MBBS full form in hindi,MBBS full form in hindi in india,MBBS का फुल फॉर्म क्या होता है,MBBS का फुल फॉर्म,MBBS full form,What is MBBS full form,MBBS कैसे करें 2022-2023
आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं MBBS full form in Hindi, MBBS क्या होता है, MBBS का फुल फॉर्म क्या होता है दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इसमें आपको MBBS के संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी वर्तमान समय में डॉक्टर को बहुत महत्व दिया जाता है और विद्यार्थी डॉक्टर बनने के लिए काफी मेहनत करते हैं
अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर बनता है तो उसे सबसे पहले MBBS ही पास करना होता है एक डॉक्टर वह होता है जो बीमारियों का इलाज करता है और व्यक्तियों को एक नया जीवन दान देता है वर्तमान समय में डॉक्टर को भगवान का अवतार माना जाता है बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो डॉक्टर तो बनना चाहते हैं
लेकिन वह सही जानकारी के अभाव के कारण डॉक्टर बनने से वंचित रह जाते हैं अगर कोई डॉक्टर किसी बीमारी का इलाज कर देता है तो वह लोगों की नजर में भगवान का रूप ले लेता है डॉक्टर बनना बहुत गौरव की बात होती हैं जिस परिवार का कोई व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है तो उस परिवार को बहुत सम्मान दिया जाता है
आज इस लेख के माध्यम से आप MBBS क्या होता है इस की फुल फॉर्म क्या होती है और इससे संबंधित अन्य जानकारी यहां पर मिलेगी अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और उसकी कोई जानकारी आपको नहीं है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस आर्टिकल पर आगे बढ़ते हैं और MBBS के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं
• MBBS क्या होता है?
MBBS एक कोर्स होता है जिसे करके डॉक्टर बना जा सकता है जब कोई व्यक्ति डॉक्टर बनने का सपना देखता है तो उसका सबसे पहला स्टेप एमबीबीएस ही होता है इसे पास करने के बाद ही वह अगले स्टेप में जाता है एमबीबीएस एक दुनिया का सबसे बड़ा कोर्स माना जाता है विज्ञान के क्षेत्र में जो व्यक्ति जाता है उसकी सबसे पहले पसंद MBBS करना ही होता है
डॉक्टर बनने के लिए MBBS कोर्स करना बहुत जरूरी है यह एक डॉक्टर बनने की प्रक्रिया है जिसे करके व्यक्ति डॉक्टर बन सकता है और यह लगभग 4.5 साल का होता है और इसमें 1 साल की इंटरशिप भी होती है इस प्रकार यह 5 से 6 साल तक होता है
• MBBS full form in Hindi
हमने आपको बताया की MBBS कोर्स क्या होता है अब हम आपको यहां पर बताएंगे की MBBS की फुल फॉर्म क्या होती है अगर कोई व्यक्ति एमबीबीएस का कोर्स करता है तो उसे इसकी फुल फॉर्म जानना बहुत जरूरी है एमबीबीएस की फुल फॉर्म निम्न प्रकार हैं
M :-medicine
B :-bachelor
B :-bachelor
S :-surgery
इसका पूरा नाम bachelor of medicine and bachelor of surgery होता है
• MBBS कोर्स के बाद वेतन
अगर कोई विद्यार्थी MBBS का कोर्स पूरा कर देता है तो उसकी शुरुआत में सैलरी 2.5 लाख रुपए से लेकर 3.5 लाख रुपए तक होती है उसके बाद जैसे-जैसे आप इस कोर्स में आगे बढ़ते हैं और आपका अनुभव बढ़ता है तो आपकी सैलरी भी बढ़ जाती हैं और आपकी सैलरी अधिकतम 1200000 रुपए तक हो जाती हैं
• MBBS कोर्स की फीस
दोस्तों आपने देखा होगा कि इस कोर्स को करने में व्यक्ति को काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसमें पैसे भी काफी ज्यादा लगते हैं अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से MBBS कोर्स को करते हैं तो उसमें 1 साल की फीस 30000 से लेकर ₹100000 तक लगती है
और यही कोर्स साहब इसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसमें 1000000 रुपए तक लगते है यदि आप सरकारी कॉलेज में इस कोर्स के लिए एडमिशन लेते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम काफी अच्छी रैंक लानी रहती हैं उसके बाद ही इस कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज दिया जाता है
• यह भी पढ़ें :-
अगर आप MBBS का कोर्स करना चाहते हैं और आपको कोई सरकारी कॉलेज नहीं मिला है तो MBBS कोर्स करने का सबसे सरल रास्ता AIIMS होता है जिसमें आप कम फीस में ही इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं और अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं
• MBBS कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र
अगर आप MBBS के कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं या फिर अपना खुद का रोजगार खोल सकते हैं
• अगर आप एमबीबीएस के कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप किसी hospital में काम कर सकते हैं
• एमबीबीएस के कोर्स को पूरा करने के बाद आप मेडिकल कॉलेज में भी काम कर सकते हैं
• अगर आप एमबीबीएस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं
• अगर आप एमबीबीएस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप रिसर्च इंस्टिट्यूट में भी काम कर सकते हैं और अपना स्वयं का रोजगार चला सकते हैं
• अगर आप एमबीबीएस कोर्स को पूरा कर देते हैं तो बायो टेक्नोलॉजी कंपनी में भी कार्य किया जा सकता है
• अगर कोई व्यक्ति एमबीबीएस कोर्स को पूरा करता है तो वह हेल्थ सेंटर खोल कर रोजगार कर सकता है
• एमबीबीएस करने के बाद आपके सभी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग होम के लिए जा सकते हैं
• MBBS कोर्स के लिए योग्यता
अगर कोई व्यक्ति एमबीबीएस कोर्स को पूरा करता है तो उसके लिए कुछ योग्यता मांगी जाती है जो निम्न प्रकार हैं
• एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए उसके 12 वीं मैं फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी होना अनिवार्य है
• एमबीबीएस करने के लिए प्रत्येक विषय में 50 % अंक का होना अनिवार्य है आरक्षित वर्गों को इसमें छुट दी जाती हैं
• इस कोर्स को करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए
• और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है
• अगर कोई व्यक्ति इस कोर्स को करता है तो उसे सबसे पहले Neet AIIMS,Jipmer का कोर्स करना अनिवार्य है तभी जाकर वह एमबीबीएस का कोर्स कर सकता है
• MBBS जॉब प्रोफाइल क्या है
अगर कोई विद्यार्थी एमबीबीएस का कोर्स पूरा कर लेता है तो वह कहीं क्षेत्रों में जॉब कर सकता है जो निम्न प्रकार हैं
• doctor
• cardiologist
• radiologist
• physiologist
• specialist
• pathologist
• enterologist
• orthopedist
• general surgeon
आदि कहीं ऐसे क्षेत्र है जिसमें एमबीबीएस कोर्स करने के बाद जॉब की जा सकती हैं
• यह भी पढ़ें:-
> business idea in Hindi
• FAQ :-
प्रश्न :-MBBS क्या होता है?
उत्तर :-एमबीबीएस का कोर्स होता है जिसे करके डॉक्टर बना जाता है।
प्रश्न :-MBBS की फुल फॉर्म क्या होती हैं?
उत्तर :-एमबीबीएस की फुल फॉर्म bachelor of medicine and bachelor of surgery होती है।
प्रश्न :-MBBS कोर्स के लिए कितने फीस चाहिए?
उत्तर :-अगर आप एमबीबीएस का कोर्स सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको लगभग ₹100000 लगेंगे और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आप को अधिकतम ₹1000000 तक लग सकते हैं।
प्रश्न :-MBBS कोर्स में रोजगार क्षेत्र कौन से हैं?
उत्तर :-यदि आप एमबीबीएस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप मेडिकल कॉलेज नर्सिंग होम हेल्थ सेंटर बायो टेक्नोलॉजी कंपनी आदि में कार्य कर सकते हैं।
• अंतिम शब्द :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया है MBBS full form in Hindi, MBBS क्या होता है, तो हमने आपको यहां पर इसको अच्छी तरह से समझा दिया है अगर कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनने का सपना देखता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर वह इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है कमेंट में जरूर बताएं दोस्तों पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम आपके लिए और भी नई जानकारी यहां पर लेकर आएं