BSF full form in Hindi | BSF क्या होती हैं, BSF Join कैसे करे पूरी जानकारी 2022

BSF full form in Hindi , BSF Join कैसे करे पूरी जानकारी, BSF Full Form क्या होता है,BSF join कैसे करते है,What is the full form Of BSF?,BSF Full Form And Meaning In Hindi Language,BSF योग्यता व BSF कैसे ज्वाइन करें।,BSF से जुड़ी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं BSF full form in Hindi, आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह बड़े होकर देश की रक्षा करें और अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दें लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण वह बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं और देश सेवा करने से वंचित रह जाते हैं

अगर आप भी देश सेवा करना चाहते हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है इस लेकर के माध्यम से आज आपको बताया जाएगा कि BSF full form in Hindi, BSF क्या होती है, इसे ज्वाइन कैसे करें और इसके कार्य क्या होते हैं वर्तमान समय में आपने देखा होगा कि बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं

जिसके कारण बेरोजगार काफी परेशान हो रहे हैं बीएसएफ एक सर्वोच्च नौकरी है जो देश के प्रति अपने कर्तव्य दायित्व को जिम्मेदारी पूर्ण पता करने के लिए सबसे बेहतरीन नौकरी मानी जाती है अगर आप बीएसएफ में शामिल होना चाहते हैं

और इसकी नौकरी को पाना चाहते हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं इसकी पूरी जानकारी आज आपको इस लेख के माध्यम से दी जाएगी तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस आर्टिकल पर आगे बढ़ते हैं और BSF क्या है और इसके कार्य क्या होते हैं को जानने की कोशिश करते हैं

• BSF क्या है (BSF kya hai)

यह देश का सर्वोच्च पद होता है तथा यह एक अर्ध सैनिक बल होता है बीएसएफ गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है जो भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर रहकर हमारी सुरक्षा करता है बीएसएफ में हर साल कहीं पदों में अलग-अलग भर्तियां निकलती है

और इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसका मूल उद्देश्य भारत की सीमा में रहकर उसकी रक्षा करना है यह बल दिन-रात सीमाओं में रहकर आतंकवादियों से हमारी रक्षा करता है यह बल बहुत ही कम ऐसी स्थिति आती है जब यह आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है हम आराम से सो सकें इसके खातिर यह सीमा पर आकर हमारी रक्षा करते हैं

• BSF full form in Hindi

हमने आपको इस लेख में बताया कि बीएसएफ क्या होती है अब हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि BSF की फुल फॉर्म क्या होती है हम आपको यहां पर बेहतरीन तरीके से इसकी फुल फॉर्म को समझाएंगे इसकी फुल फॉर्म हिंदी में और अंग्रेजी में दोनों में आपको अच्छी तरह से हम आपको यहां पर समझा देंगे

Bborder
Ssecurity
Fforce

जिसे हिंदी में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स कहा जाता है और इसका अर्थ सीमा सुरक्षा बल होता है तो बिल्कुल अब आप इसके बारे में समझ गए होंगे

• BSF के प्रमुख कार्य

• इसका प्रमुख कार्य सामाजिक पर नियंत्रण करना होता है
• वह आतंकवादियों से हमारी रक्षा करते हैं
• यह सीमा से यात्रा के पास रहने वाले लोगों की रक्षा करता है
• यह ट्रांस बॉर्डर अपराध और तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में सहायता करता है
• यह सेना द्वारा निर्दिष्ट क्षेत्रों में घुसपैठ विरोधी गतिविधियों को करने के लिए रक्षा करती हैं
• यह सीमा पर रह कर खुफिया जानकारी इकट्ठा करता है
• यह जिस क्षेत्र में रह कर सेवा करती है वहां की कानून तथा व्यवस्था बनाए रखती हैं
• यह सीमा पर रहकर सीमा पार से आने वाली अनाधिकृत प्रवेश को रोकती है

• BSF का इतिहास (history of BSF)

हमने आपको इस लेख में बताया कि बीएसएफ क्या होती हैं और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है इसके कार्य क्या होते हैं अब हम इसके इतिहास के बारे में जानते हैं बीएसएफ सन 1965 तक राज्य सशस्त्र पुलिस बटालियन की सीमाओं की रक्षा करती थी इसकी स्थापना 1 दिसंबर 1965 को की गई थी जब इसकी शुरुआत हुई थी

