताकि वह पीडीएफ फाइल में चेंज हो जाए इस प्रकार से आप अपने दस्तावेज को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं।

• अगर आपके पास पीडीएफ फाइल है तो आप इसे आसानी से अपनी ईमेल के माध्यम से कहीं भी कभी भी शेयर कर सकते हैं इसमें आप को सुरक्षा प्रदान होती है यह आपको एक आसान और सुरक्षा दृष्टिकोण प्रदान करता है।

• अगर आप पीडीएफ फाइल के माध्यम से किसी भी फोटो को या किसी अन्य चीज को किसी दूसरे व्यक्ति के भेज रहे हैं तो आपके फोटो की गुणवत्ता में कोई भी कमी नहीं आएगी जैसा आप अपने फोन में फोटो देखोगे वैसे आप दूसरे के फोन में उसे पाओगे उसमें किसी भी प्रकार का अंतर आपको नजर नहीं आएगा।

इस प्रकार से कुछ PDF file के लाभ हैं जो की बहुत ही लाभदायक है इन के माध्यम सेहमें बहुत प्रकार के फायदे होते हैं हम हमारे दस्तावेजों को कहीं भी किसी भी समय शेयर कर सकते हैं कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो हम PDF file के माध्यम से उसे कहीं पर भी पा सकते हैं तो PDF file हमारे लिए उपयोगी है।

PDF file कैसे खुलेगी

जब आप पहली बार अपने फोन तथा कंप्यूटर में PDF file को खोलते हैं तो उसको कोई नहीं में थोड़ी बहुत समस्या होती है इसीलिए आपको इसकी जानकारी भी होनी चाहिए कि पीडीएफ फाइल को अपने कंप्यूटर तथा मोबाइल में डाउनलोड कैसे करते हैं अगर आप अपने फोन तथा कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Adobe reader software की जरूरत पड़ेगी इसको अपने फोन तथा कंप्यूटर में डाउनलोड करें तथा इसमें पीडीएफ फाइल को खोलें।

PDF file कैसे बनाएं

हमारे लिए एक द्वारा पीडीएफ की काफी खूबियां जानने के बाद आपके मन में भी वीडियो फाइल बनाने की आ रही होगी तो आप pdf फाइल कैसे बना सकते हैं आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको यहां पर सारी जानकारी देंगे PDF file kaise banate hain

वैसे तो pdf file बनाने के बहुत सारे तरीके होते हैं आप अपने हिसाब से कंप्यूटर में तथा मोबाइल में आसानी से पीरियड बना सकते हैं वीडियो बनाने के लिए आपको सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी इस सॉफ्टवेयर की जानकारी हम आपको दे रहे हैं आपको क्या करना होगा।

Mobile में PDF file कैसे बनाएं

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल में आसानी से PDF file फाइल बना सकते हैं इसके लिए आपको एक App की जरूरत पड़ेगी वेसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे app उपलब्ध हैं लेकिन मैं आपको एक सॉफ्टवेयर बताऊंगा इसका उपयोग करके आप सही से पीडीएफ फाइल तैयार कर सकते हैं जैसा कि एक ऐप है WPS office +PDF आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप इसे अपना करेंगे तो आपको इसका dashboard सारा कुछ अपने आप ही समझ में आया जाएगा तो आप अपने हिसाब से तैयार कर ले।

Computer में PDF file कैसे बनाएं

दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर है या फिर आप कंप्यूटर में pdf फाइल बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से कंप्यूटर में pdf फाइल बनाना सीख सकते हैं या फिर बना सकते हैं इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग करके आप आसानी से pdf फाइल तैयार कर सकते हैं।

अगर आपकी इच्छा कंप्यूटर में वीडियो बनाने की है तो आपको एक सॉफ्टवेयर जिसका नाम Marco softworld सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी अगर पीडीएफ फाइल बनानी है तो यह आपके पास होना जरूरी है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सभी कंप्यूटर तथा लैपटॉप में आसानी से मिल जाता है इसमें ऑटोमेटिक ही हमारे file .doc. में बदल जाती है तो आप इस प्रकार कंप्यूटर में आसानी से PDF file बनाकर तैयार कर सकते हैं।

PDF के गुण दोष क्या है

आप ने देख लिया होगा कि पीडीएफ फाइल को कैसे पढ़ा जा सकता है और कैसे अपने कंप्यूटरोऔर मोबाइल में पीडीएफ फाइल को खोला जा सकता है तो इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि पीडीएफ के क्या गुण हैं तथा इसके क्या दोष है इसे में क्या फायदा होता है और क्या नुकसान होता है।

