मोटिवेशनल शायरी 2023 | Motivational shayari in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के हमारे इस लेख में दोस्तों आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं मोटिवेशनल शायरी 2023, motivational shayari in Hindi 2023 दोस्तों आज आपको यहां पर विभिन्न प्रकार की मोटिवेशनल शायरियां बताई जाएगी

दोस्तों यदि आप अपने लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं हैं और आपको अपने लक्ष्य को लेकर आलस आते हैं तो हम जो मोटिवेशनल शायरी आपको बताएंगे अगर आप उन्हें पढ़ते हैं तो आप अपने लक्ष्य को लेकर जरूर मोटिवेट होंगे

क्योंकि दोस्तों आज मैं आपके लिए ऐसी मोटिवेशनल शायरियां लेकर आया हूं जो आपको अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित करेगी तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए मोटिवेशनल शायरियां जानते हैं

Motivational shayari in Hindi 2023

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है,

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पल जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है,

जल को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है, सूरज को निकलने में वक्त लगता है , किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते , लेकिन अपने हौसलों से , किस्मत बदलने में वक्त लगता है ,

motivational shayari in Hindi 2023, motivational shayari status in Hindi 2023, motivational shayari status quotes wishes in Hindi 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023 इन हिंदी में, मोटिवेटेड शायरी इन हिंदी 2023

Motivational status in Hindi 2023

कुछ पाने की आस तो रख , कुछ तो अरमान रख जो हो खास , हर कोशिश में करें दरिया तो आर पार,

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं , जीता वही जो ड़रा नहीं।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते , जो मिल गया उसे खोया नहीं करते , सफलता भी उन्हें हासिल होती है , जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते ।

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है , जान सफलता के हथियार मिलते हैं ।

Motivational quotes in Hindi 2023

मत पूछ कि मेरी मंजिल कहां है , अभी तो सफर का इरादा किया है , ना हारेंगे हौसला उम्र भर , किसी और से नहीं , खुद से यह वादा किया है

सफर की हद है वहां तक , कि कुछ निशान रहे , चलो चलो कि जहां तक ने आसमान रहे , यह क्या उठाए कदम और आ गई मंजिल , मजा तो तब उनके पैरों में कुछ थकान रहे ,

मंजिल पाना तो , बहुत दूर की बात है , गरुर में रहेगा , तो रास्ते भी ना देख पाओगे ।

Motivational wishes in Hindi 2023

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ हैं , जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है , दर्द सबके के एक से है , मगर हौसले सबके अलग -अलग हैं , कोई हताश होकर बिखर जाता है , कोई संघर्ष करके निकल जाता है।

यह दुनिया मतलबी है , भाई तुझे कदम-कदम पर टोगेगी , खुद से कुछ होगा नहीं , तुझे करने से रोकेगी ,

हौसले भी किसी , हकीम से कम नहीं होते , हम तकलीफ में , ताकत की दवा देते हैं ,

Motivational shayari 2023

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए , हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए , यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है , जिंदगी जिओ इस कदर कि मिसाल बन जाए।

सोचने से कहां मिलते है , तमन्नाओं की शहर , चलना भी जरूरी है , मंजिल को पाने के लिए।

ना थके अभी पैर , ना अभी हिम्मत हारी है , हौसला ए जिंदगी में कुछ कर दिखाने का , इसलिए अभी भी सफर जारी है।

motivational shayari in Hindi 2023, motivational shayari status in Hindi 2023, motivational shayari status quotes wishes in Hindi 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023 इन हिंदी में, मोटिवेटेड शायरी इन हिंदी 2023

Motivational status 2023

मत सोच लो तेरी बुराई करते हैं , इतना समझ ले , जब तू कुछ नहीं होगा , बुराई तब भी करेंगे , और जब कुछ बेहतर होगा , तब भी करेंगे जरूर।

सफलता ऐसे ही नहीं मिलती है मेरे दोस्त , इसके पीछे की मैंने तो आपको नजर नहीं आती , अपनी आंखों में एक सपना बसालो , और उस सपने को पूरा करने में अपना जी जान लगा दो , सफलता आपके कदम चूमेगी।

कहती है मुझे जिंदगी , कि मैं आदतें बदल लू , जिला में लोगों के पीछे , अब थोड़ा खुद के साथ चलना।

Motivational quotes 2023

लोग तब भी तंग करेंगे ,जब आपके अगले पल्ले कुछ नहीं होगा , और लोग तो भी तंग करेंगे ,जब आप सफल हो जाएंगे ,बस आप पीछे मत हटना।

कौन कहता है कामयाबी , किस्मत तय करती है , इरादों में दम हो तो मंजिले , झुका करती हैं।

सोच का ही फर्क होता है , वरना समस्या आपको , कमजोर नहीं बल्कि मजबूत , बनाने आती है।

मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी 2023

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे , कल क्या होगा कभी मत सोचो , क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो , मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो , टूट जाते हैं जैसे पत्रों की चोट से , तोड दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

बड़ा नौकर बनने से अच्छा है , की छोटे मालिक बन जाओ , दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है , अपना रास्ता खुद बनाओ।

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी 2023

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिए , अब मजा देने लगी है जिंदगी की मुश्किलें।

जो अपने आप को पड़ सकता है , दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ।

तीर को भी आगे छोड़ने से पहले , पीछे खींचना पड़ता है , उसी तरह अच्छे दिनो के लिए , बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

मोटिवेशनल पर शायरी 2023

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती , पर एक मिनट में लिया गया फैसला , पूरी जिंदगी बदल देता है ।

रख हौसला वो मंजर भी आएगा , प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा , थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर , मजिल भी मिलेगी , और मिलने का मजा भी आएगा।

जो आसानी से मिलता है , वह हमेशा नहीं रहता है , लेकिन जो हमेशा रहता है , वह आसानी से नहीं मिलता है।

motivational shayari in Hindi 2023, motivational shayari status in Hindi 2023, motivational shayari status quotes wishes in Hindi 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023 इन हिंदी में, मोटिवेटेड शायरी इन हिंदी 2023

मोटिवेशनल शायरी स्टेटस 2023

सोचे ना रखें कि मुझे रास्ता अच्छा मिले , बल्कि यह होना चाहिए ,कि मैं जहां पाव रखूं ,वह रास्ता अच्छा हो जाए।

उठो तो ऐसे उठो की , फक्र हो बुलंदी को , झुको तो ऐसे झुको , बंदगी भी नाज करें।

अरे भाई खुद को इतना मासूम भी मत बनाना , तिलोक तुम्हारा इस्तेमाल कर ले , एक बात मेरी याद रखना , जिन तारों में करंट नहीं होता ना , लोग उसी पर कपड़ा से कहते हैं।

Motivational per shayari 2023

मंजिल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है , पंख तो यूं ही फड फडाते है , हौसलों से उड़ान होती है।

सूरज हर शाम को ढल जाता है , पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है , मेरे दोस्त मुसीबत में हिम्मत मत हारना , क्योंकि मुसीबत कैसी भी हो गुजर ही जाती है।

जिंदगी से यही सीखा है , मेहनत करो रुकना नहीं , हालात कैसे भी हो , किसी के सामने झुकना नहीं।

दो लाइन मोटिवेशनल शायरी

पानी है मंजिल तो राहो का होना ही होगा , कुछ पाने के लिए जिंदगी में कुछ तो खोना ही होगा , खुशी मिलती है कामयाबी यहां , अब तलक तो जिंदगी का बोझ जाना ही होगा।

अगर आज तेरे साथ कोई नहीं है , तो गम मत कर क्योंकि दुनिया में , खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।

जीत उसी को मिलेगी , जो जीतने का दम रखता है , फिर जमाना कुछ भी कहे क्या फर्क पड़ता है।

होके मायूस ना , यूं शाम की तरह ढलते रहिए , जिंदगी एक दौर है , सूरज की तरह निकलते रहिए , करोगे एक पांव पर तो थक जाओगे , धीरे-धीरे ही सही , मगर राह पर चलते रहिए।

कामयाबी सुबह के जैसी है , मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।।

Two line motivational shayari 2023

यह जिंदगी हसीन है इसे से प्यार करो , अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो , वह पल भी आएगा जिस की ख्वाहिश है आपको , ट्रक पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।।

मत भूलो रणभूमि योद्धा को ही प्राप्त होती है , भरते रक्त योद्धा के शरीर पर उसका श्रंगार होता है , वंचित नहीं रहना चाहिए अपने कर्म से कभी , क्योंकि प्रकृति भी मनुष्य के कारण की कायम होती है।।

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है , मूवी इस संसार को बदलता है , जिसने अंधकार मुसीबत और खुद से जग जीती , सूर्य बनकर वही निकलता है ।।

मोटिवेशनल स्टेटस शायरी कोट्स 2023

जो फकीरी मिजाज रखते हैं , टोकरो में अपने ताज रखते हैं , फिक्र नहीं होती उन्हें कल की , अपनी मुट्टी में वह आज रखते हैं।।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं , फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं , अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत , तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

जो गिर कर सभल जाता है , वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।।

motivational shayari in Hindi 2023, motivational shayari status in Hindi 2023, motivational shayari status quotes wishes in Hindi 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023 इन हिंदी में, मोटिवेटेड शायरी इन हिंदी 2023

दिल दहलाने वाली मोटिवेशनल शायरी

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है , यह जाने वाला भी महान होता है ।।

Life एक खेल है , यह आप पर depend करता है , खिलाड़ी बनना है या खिलौना ।।

टूटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन , जिंदगी में कभी दोबारा वापस नहीं मिलता।।

मजबूर करने वाली मोटिवेशनल शायरी

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो , सहारे कितने भी सच्चे हो , एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं ।।

आप यह नहीं कह सकते , कि आपके पास समय नहीं है , आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है।।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो , जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है , मेरी मंजिल तो आसमान है , रास्ता मुझे खुद बनाना है ।।

Motivational shayari status quotes 2023

रख भरोसा खुद पर , क्यों ढूंढता है फरिश्ते , पंछियों के पास कहां होते हैं नक्शे , फिर भी ढूंढ लेते हैं।।

खुद को मत बदलो , किसी को दिखाने के लिए , खुद को बदलो सिर्फ , लक्ष्य को पाने के लिए।।

निंदा से घबराकर अपने , लक्ष्य को ना छोड़ो , क्योंकि लक्ष्य मिलते ही , निंदा करने वालों की , राय बदल जाती है।।

Motivational status wishes 2023

कामयाब होने के लिए , अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है , लोग तो पीछे तब आते हैं , जब आप कामयाब होने लगते हैं।।

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन , फैले हुए उनके पर बोलते हैं , अक्सर वह लोग खामोश रहते हैं , जिमाने हुनर बोलते हैं।।

Read more :-

Free fire Max kaise download Kare

What is cryptocurrency in Hindi

Tag :- motivational shayari in Hindi 2023, motivational shayari status in Hindi 2023, motivational shayari status quotes wishes in Hindi 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी 2023, मोटिवेशनल शायरी 2023 इन हिंदी में, मोटिवेटेड शायरी इन हिंदी 2023

अंतिम शब्द :-

दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको बताया है ‌ मोटिवेशनल शायरी 2023, motivational shayari in Hindi 2023 दोस्तो आपको यहां पर विभिन्न प्रकार की शायरियां बताई गई हैं अगर आप अपने अंदर मोटिवेट होना चाहते हैं तो इन शायरियों को एक बार जरूर पढ़ें दोस्तों इन शायरियों को आप अपने मित्रों को भी शेयर कर सकते हैं कमेंट करके बताएं दोस्तों आपको हमारा यह आलेख कैसा लगा दोस्तों इस पोस्ट को एक बार सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram