CRPF Full Form in Hindi | सीआरपीएफ की फुल फॉर्म

दोस्तों आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं CRPF full form in Hindi दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें आपको CRPF से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी दोस्तों यह एक अर्ध सैनिक बल होता है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अनुसार काम करता है यह भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र बल पुलिस हैं।

यह अर्धसैनिक बल के अंतर्गत आता है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो चिंता की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी यह एक ऐसा सशस्त्र बल होता है जिसमें भारत देश के सभी राज्यों के कानून और व्यवस्था प्रदान करता है इस में भर्ती होने के लिए भारत सरकार ने CRPF academy भी खोल रखी है।

जहां सबसे बड़ा पुलिस फोर्स माना जाता है तथा इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी भी प्रकार का दंगा भारत और सरकार के खिलाफ हो तो इसके लिए इसकी स्थापना की गई हैं आज आपको इस लेख के माध्यम से CRPF से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी और इसके साथ ही आपको CRPF क्या है और CRPF का full form क्या होता है यह भी देखने को मिलेगा तो आइए दोस्तों CRPF से संबंधित सार को पढ़ते हैं।

CRPF क्या होता है?

यह एक अर्ध सैनिक बल होता है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अनुसार काम करता है यह सबसे बड़ा पुलिस फोर्स होता है और यह भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल होता है यह पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखता है और आतंकवादियों और नक्सलियों को मारने में यह सहायता प्रदान करता है।

और इसकी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका तब होती है जब देश में चुनाव होता है तो यह चुनाव व्यवस्था को सही तरह से लागू करने के लिए उनके सहायता प्रदान करता है और यह देश में किसी भी प्रकार का दंगा भारत सरकार के विरुद्ध हो तो उससे निपटने के लिए इसकी स्थापना की गई है।

CRPF का full form क्या है?

दोस्तों हमने आपको बताया की CRPF क्या है अब हम आपको बताएंगे कि CRPF full form in Hindi दोस्तों फुल फॉर्म जानना बहुत जरूरी है क्योंकि बहुत से ऐसे परीक्षाएं होते हैं जिसमें फुल फॉर्म पूछ ली जाती है तो CRPF फुल फॉर्म निम्न प्रकार है।

CCentral
RReserve
PPolice
FForce

हमने आपको सीआरपीएफ की फुल फॉर्म बता दी है और इसे हिंदी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कहा जाता है तो अब आप बिल्कुल जान गए होंगे कि सीआरपीएफ की फुल फॉर्म क्या है और इसे हिंदी में क्या कहते हैं।

CRPF की स्थापना

हमने आपको बताया की CRPF क्या है और CRPF full form in Hindi अब हम इसकी स्थापना के बारे में जानेंगे दोस्तों CRPF की स्थापना 27 जुलाई 1939 को crown representative police के नाम से हुई थी यह भारत का सबसे बड़ा पुलिस बल होता है तथा यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है इसकी स्थापना के बाद CRPF अधिनियम के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर CRPF कर दिया गया इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके अन्य मुख्यालय अलग-अलग जगहों पर स्थापित हैं।

CRPF join कैसे करें?

हमने आपको बताया कि सीआरपीएफ क्या है और सीआरपीएफ की फुल फॉर्म क्या होती है अब हम आपको बताएंगे कि सीआरपीएफ जॉइन कैसे करें क्योंकि बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो इसमें भर्ती तो होना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं रहता है कि इसके लिए क्या करना पड़ता है तो आइए दोस्तों CRPF join कैसे करें की जानकारी प्राप्त करते हैं।

इस में भर्ती होने के लिए आपको तीन चरण पार करने होते हैं सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी उसके बाद आपको शारीरिक मापदंड होगा तथा उसके बाद आपका मेडिकल किया जाता है। अगर आप भी CRPF के अंदर जाना चाहते हैं अर्थात ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कैसे ज्वाइन हो सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं और इसके लिए आपके अंदर क्या-क्या देखा जाता है सारी जानकारी आपको नीचे मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं

लिखित परीक्षा

  • लिखित परीक्षा पास करने के लिए आपको दो पेपर देने होते हैं और उन दोनों पेपरों को पास करना होता है।
  • Peper -1 – यह पेपर सामान्य ज्ञान और इंटेलिजेंस का होता है और इसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों के ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं और यह पेपर आपका 250 अंक का होता है यह पेपर पास करने के बाद आप दूसरे पेपर को दे सकते हैं।
  • Peper -2 – इस पेपर में सामान्य अध्ययन और निबंध समझ आदि के प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर आपका 200 अंक का होता है इसमें भी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी के क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसको पास करने के बाद आप शारीरिक मापदंड की ओर जाते हैं।

शारीरिक मापदंड

  • जब आप इसकी लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको शारीरिक मापदंड के लिए बुलाया जाता है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना इसमें आपको 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में पार करनी है और महिलाओं को 100 मीटर दौड़ 18 सेकंड में पार करनी होती हैं इसमें लंबी कूद भी की जाती है इसमें लंबी कूद में तीन मौके दिए जाते हैं
  • और उम्मीदवार को इन तीनों मौकों में पास होना जरूरी होता है जब आपकी शारीरिक मापदंड हो जाता है तो आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है इसमें पुरुष की हाइट 165 सेंटीमीटर और महिला की हाइट 155 सेंटीमीटर मांगी जाती है।