गुण

पीडीएफ फाइल एक बहुत ही प्रसिद्ध है जब इसे किसी भी युग की पर खोलते हैं तो यह प्रचालन तंत्र में आसानी से खुल जाती हैं और इसका एक यह भी फायदा है कि यह सभी जगह एक ही प्रकार का दिखता है ।

पीडीएफ फाइल को देखना पढ़ना बहुत ही आसान है और जिस सॉफ्टवेयर में पीडीएफ फाइल को पढ़ा जाता है वह भी बिल्कुल निशुल्क में मिल जाते हैं।

और इसका यह फायदा है कि यह हमारे हार्ड डिक्स में बहुत ही कम जगह घेरता है क्योंकि इसके अंदर कई इमेज कंप्रेशन अल्गोरिद्ध का उपयोग होता है।

इस प्रकार से पीडीएफ फाइल के कुछ गुण हैं जो हमने आपको बताए हैं लेकिन आपको पता ही होता है कि अगर किसी चीज के गुण ज्यादा है तो भी उसके कोई ना कोई तो नुकसान होते ही हैं तो वीडियो फाइल के भी कुछ नुकसान है जो कि हम आपको नीचे बता रहे हैं।

दोष

PDF file का एक नुकसान यह है कि इस को संपादित करना बहुत ही कठिन है क्योंकि संपादित करने वाला सॉफ्टवेयर बिल्कुल भी निशुल्क नहीं है।

और इसका दूसरा जो नुकसान है वह यह है कि इसमें टेक्स्ट पर काम करना अधिक कठिन होता है क्योंकि इसमें टेक्स्ट डेट को इमेज ऐसा ही समझा जाता है।

और जब हम टेक्स्ट इसको कॉपी करके दूसरी जगह पर चिपका आएंगे तो वह बिल्कुल ही परिवर्तन हो जाएगा ताकि वह गलत हो जाएगा।

पीडीएफ फाइल को पढ़ना भी बहुत कठिन है इसमें पढ़ने में बहुत ही ज्यादा कठिनाई आती है तो इससे कुछ नुकसान इस प्रकार है जो कि हमने आपको बता दिए हैं।

Read more :-

Internet se paise kaise kamaye

FAQ :-

प्रश्न :- पीडीएफ फाइल की खोज कब हुई थी ?

उत्तर :- पीडीएफ फाइल की खोज 1990 में हुई थी

प्रश्न :- पीडीएफ फाइल कैसे खुलती है ?

उत्तर :- पीडीएफ फाइल खोलने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है और अगर आप मोबाइल में पीडीएफ फाइल खोलना चाहते हैं तो वहां पर आपको एक ऐसी जरूरत पड़ेगी जो कि आप को निशुल्क मिल जाएंगे।

प्रश्न :- PDF की फुल फॉर्म क्या होती है ?

उत्तर :- PDF की फुल फॉर्म portable document format होती है।

प्रश्न :- पीडीएफ का उपयोग करने के क्या लाभ है ?

उत्तर :- अगर आप पीडीएफ का उपयोग करते हैं तो आपको इसके बहुत सारे लाभ मिलते हैं जैसे कि आप अपने फोटो या किसी भी चीज को बिना किसी गुणवत्ता कम के कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।

प्रश्न :- पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं

उत्तर :- अगर आप अपने कंप्यूटर तथा मोबाइल में पीडीएफ फाइल को बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सॉफ्टवेयर तथा एक की जरूरत पड़ेगी।

Final world :-

आज के हमारे इस लेख में हमने आपके लिए PDF full form in Hindi | PDF full form क्या होता है हिंदी में जानकारी | पीडीएफ फुल फॉर्म क्या होता है की सारी जानकारी दी है तो अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आप नई नई जानकारियां देखना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट के सब्सक्राइब बटन को जरूर प्रेस करे ताकि आपको हमारी वेबसाइट की की नई जानकारियों की notification मिलती रहे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारा यह कैसा लगा।

यह भी पढ़ें :-

NCC full form in Hindi

SSB full form in Hindi

PhD full form in Hindi

SSC full form in Hindi

School full form in Hindi

DSLR full form in Hindi

NDRF full form in Hindi

Army full form in Hindi

CRPF full form in Hindi

UPSC full form in Hindi

Neet full form in Hindi

NCC full form in Hindi

ITBP full form in Hindi

MBBS full form in Hindi

Police full form in Hindi

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram