होली पर शायरी 2023 | Happy Holi shayari in Hindi,होली पर शुभकामनाएं भेजें 2023

Happy Holi shayari in Hindi, Holi per shayari 2023, Happy Holi WhatsApp status in Hindi 2023, Happy Holi FB status in Hindi 2023, Happy Holi SMS in Hindi 2023

आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं होली पर शायरी 2023 दोस्तों होली का त्यौहार पूरे भारत देश में धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन रंग बिरंगी होली से रंग लगाया जाता है और पुरानी बातों को भूल कर एक नए सवेरे की ओर चलते हैं

होली का त्यौहार हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार होता है इस उपलक्ष में आज हम आपके लिए होली पर शायरियां लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने मित्रों को और अपने परिवार को भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं तो चलिए दोस्तों होली पर शायरी 2023 को देखते हैं

Happy Holi shayari in Hindi 2023

सभी रंगों का रास है होली, मन का उल्लास है होली, जीवन में खुशियां भर देती हैं, बस इसलिए खास है होली, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

तेरे अंग अंग में रंग लगा दे, आजा गोरी होली मना ले, फिर होली जल्दी ना आएगी, बाद में फिर तू पछताएगी, होली की शुभकामनाएं

निकल पड़ो गलियों में बनाकर टोली, बिग्गा दो तुम आज हर लड़की की चोली, हंस दे अगर वह तो उसे बाहों में भर लो, नहीं तो निकल लो वहां से कहा कर हैप्पी होली

खुशियों से होना कोई दूरी, रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरी इस मौसम में, रंगीन हो आप की दुनिया पूरी, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

होली के रंगों की तरह रंगीन है जिंदगी, अपने हो साथ तो बड़ी तस्कीन है जिंदगी, रंगों में जिंदगी क्या लाल गुलाबी है, जो देखता है कहते हैं क्या माल गुलाबी हैं, पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में, अभी तक निशानी का वह रुमाल गुलाबी हैं, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Holi status in Hindi 2023

गुलाल का रंग गुब्बारों की मार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार

जब भी आती देखी होली, रात अंधेरी मुझे बोली, सुबह का रंग में दूंगी तुझको, सेबह ने पर आंख ना खोली, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

पिचकारी की आई बाजारों में बौछार, हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार, बच्चों को होता त्योहारों से प्यार, वही तो बनाते त्यौहारों को गुलजार, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मथुरा की खुशबू गोकुल का हार, वृंदावन की सुगंध बरसाने का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार हैप्पी होली

Happy Holi wishes in Hindi 2023

होली के दिन की यह मुलाकात याद रहेगी, रंगों की यह बरसात याद रहेगी, आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा, यह मेरी दुआ रहेगी होली की शुभकामनाएं

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी, कुछ दिनों के बाद होली आ जाएगी, अभी से बधाई ले लो वरना, फिर यह बधाई आम हो जाएगी, हैप्पी होली की शुभकामनाएं शुभ

हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है, फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने आपको सबसे पहले होली का रंग भेजा है होली की शुभकामनाएं

देते हैं आपको हम दिल से यह दुआ, होली के रंग आपके जीवन में भर जाए, आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो, आपके जीवन को कभी ना आए हैप्पी होली

गुजिया की महक आने से पहले, रंगों में नहाने से पहले, होली के नशे में गुम होने से पहले, हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy holi qoute in hindi 2023

गो से भी रंगीन जिंदगी हमारी, रंगीली रहे यह बंदगी हमारी, कभी ना बिगड़े यह प्यार की रंगोली, ए मेरे यार तुझे मुबारक हो होली, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

हंस हंस के खेले श्याम से होली, मौसम रंग गुलाल का, आज करेंगे रंग बिरंगा मुखड़ा सांवरिया सरकार का, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

खाना-पीना रंग उड़ाना, इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना, गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली, हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

खा कर गुजिया पी के भंग, लगाकर थोड़ा थोड़ा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, आओ खेले होली हम एक दूजे संग, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

नटखट सा त्यौहार है होली का यारों, चरित्र को अपने जरा सा संभालो, रंग लगाओ मोहब्बत का उसको, टूटने से तुम गुल गुलाब बचाओ, होली की शुभकामनाएं

Happy Holi sms in Hindi 2023

बात हो जाए तो बात बन जाए, बात चढ जाए तो कोई क्या करें, रंग लग जाए तो छूट भी जाए, रंग चढ जाए तो कोई क्या करें, होली मुबारक हो

सारे शिकवे गिले भूल जाएंगे हम, इस तरह आज होली मनाएंगे हम, प्यार के रंग में बस नहाएंगे, इस तरह आज होली मनाएंगे हम, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल में उठा तूफान भेजा है, आपसे ना मिल पाने का मलाल भेजा है, वक्त मिले तो थोड़ा सा याद करना, आपके दोस्त ने होली का राम-राम भेजा है, हैप्पी होली की शुभकामनाएं

वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा गुलाल, रंग बरसे नीला हरा पीला और लाल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार हैप्पी होली

दिलों के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है, होली का त्योहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है हैप्पी होली

होली पर शायरी 2023

राधा के रंग और कृष्ण की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, यह रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियां भरी होली हैप्पी होली

करके होलिका दहन, हो आप के पापों का समन, रंगों से हो घर चमन, बहे खुशहाली की पवन, होली की शुभकामनाएं भेजें

