नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के हमारे इस लेख में दोस्तों इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं खामोशी शायरी | khamoshi shayari | khamoshi shayari in Hindi इन सब की चर्चा हम करने वाले हैं दोस्तों कभी कभी हमारे जीवन में ऐसा भी समय आ जाता है कि हमें बिल्कुल खामोश रहना पड़ता है खामोश रहने से ही हमारी समस्या का समाधान होता है
कभी-कभी जब आपके रिश्ते में लड़ाई झगड़े होते हैं तो वहां पर भी किसी एक इंसान को तो खामोश रहना ही पड़ता है या फिर जब आप किसी से प्यार करते हैं और वह आपसे रूठ जाता है या फिर वह आपको छोड़कर चला जाता है तो इस स्थिति में हम आपके लिए खामोशी शायरी इन हिंदी, khamoshi shayari 2 line, khamoshi shayari in Hindi 2 line, khamoshi shayari hindi main, khamoshi attitude shayari in Hindi, khamoshi sad shayari in Hindi, khamoshi love shayari in Hindi,waqt khamoshi shayari,rishte khamoshi shayari,heart touching khamoshi shayari इन सब की चर्चा आज हम इस लेख में करने वाले हैं तो चले दोस्तों अब हम इस लेख में आगे बढ़ते हैं
Khamoshi shayari
ज्जबात कहते हैं,# खामोशी से बसर हो जाए,# दर्द की जिद है,# की दुनिया को खबर हो जाए।
चुभता तो बहुत कुछ है, #मुझे भी तीर की तरह, #लेकिन खामोश रहता हूं,# तेरी तस्वीर की तरह।
अंदाज से न नापिए, #किसी की हस्ती को# ठहरे हुए दरिया, #अक्सर गहरे होते हैं।
खामोशियां तेरी मुझसे बातें करती है,# मेरी हर आह दर्द समझती हैं,# पता है मजबूरी है# तू भी और मैं भी, #फिर भी आंखें तेरे दीदार को तरसती है।
खामोश फिजा थी कोई साया न था,# इस शहर में मुझ सा कोई आया न था,# किसी जुल्मी ने छीन ली# हमसे हमारी मोहब्बत, #हमने तो किसी का दिल दुखाया न था।
Khamoshi shayari in Hindi
जब इंसान# अंदर से टूट जाता है, #तो अक्सर बाहर से खामोश हो जाता है।
कुछ बातें #लफ्ज़ों में बयां नहीं होती,# पर खामोशी सब कुछ बयां कर देती हैं।
दिल की #खामोशी पर मत जाओ, #राखी नीचे आग दबी होती है।
मेरे चुप रहने# से नाराज ना हुआ करो, #गहरा समंदर हमेशा खामोश रहते हैं।
अजीब है# मेरा अकेलापन,# ना खुश हूं ना उदास हूं, बस अकेला हूं #और खामोश हो।
Khamoshi shayari 2 line
अंधेरे में भी सितारे उग आते हैं,# रात चांदनी रहती है,# कहीं जलन है मेरे दिल में मेरे, #यह खामोशी कुछ तो कहती है।
कुछ तो है हमारे बीच में,# वरना तू खामोश ना होता,# और मैं तेरी खामोशी# पढ़ नहीं रही होती।
जब मिला शिकवा अपनों से ही तो,# खामोशी ही भली,# अब हर बात पर, #जंग हो यह जरूरी तो नहीं।
खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं #उदासी अच्छी नहीं,# साहस ले तो लोग मुस्कुराने #की वजह पूछ लेते हैं।
मेरी खामोशी थी, #जो सब कुछ सगई,# उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गई थी, #शायद जी उसकी भी कोई मजबूरी होगी,#जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी रह गई।
Khamoshi shayari in Hindi 2 line
छोड़ो अभी जाने भी दो यार,# क्या करोगे सुनकर दास्तां मेरी, #खामोशी तुम समझोगे नहीं, #और बया हमसे कुछ होगा नहीं।
तेरी खामोशी# अगर तेरी मजबूरी है, #तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है।
खुमोशी का मतलब #लिहाज भी होता है,# पर कुछ लोग इसे कमजोरी समझ लेते हैं।
दर्द को दूर ले जाता है,# खामोशी अनावश्यक नहीं है।
खामोशी बहुत अच्छी है, #कई रिश्तो की आबरू ढक लेती है।
Khamoshi shayari status
किताब सी# शख्सियत दे ए मेरे खुदा,# सब कुछ कह दूं खामोश रहकर।
हम खामोशी से देते हैं# खामोशी का जवाब,# कौन कहता है अब हम बात नहीं करते।
खामोश है# ये जुबान सुनी सी है रातें,# न दिल का ठिकाना है #न दिल का बसेरा।
दस्तक और# आवाज तो कानों के लिए हैं,# जो रूह को सुनाई दे# उसे खामोशी कहते हैं।
जबसे गमों ने मेरी #जिंदगी में अपनी दुनिया बसाई है,# दो ही साथ ही बचे हैं अपने,# एक खामोशी और दूसरी तन्हाई है।
Khamoshi shayari hindi main
दर्द हद से ज्यादा हो #तो आवाज छीन लेता है,#ऐ दोस्त कोई खामोशी #बेवजह नहीं होती।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,# दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,# कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है, #कोई कुछ न कहकर भी# सब बोल जाता है।
लफ़्ज़ों को# तो दुनिया समझती है, #काश कोई खामोशी भी समझता।
तेरी रूह में खामोशी है,# और मेरी आवाज में #तन्हाई,तू अपने अंदाज में खामोश है,# मैं अपने अंदाज में तन्हा।
बड़ी नखरेबाज है# खामोशियां तेरी,# पास बैठा हूं पर वह टूटती ही नहीं।
Khamoshi शायरी हिंदी
खामोशियों की# गूंज बड़ी गहरी होती है,# पत्थर तो क्या दिल भी चीज देती है।
खामोशियों का #एक अलग एहसास है,#जो न पसंद हो इस दिल को, #वह बोलकर रुलाना दे ना।
मुस्तकिल बोलता ही रहता हूं,# कितना खामोश हूं# मैं अंदर से।
आपने तस्वीर #भेजी मैंने देखी गौर से,# हर अदा अच्छी खामोशी की अदा नहीं।
खामोशी से मुसीबत #और भी संगीन होती है,# तड़पते दिल तड़पने से #ज़रा तस्कीन होता है
खामोशी शायरी 2 लाइन attitude
जब कोई बाहर #से खामोश होता है, #तो उसके अंदर बहुत ज्यादा शोर होता है।
खामोश शहर की चिखती रातें, #सब चुप है पर ,#कहने को है #हजारों बातें।
दोस्त की खामोशी को# मैं समझ नहीं पाया,# चेहरे पर मुस्कान रखी और #अकेले में आंसू बहाया।
मेरी जिंदगी में #मेरे दोस्तों ने मुझ को खूब हंसाया, #घर की जरूरतों ने मेरे चेहरे पर# सिर्फ खामोशी हि लाई।
जब खामोश #आंखो से बात होती है,# ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
खामोशी शायरी 2 लाइन girl
राज खोल देते हैं #नाजुक से इशारे अक्सर,# कितनी खामोशी मोहब्बत की #जुबान होती है।
वो है #खामोश तो यूं लगता है,# हम से रब रूठ गया हो जैसे।
कैसे कह दूं मैं #सपनों को जीने की ख्वाहिश नहीं,# हां मैं खामोश रहती हूं# पर मन ही मन बोलती हूं।
अच्छा करते हैं #वह लोग जो मोहब्बत का इजहार नहीं करते, #खामोशी से मर जाते हैं #मगर किसी को बदनाम नहीं करते।
कैसी है #यह मोहब्बत कैसा यह प्यार है,# एक तरफ है खामोशी एक# तरफ इंतजार है।
Khamoshi attitude shayari in Hindi
जरा ख्याल# कीजिए मर ना जाऊं कहीं, #बहुत जहरीला है तेरी खामोशी,# मैं पी न जाऊं कहीं।
कभी हम भी कहते# फिरते थे इश्क की बातें, #आज खुद पर एहसास हुआ तो,# हमें खामोशियां रास आ गई।
खामोशी से #जब तुम भर जाओ, #चिख लेना थोड़ा वरना मर जाओगे।
तुम शोर करते हो #सुर्खियों में आने के लिए,# हमारी तो खामोशियां #अखबार बनी हुई है।
खुशियों की #तह में छुपा लो उलझन, #शोर से मुश्किलें आसान नहीं होती।
Khamoshi sad shayari in Hindi
मत पूछो मैं किस लिए खामोश हूं,# मुझे दिल का दर्द कहना नहीं आता,# इसलिए खामोश हूं,, #मत पूछो मैं किस लिए खामोश हूं, #अश्क बनकर मुझे कहना नहीं आता,# इसलिए खामोश हूं।
मेरी खामोशी #से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, #और शिकायत में दो लफ्ज़ कर दूं #तो वह चुभ जाते हैं।
इश्क के चर्चे #भले ही सारी दुनिया में होते होंगे, #पर दिल तो #खामोशी से ही टूटता है।
हजारों जवाब #से अच्छी मेरी खामोशी, #न जाने कितनी सवालों की आबर रख ली।
बेकरार है #यह दिल उनसे बात करने के लिए, #खत्म करो खामोशी जिंदगी की नई# शुरुआत के लिए।
Khamoshi akelapan shayari in Hindi
मेरे साथ तेरी #मौजूदगी का एहसास, #मुझे आज भी है हर घड़ी मेरे# जहान में तेरा ख्याल।
कौन कहता है #खामोशियां खामोश होती है, #खामोशियों को खामोशी से सुनो, #कभी-कभी खामोशियां #वह कह देती हैं, #जिनकी आपको लफ्जों में तलाश होती है।
खामोशी से #मतलब नहीं मतलब बातों से है,# दिन तो गुजर ही जाता है,# मसला तो रातों से है।
रात गुमसुम हैं #मगर खामोश नहीं, #कैसे कह दूं आज फिर होश नहीं, #ऐसे डूबा हूं तेरी आंखों की गहराई में, #हाथ में जाम है# मगर पीने का होश नहीं।
खामोशी हल नहीं मसलो का, #गुफ्तगू हर दरवाजे खोल देती है।
Khamoshi pe shayari in Hindi
रख दे जाती है# इसकी आवाज मुझको आज भी,# वह बरसों पहले चुपके से कहती थी,# बहुत प्यार करती हूं तुमसे।
खामोश रहती है# वह फिर भी सवाल करती है, #उसकी ये कातिल आंखें, #मेरे दिल में बवाल करती है।
खामोशियां तेरी मुझसे बातें करती है, #मेरा हर दर्द और आह समझती है, #पता है मजबूर है तू और मैं भी, #फिर भी आंखें तेरी दिदार को तरसती है।
उन तमाम #शिकायतों से ज्यादा मेरी यह, #ओसियां आदि लगने लगी है मुझे।
शिकायतें तो बहुत हैं, #उनसे मेरी पर क्या करूं, #यह जो खामोशी है, #मुझे कुछ कहने ही नहीं देती।
Teri khamoshi shayari in Hindi
तड़प रहे हैं# हम तेरे एक अल्फाज के लिए, #तोड़ दे अपनी खामोशी,# हमें जिंदा रखने के लिए।
खामोशी #तेरी मेरी जान लिए लेती है, #अपनी तस्वीर से बाहर तुझे आना होगा।
बातों से हर कोई समझ लेता है, #मगर हम वो चाहते हैं, जो बात ना #करने पर हमारी #खामोशी को समझे।
इतना तेरे प्यार में #हम कुछ ऐसा कर जाएंगे, #हम अगर तुम ना मिले तो, #सच में मर जाएंगे हम।
कुछ लोगों को #अपनी बात बताने के लिए #बोलने की जरूरत नहीं होती,# उनकी खामोशी ही काफी होती है।
Khamoshi love shayari in Hindi
जवाब पलट कर #देने में क्या जोर जनाब, #असली ताकत तो खामोश रहने में लगती है।
भीगी आंखों से मुस्कुराने का मजा और है,# हंसते पलके भीगोने का मजा और है, #बात कह कर तो कोई भी समझ लेता है, #खामोशी को कोई समझे तो मज़ा और है।
इस नजर ने उस नजर से बात कर ली,#रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली, #जब मोहब्बत की फिजा को खुश पाया, #तो दोनों निगाहों ने# रो-रोकर बरसात कर ले।
बात नहीं तो शिकायत ही कर,# तेरे होंठ क्यों खामोश अच्छे नहीं लगते।
खामोशी से भी नेक काम होते हैं, #मैंने देखा है पेड़ों को छांव देते हुए।
Khamoshi image shayari in Hindi