तब इसमें 25 बटालियन टी फिर धीरे धीरे इसकी बटालियन बढ़ती गई और वर्तमान समय में इसमें 186 बटालियन है इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात रहना था इसकी स्थापना सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीमाओं से संबंधित मुद्दों को संभालने के लिए की गई थी इसके पहले प्रमुख श्री के एफ रुस्तम जी थे इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है

• BSF के लिए योग्यता क्या है

अगर आप बीएसएफ में भर्ती होने का सपना देखते हैं तो उस में भर्ती होने के लिए कुछ योग्यता मांगी जाती हैं जो निम्न प्रकार हैं

• बीएसएफ में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको 10 वीं पास होना बहुत जरूरी है
• बीएसएफ का पद प्राप्त करने के लिए किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए
• इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष मांगी जाती हैं
• आरक्षित वर्गों में अनुसूचित जाति को 3 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्गों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है
• इसके साथ ही इससे संबंधित जो डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं वह आपके पास होने जरूरी है

• BSF की चयन प्रक्रिया क्या है

इस लेख में हमने आपको बताया कि बीएसएफ जॉइन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अब हम इस की चयन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे दोस्तों आपको बता दें कि बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए आपको तीन चरण पास करने जरूरी है

– लिखित परीक्षा :-

अगर आप बीएसएफ में शामिल होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी लिखित परीक्षा पास करनी रहती हैं लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं जो इंडिया लेवल के होते हैं इसको पास करने के बाद ही आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाता है

– शारीरिक व मेडिकल टेस्ट :-

जब आप बीएसएफ की लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपका मेडिकल या शारीरिक टेस्ट लिया जाता है मेडिकल टेस्ट में आपके आंखों की रोशनी चेक की जाती है उसके बाद आपकी बोलने की शुद्धता व तीव्रता का टेस्ट लिया जाता है

और इसके साथ ही आपके पूरे शरीर की जांच की जाती है और यह देखा जाता है कि आपने कोई जानलेवा बीमारी तो नहीं है और फिजिकल टेस्ट में आपको 100 मीटर की दौड़ करनी होती है और ऊंची कूद का टेस्ट भी इसमें लिया जाता है

– साक्षात्कार :-

जब आप भी ऐसे में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा और इसकी शारीरिक और मेडिकल टेस्ट को पास कर लेते हैं उसके बाद आप को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसमें आप से तरह-तरह के सवाल जवाब किए जाते हैं जब आप इसको पास कर लेते हैं तो आप बीएसएफ के जवान बन जाते हैं

• BSF का वेतन

हमने आपको इसकी चयन प्रक्रिया बता दी है इन सबके साथ ही आप इस के वेतन के बारे में भी जान लेते हैं तो दोस्तों जब आप बीएसएफ में शामिल हो जाते हैं तो शुरुआती दिनों में आप का वेतन ₹20000 से शुरू होता है धीरे धीरे जब आप इसमें आगे बढ़ते जाते हैं तो आप का वेतन भी बढ़ता जाता है अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाता है

क्या आपने यह पोस्टे पढ़ी :-

CRPF full form in Hindi

NDRF full form in Hindi

ITBP full form in Hindi

SSC full form in Hindi

SSB full form in Hindi

Neet full form in Hindi

UPSC full form in Hindi

NCC full form in Hindi

Police full form in Hindi

Army full form in Hindi

Internet se Paisa kaise kamaen

• FAQ :-

प्रश्न :- BSF क्या होती हैं?

उत्तर :-यह एक अर्ध सैनिक बल होता है जो सीमा पर रहकर हमारी रक्षा करता है जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है

प्रश्न :-BSF की फुल फॉर्म क्या होती है?

उत्तर :-इसकी फुल फॉर्म border security Force होती है जिसे हिंदी में सीमा सुरक्षा बल कहा जाता है

प्रश्न :-बीएसएफ की स्थापना कब हुई थी?

पुत्तर :-बीएसएफ की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी

प्रश्न :-बीएसएफ के कार्य क्या है?

उत्तर :-इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह सीमाऔ पर रहकर हमारी रक्षा करती है और आंतरिक गतिविधियों पर नजर रखती हैं

• अंतिम शब्द :-

आज इस लेख में हमने आपको बताया है BSF full form in Hindi, BSF क्या होती हैं और उसके कार्य क्या है तो हमने इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर दे दी हैंअगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें और दोस्तों आपको यहां पर इसी प्रकार की अन्य फुल फॉर्म भी देखने को मिलेगी

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram