आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं BCA full form in Hindi, BCF full form, what is BCA in Hindi इन सब की जानकारी आज आपको इस लेख के माध्यम से दी जाएगी दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें आपको BCA से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी
यदि आप इंटरनेट पर इसके बारे में खोज रहे हैं और यदि आप हमारी इस ब्लॉग पर आ गए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी देखने को मिलेगी हम आपको बता दें कि यह एक ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स होता है जो 3 साल की अवधि में पूरा होता है तो चलिए दोस्तों आगे की जानकारी अब हम इस लेख के माध्यम से नीचे जानेंगे
BCA क्या होता है?
सबसे पहले हम जानेंगे कि BCA course क्या होता है हम आपको बता दें कि यह एक स्नातक डिग्री कोर्स होता है जिस प्रकार BA BSC B.Com होते हैं ठीक उसी प्रकार यह भी एक ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स माना जाता है जैसे ही आप 12वीं कक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है
जब आप इस कोर्स को करते हैं तो इसमें आपको अन्य डिग्रियों से अधिक फीस देनी होती है जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है उसके बाद आप कहीं पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप IT सेक्टर में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
BCA full form in Hindi – बीसीए फुल फॉर्म इन हिंदी
हमने आपको बताया कि बीसीए क्या होता है तो यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित होता है जिसमें कंप्यूटर से संबंधित जानकारी दी जाती है यह एक प्रकार की स्नातक डिग्री का कोर्स होता है जो 12वीं पास करने के बाद आसानी से किया जा सकता है बीसीए की फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application होती है जिस का हिंदी में अर्थ कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक होता है
B | Bachelor of |
C | Computer |
A | Application |
हमने आपको बीसीए की फुल फॉर्म बता दी हैं जो बिल्कुल आप जान ही गए होंगे अब हम बात करेंगे कि इस कोर्स को आप कैसे कर सकते हैं
BCA course कैसे कर सकते हैं?
अगर आप बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं पास तो होना ही होगा यह एक ऐसा कोर्स होता है जो कंप्यूटर के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करवाता है बहुत से छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं लेखन उनको इस कोर्स को करने की जानकारी प्राप्त नहीं होती है दोस्तों अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप कंप्यूटर क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं
आप इस कोर्स को दो प्रकार से कर सकते हैं सबसे पहले यदि आपके पास पैसे कम है तो आप इस कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते हैं और दूसरा आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से भी आसानी से कर सकते हैं इन दोनों के अलावा भी आपको बहुत सारे ऐसे कॉलेज मिल जाएंगे जहां पर आप को इस कोर्स से संबंधित डिग्री दी जाती हैं अगर आपके 12वीं में अच्छे नंबर हैं तो आपका सीधा एडमिशन भी हो सकता है
लेकिन बहुत सारे ऐसे कॉलेज होते हैं जिनमें एडमिशन लेने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना बहुत जरूरी होता है उसके बाद ही कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है अगर आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उसके लिए तो आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना बहुत ही जरूरी है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो इसमें बहुत सारे पैसे आपसे लिए जाते हैं
वर्तमान समय में भारत में बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज मौजूद हैं जिनमें एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही एडमिशन किया जाता है और बहुत सारे ऐसे कॉलेज मौजूद हैं जिनमें 12वीं के अंकों के आधार पर ही एडमिशन कर दिया जाता है अगर आप किसी भी कॉलेज में बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसी कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी को प्राप्त अवश्य कर लेना चाहिए उसके बाद ही आप वहां एडमिशन ले
BCA के लिए योग्यता क्या है
हमने आपको बताया कि अगर आप बीसीए कोर्स करना चाहते हैं तो आप इसे किस प्रकार से कर सकते हैं और इसकी फुल फॉर्म क्या होती हैं इस कोर्स को आप दो प्रकार से आसानी से कर सकते हैं या तो आप ऐसा कॉलेज प्राप्त करें जहां पर डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता हो या फिर दूसरा ऐसा कॉलेज प्राप्त करें जहां पर एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद फीस कम ली जाती हो अगर आप बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न योग्यता का होना बहुत ही जरूरी है
• अगर आप बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12 वीं पास होना बहुत जरूरी है
• यदि आप 12वीं पास करते हैं तो आपके 12वीं में अंक कम से कम 45% तो होने ही चाहिए
• कहीं कॉलेज ऐसे होते हैं जिनमें यदि आप 12वीं पास किसी भी सब्जेक्ट से हैं तो भी आपका एडमिशन ले लिया जाता है
• लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिनमें मैथ साइंस और कंप्यूटर साइंस का सब्जेक्ट 12वीं पास में मांगा जाता है
• अगर आप बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए
• इस कोर्स को वही विद्यार्थी कर सकता है जो भारत का नागरिक होता है
BCA course में क्या सीख सकते हैं?
हमने आपको बताया कि बीसीए का कोर्स करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए लेकिन अब हम बात करेंगे कि इस कोर्स में आपको क्या जानकारी दी जाएगी आखिरकार हमें यह भी तो पता होना चाहिए कि हम इस कोर्स को क्यों करें इस कोर्स से हमें क्या फायदा होगा यह एक कंप्यूटर डिग्री कोर्स होता है
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित एवं कंप्यूटर से संबंधित जितने भी जानकारी है वह प्राप्त करवाई जाती हैं इस कोर्स को करने से यह फायदा है कि विद्यार्थी अपना खुद का बिजनेस भी आसानी से खोल सकता है
यदि आपके पास इस कोर्स की डिग्री है तो आप किसी भी कंपनी में आसानी से नौकरी कर सकते हैं यदि आपको इस कोर्स की पूरी जानकारी है तो आप वेबसाइट डेवलप और सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं
इस कोर्स में आपको बहुत सारी जानकारी भी देखने को मिलेगी जो कि निम्न प्रकार है कंप्यूटर बेसिक जानकारी कंप्यूटर लैंग्वेज की जानकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर नेटवर्क से संबंधित, वेबसाइट डिजाइनर से संबंधित, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग जावा, वेब सिक्योरिटी, सी प्लस प्लस इन सब की जानकारी आपको इस कोर्स के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी
BCA course कितने साल का होता है
यह एक ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स होता है जो आपको 3 साल में पूरा करना होता है हम आपको बता दें कि दोस्तों इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं हर वर्ष आपको 2 semester को पास करना बहुत ही जरूरी होता है एक आपके रेगुलर मोड होता है और दूसरा आपके प्राइवेट मोड़ होता है अगर आप प्राइवेट मोड से बीसीए का कोर्स करते हैं तो आपको रोजाना कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है और यदि आप रेगुलर मोड से इस कॉलेज को करते हैं तो आपको रेगुलर कॉलेज जाने की आवश्यकता होती है
BCA में सब्जेक्ट कौन से हैं
यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जोकि निम्न प्रकार हैं
Mathematics, software engineering, Java, HTML, programming, networking, English parking course, database management system, operating system development, C++
आदि ऐसे कोर्स होते हैं जो आपको इसमें क्लियर करने होते हैं
BCA में क्या करवाया जाता है
हमने आपको बताया कि बीसीए कोर्स करने में क्या क्या सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है अब हम बात करने वाले हैं कि जब आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको इसमें क्या-क्या पढ़ाया जाता है
• computer graphics
• animation
• system vishleshan
• computer fundamentals
• C programming
• financial
• Python programming
• design
• system analysis
• HTML
• internet technology
इन सब की जानकारी जब आप इस कोर्स को करते हैं तो इसमें दी जाती हैं अब हम इस लेख में आगे बढ़ते हैं और इसकी कुछ अन्य जानकारी को भी हम प्राप्त करते हैं
BCA के बाद जाॅब क्षेत्र कौन सा होगा
यदि आप बीसीए कोर्स कर लेते हैं तो आपको बहुत सारे ऐसे क्षेत्र होते हैं जिनमें नौकरी मिल जाती हैं अगर आप बीसीए कोर्स कर लेते हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बहुत सारे क्षेत्र ऐसे होते हैं जिनमें नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जोकि निम्न प्रकार हैं
• UPSC
• MSC
• BPSC
• CHSL
• IBPS PO
• Teacher
• Bank
इन सब क्षेत्रों में आप सरकारी नौकरी पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
BCA course का सिलेबस क्या है
बीसीए में आपको कंप्यूटर से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाती है इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छी जॉब पा सकते हैं और अच्छे पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं यह कोर्स आपको 3 साल में पूरा करना होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स को करने के लिए निम्न सेलेबस की आवश्यकता होती हैं
Semester 1 | semester 2 |
Creative English | visual programming lab |
Foundational mathematics | operating system |
Hardware lab | data structures |
C programming lap | data structures lab |
PC software lab | case Tools Lab |
Digital computer fundamentals | communicative English |
Semester 3 | Semester 4 |
Software engineering | professional English |
Database management system | Java programming lab |
Financial accounting | DBMS project lab |
Interpersonal communication | computer network |
Domain lab | financial management |
Introductory Algebra | programming in Java |
Semester 5 | Semester 6 |
OOAD using uml | design and analysis of algorithm |
Graphics and animatio | Computer architecture |
User interface design | multimedia application |
Business intelligence advanced | database management system |
Python programming | Cloud computing |
Unix programmin | client server computing |
BCA करने के क्या फायदे हैं
वर्तमान समय में बहुत सारी ऐसी कंपनी है जिनको ऐसे विद्यार्थी की जरूरत होती है जो कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी जानता हो ताकि वह व्यक्ति उनके लिए काम करके काम को ज्यादा प्रोग्रेस करवा सके इसलिए वर्तमान समय में जो व्यक्ति 12वीं पास करता है तो वह व्यक्ति बीसीए कोर्स जरूर करता है ताकि आगे चलकर वह किसी कंपनी में काम कर सके और अच्छा पैसा कमा सके बीसीए कोर्स करने के निम्न फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं
• यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपको इसमें कंप्यूटर से संबंधित पूरी बेसिक जानकारी मिल जाती हैं |
• जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आईटी सेक्टर में आप आराम से नौकरी पा सकते हैं |
• अगर आप भविष्य में अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बीसीए कोर्स जरूर कर देना चाहिए |
• कोई विद्यार्थी इस कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए बहुत सारी विकल्प मौजूद होते हैं |
• इस कोर्स के बाद आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की भी अभी अच्छी जानकारी हो जाती हैं |
• आप भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस कोर्स के बाद अच्छी नौकरी कर सकते हैं |
• इस कोर्स को करने के बाद आप वेबसाइट डेवलप करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |
• इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं जिसके बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
• इस कोर्स के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर में बेहतरीन नौकरी पा सकते हैं और प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी खासी नौकरी पा सकते हैं |
BCA से संबंधित अन्य फुल फॉर्म
हमने आपको बताया कि बीसीए की फुल फॉर्म क्या होती हैं अब हम बीसीए से संबंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी जान लेते हैं जो आपके लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकती हैं
• Burst Cutting Area
• business council off Australia
• Bank Central Asia
• Boston center for the arts
• building code of Australia
• British car auctions
• black coaches association
• broadcast agent
• bank credit analyst
• breast cancer action
FAQ :-
BCA क्या होती हैं ?
यह एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है जो 12वीं पास करने के बाद की जाती हैं इसमें कंप्यूटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।
BCA की फुल फॉर्म क्या होती है ?
बीसीए की फुल फॉर्म bachelor off computer application होती हैं जिस का हिंदी में अर्थ कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक होता है।
BCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
अगर आप बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसमें 12वीं पास होना बहुत जरूरी है और आप की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए।
BCA कोर्स करने के फायदे क्या है ?
यदि आप बीसीए कोर्स कर लेते हैं तो आप किसी भी सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं और आप भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में जाकर भी नौकरी कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया है BCA full form, BCA full form in Hindi, what is BCA in Hindi इन सब की जानकारी आज हमने इस लेख के माध्यम से आपको दे दी हैं अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आपको कई और इंटरनेट पर इसके बारे में खोजने की जरूरत नहीं है
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी पोस्ट को एक बार सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें
3 thoughts on “BCA full form in Hindi | BCA ka full form in hindi | BCA full information in hindi”