ख़ामोशी में सन्नाटा भी है# और शोर भी, #तूने गौर से नहीं देखा, #इन आंखों में कुछ और भी है।
तू मुझमें पहले भी था,#तू मुझमें अभी है, #पहले तू मेरे लफ्जों में था,# अब तू मेरी खामोशियों में है।
मोहब्बत नहीं थी #तो एक बार समझाया तो होता,# बेचारा दिल तुम्हारी #खामोशी को इश्क समझ बैठा।
खुशी है #चेहरे पर दिल में खामोशी भरी है,# याद में तेरी यह आंखें हर पल रो पड़ी है।
इतनी शिद्दत से भी #ना चाहना किसी इंसान को, #गहराई में जाने वाले# अक्सर डूब जाया करते हैं।
खामोशी शायरी इन हिंदी
खामोशी की वजह जानना जरूरी है,# उसके बिना दुनिया मेरी अधूरी है,# मुझे उसे हर हाल में मनाना है, #जिंदा रहने के लिए वो जरूरी है।
बहुत से सवाल उठ रहे हैं,# हमारी खामोशी पर सब्र रखो, #जलने वाले से लेकर चाहने वालों तक,# सबको जवाब मिलेगा।
जाने क्या खता हुई हमसे,# उनकी याद भी हमसे जलती है, अब आंसू आग उगलते हैं, #यह खामोशी कुछ तो कहती है।
तुम मुस्कुरा दो तो दिन निकल जाए, #खामोश रहो तो रात होती है,# कौन सा गम कैसा गम,# यह सब बेकार की बातें होती है।
वो कहती थी #तेरे जिस्म का साया हूं मैं, #शायद इसलिए अंधेरे में साथ #छोड़ दिया उसने।
खामोशी शायरी
मेरी खामोशी# हजार आवाज लगाती है, #पर अफसोस हो तुम सुन नहीं सकते।
खामोश हो गई है, #मुंह फेर कर सो गई है, #क्या मैंने कोई गलती की है,#जिसकी मुझे खबर नहीं है।
उन रिश्तो से# दूर हो जाना ही बेहतर है, #जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है।
पलके झुकी थी उनकी ऐसा लगा #उनके अपना में हम शरीफ हो गए, #बेखबर थे हम कि उनकी इसी #खामोशी की वजह से हम जलील हो गए।
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, #तू अनकहा अल्फाज मेरा, #मैं एक उल्झा लम्हा,# तू रूठा हुआ हालात मेरा।
खामोशी शायरी 2 लाइन
चुप रह कर भी क्या शोर है, #कुछ गोर इस पर कीजिए, लफ्जों में #क्या रखा है साहिब, #खामोशियों को सुन लीजिए।
दिल पर आए# हुए इल्जाम से पहचानते हैं,# लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
इंतजार की आरजू अब खो गई है,# खामोशियों की आदत हो गई है, #ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से,# अगर है तो एक मोहब्बत, #जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
आंखों को भी पता ना चलने दिया, #इतनी खामोशी से यह दिल रोया है।
खामोशी से बनाते #रहो पहचान अपनी, #हवाएं खुद गुनगुनाए गी नाम तुम्हारा।
Khamoshi par shayari in Hindi
मेरी खामोशियों# पर भी उठ रहे थे, #सौ सवाल दो लफ्ज़ क्या बोले मुझे# बेगैरत बना दिया।
क्या खूब लड़ी खामोशी,# लफ्जों से मानो एक जंग छेडनी हो,# अपनी ही नजरों से।
अपनी खामोशियों को भी, #जरा शोर करने दो, #हर बार बेरुखी से चुप हो जाना,# यह भी तो अच्छी बात नहीं।
इंसान की अच्छाई #पर सब खामोश रहते हैं, #चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,# तो गुगे भी बोल पड़ते हैं
तेरी याद आई है #आंखें भर गई, #गमों कि शाम गुजर गई
Read more :-
अंतिम शब्द :-
दोस्तों हमने आपको इस लेख में khamoshi shayari | khamoshi shayari in Hindi | खामोशी शायरी 2023 यदि दोस्तों आपको हमारा यह लेख पसंद आता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
1 thought on “Khamoshi shayari | खामोशी शायरी | Waqt khamoshi shayari”