मेडिकल चेकिंग

  • जबाब लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड पास हो जाते हैं तो आपका Medical Cheaking किया जाता है इसमें आपके पूरे शरीर की जांच की जाती हैं Medical में आपकी टूट फाठ देखी जाती है|
  • और इनके साथ ही Body का प्रत्येक अंग देखा जाता है जब आप मेडिकल फिट हो जाते हैं तो कुछ दिनों के बाद आपके पास Joing Letter आ जाता हैं।

CRPF के लिए योग्यता

हमने आपको सीआरपीएफ की जॉइनिंग के बारे में बता दिया है अब हम इस की योग्यता के बारे में जानेंगे की CRPF भर्ती देखने के लिए इस की योग्यता क्या होनी चाहिए तो इसकी योग्यता निम्न प्रकार है।

  • इसमें उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष के होनी चाहिए और अधिकतम 25 वर्ष मांगी जाती हैं।
  • अगर आप अनुसूचित जाति से हैं तो आपको इसमें छूट दी जाती हैं।
  • इसमें उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास करनी रहती हैं तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।

CRPF सैलरी कितनी है?

दोस्तों आप CRPF के बारे में तो जानते होंगे हमने आपको CRPF की सारी जानकारी हमारे इस लेख में देनी है तो दोस्तों अगर आप भी CRPF की Job करना चाहते हैं तो इससे पहले आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि आप यहां से कितने पैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों हम आपको CRPF के अंदर मिलने वाली Selary के बारे में जानकारी देते हैं इसमें सैलरी बहुत है इसमें अलग-अलग सर्विस के हिसाब से अलग-अलग सैलरी होती है इसमें न्यूनतम 56000 से 150000 रुपए तक होती हैं।

दोस्तों सीआरपीएफ के अंदर आपको ग्रेड के अनुसार सैलरी दी जाती है आप जिस भी ग्रेड पर काम करते हैं उसे हिसाब से आपको सैलरी मिलती है जैसे कि उदाहरण के लिए मैं आपको अगर आप सीआरपीएफ के अंदर महानिदेशक हैं तो आपकी सैलरी सातवें वेतन के अनुसार 250000 रुपए निश्चित होती है और आप विशेष महानिदेशक है तो आपकी सैलरी 225000 से 2 लाख 30000 के अंदर होती है।

CRPF का कार्य

अगर आप भी CRPF के अंदर के कामों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको नीचे सारे कामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं उनको पढ़कर आप सीआरपीएफ के बारे में तथा उसके काम के बारे में जा सकते हैं हमारे इसलिए को अंत तक पढे क्योंकि CRPF की सारी जानकारी हमने आपको इसमें दे रखी है।

  • इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है कि यदि कोई दंगा भारत सरकार के विरुद्ध होता है तो वहां पर यह काम आता है।
  • यह आतंकवादियों व नक्सलियों को रोकने के लिए यह सबसे बड़ी पुलिस फोर्स हैं।
  • इसका सबसे पहले काम केंद्र शासित प्रदेश या फिर किसी राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने से हैं।
  • VIP लोगों की सुरक्षा के लिए भी CRPF की सहायता ली जाती है।
  • बड़ी-बड़ी जगहों पर एवं एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन आदि जगहों की सुरक्षा के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है।
  • जहां कई पर वोटिंग होती है वहां कोई दंगा ना हो जाए इसलिए सुरक्षा के लिए यह वहां पर तैनात रहते हैं।
  • बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों में दंगे ना हो जाए इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए यहां तैनात रहते हैं।

Read More –

प्रश्न :-सीआरपीएफ क्या होता है?

उत्तर:-यह एक अर्ध सैनिक बल होता है जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और यह सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल होता है।

प्रश्न :-सीआरपीएफ में हाइट कितना चाहती हैं?

उत्तर:-सीआरपीएफ में पुरुष वर्ग के लिए 165 सेंटीमीटर तथा महिला वर्ग के लिए 155 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए।

प्रश्न :-सीआरपीएफ जॉइन कैसे करें?

उत्तर:-यदि आप सीआरपीएफ ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको तीन चरण पार करने होते हैं सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी उसके पास शारीरिक मापदंड तथा अंत में आपको मेडिकल चेकिंग पास करना होगा।

प्रश्न :-सी आर पी एफ का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:-सीआरपीएफ का पूरा नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल होता है तथा इसे अंग्रेजी में Central reserve police force कहा जाता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया है CRPF full form in Hindi | सीआरपीएफ क्या है | CRPF से संबंधित जानकारी क्या है इन हिंदी हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी है अगर हमारा यह लेख आपको पसंद आए तो Comment में जरूर बताएं और Post को आगे जरुर Share करें धन्यवाद

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Join Telegram