महक रही है चारों ओर खुशियां, हवा यह हम से आकर बोली हैं, रंग लगाओ गालों पर धीरे से, बुरा ना मानो होली है, हैप्पी होली की शुभकामनाएं

होली तूने भी मनाई होली में ने भी मनाई, फर्क सिर्फ इतना है कि तूने रंगों के साथ मनाई, मैंने अपने ख्वाबों के साथ मनाई, आप को और अपने परिवार को होली की शुभकामनाएं

होली में मेरा बहुत हो गया है अजीब सा व्यवहार, गर तुम खेलो तो फिर से हाल अच्छा हो जाएगा, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी होली शायरी इन हिंदी 2023

होली के इन सतरंगी रंगों की तरह, आपके और आपके सारे परिवार को, हमारी तरफ से इस त्योहार पर रंगों और उमंगों से बड़ी बहुत-बहुत शुभकामनाएं, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

कोरा कोरा कलश मंगा कर उसमें रंग मिलाया, लाल गुलाबी नीला पीला केसर रंग मिलवाया, बच बच के रहना उसकी टेढ़ी-मेढ़ी चाल से, होली खेलेंगे अपने गिरधर गोपाल से, अपने मित्रों को होली की शुभकामनाएं

रंग रंगीला माहौल हो अपनों का साथ हो, स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो, फिर देर किस बात की करते हो यारों, उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारो, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो, कपड़ों पर रंग की छिड़काव से खुश रंग अजब गुल कारी हो, थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

करीब आओ दूरियों को थोड़ा सा कम करो, मुट्ठी भर गुलाल तुम अपने हाथों से मेरे बालों में भरो, मैं भी तुम्हारे गालों को चूम लूं, तुम भी मुझे अपने दुपट्टे में छुपा कर बाहों में भरो, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी होली स्टेटस इन हिंदी 2023

रंगों की ना होती कोई जात, वह तो लाते बस खुशियों की सौगात, हाथ से हाथ मिलाते चलो, होली है होली रंग लगाते चलो होली की हार्दिक शुभकामनाएं

होली पर नहीं चाहिए यह गुलाल ना ही नीला ना ही चाहिए लाल ,बस भगवान से यह मांगते हैं ,कि तुम्हारे साथ आए हो ले हर साल होली की हार्दिक शुभकामनाएं

हवाओं में खुशबू जहां रंगीन हो की वजह गुलाल होगी, भर मुट्ठी हाथों में गुलाल किसी मोड़ पर मुलाकात होगी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

क्यों बे रंग पड़े हो रंग जाओ खुशियों के संग में ,भूलकर सारे बेरंग भर दो एक दूजे के जीवन में हैप्पी होली की शुभकामनाएं

हमेशा मीठी रहे आप की बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली की शुभकामनाएं

होली पर शुभकामनाएं भेजें 2023

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है ,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है ,मुबारक हो आपको होली का त्योहार, हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है ,होली की हार्दिक शुभकामनाएं

ऐसे मनाना होली का त्यौहार ,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का ,तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार होली की शुभकामनाएं

सभी रंगों का रास है, होली मन का उल्लास है, होली जीवन में खुशियां भर देती है ,बस इसलिए खास है होली, होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मक्के की रोटी नींबू का अचार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार ,चांद की चांदनी अपनों का प्यार ,मुबारक हो आपको होली का त्योहार

हे खुदा आज कुछ तो रहम कर दे ,मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे ,लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथों का रंग ,कमी ने पूरे साल नहीं नहाएंगे होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Holi shayari status in Hindi 2023

सोचा किसी अपने को याद करें ,अपने किसी खास को याद करें ,किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का ,दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करें ,होली की हार्दिक शुभकामनाएं

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार ,पानी पर गुलाल और पानी की बौछार ,सुख समृद्धि और सफलता का हार मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार हैप्पी होली

प्यार स्नेह समर्पण दुलार मोहब्बत सद्भावना सद्विचार ,इन सात रंगों की रहे बौछार ,आज का दिन लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार ,होली की हार्दिक शुभकामनाएं

नेचर का हर रंग आप पर बरसे ,हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे, रंग दे आपको सब मिलकर कितना कि ,वह रंग उतरने को तरसे होली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रीत का पीला ,नेह का नीला ,हर्ष का हरा ,लावणी की लाली प्रेम के जल में हमने मिला ली ,उस रंग में खुद को रंग दो इसको रंग दो उसको रंग दो

Read more :-

> गणेश चतुर्थी पर शायरी 2022 

> Royal attitude status in Hindi 2023

• TAG :-

Happy Holi shayari ine Hindi 2023, होली पर शायरी 2023, होली की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में, होली पर संदेश भेजें हिंदी में, हैप्पी होली शायरी स्टेटस विशेज इन हिंदी 2023-2024, happy holi qoute in hindi 2023, हैप्पी होली विशेज इन हिंदी 2023,

• अंतिम शब्द :-

आज इस लेख में हमने आपको बताया है होली पर शायरी 2023 हमें आपको यहां पर विभिन्न प्रकार की शायरियां बताती हैं जिन्हें आप अपने परिवार को या अपने मित्रों को शेयर करके उन्हें बधाइयां दे सकते हैं कमेंट में जरूर बताएं दोस्तो आपको पोस्ट कैसे लिखे ताकि हम आपके लिए यहां पर और पिन नहीं जानकारी लेकर

Rate this post

1 thought on “होली पर शायरी 2023 | Happy Holi shayari in Hindi,होली पर शुभकामनाएं भेजें 2023”

Leave a Comment

Join Telegram