आर्मी फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है,आर्मी में जाने के लिए क्या करना पड़ता है,आर्मी की तैयारी कैसे की जाती है, आर्मी की पूरी जानकारी,army का full form होता है,army का full form in hindi,आर्मी को हिंदी में क्या कहते हैं
इस लेख में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Army full form in Hindi दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें आपको Army के बारे में संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी इस लेख में आपको army ka full form के साथ-साथ फौजी कैसे बनते हैं की जानकारी भी देखने को मिलेगी
दोस्तों आपने फौजी नाम सुना ही होगा आर्मी पूरे देश के लिए बहुत ही आवश्यक हैं और आर्मी का पूरे देश में बहुत ही मान सम्मान होता है किसी भी देश की आर्मी उसके लिए बहुत ही जरूरी होती हैं क्योंकि आर्मी ही देश की रक्षा करती हैं बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो फौजी तो बनना चाहते हैं ।
लेकिन उनको army ka full form का ही पता नहीं रहता है तो आज इस लेख में आप य ही जानेंगे Army ऐसा शब्द होता है जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में गर्व सा छा जाता है और आर्मी के नाम से ही बेजान में भी जान आ जाती हैं तो आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि आखिरकार Army का मतलब क्या होता है और फौजी कैसे बनते हैं।
• Army क्या है
आर्मी एक सेना होती हैं जो देश की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है आर्मी एक फौजियों की सेना होती हैं जो दुश्मनों की हर हरकत पर नजर रखती हैं तथा बॉर्डर पर रह कर हमारे देश की रक्षा करती हैं आर्मी एक ऐसी सेना होती है जो हर हरकत पर नजर रखती हैं और पूरे देश की रक्षा करती है ।
आर्मी शब्द सुनते ही दुश्मनों के पसीने छूटने लगते हैं क्योंकि आर्मी नाम से ही बेजान में भी जान आ जाती हैं आर्मी का सभी देशों में बहुत मान सम्मान होता है क्योंकि यह देश की रक्षा करने में हमेशा तत्पर रहते हैं।
• Army ka full form
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो आर्मी की तैयारी तो करते हैं लेकिन उनको आर्मी की फुल फॉर्म का पता नहीं रहता है तो ऐसे में आप इस आर्टिकल के माध्यम से army ka full form जानेंगे।
A :- Alert
R :-Regular
M :-Mobility
Y :-Young
तो बिल्कुल अब आप जान गए होंगे कि Army क्या है और army ka full form क्या है बिल्कुल हमने आपको यहां पर बता दिया है क्योंकि अगर आप आर्मी की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले उसका पूरा नाम जानना बहुत जरूरी है आर्मी का हिंदी में नाम अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग होता है जिसका अर्थ होता है जो हमेशा देश की सेवा करने युवाओं की सेना
• फौजी कैसे बने (Fauji Kaise bane)
वर्तमान समय में पूरे भारत देश में लाखों लोग ऐसे होते हैं जो फौजी बनने का सपना देखते हैं और फौजी बनने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन इनमें से बहुत से ऐसे होते हैं जो फौजी तो बनना चाहते हैं लेकिन उनको फौजी कैसे बने की जानकारी नहीं रहती है ।
जिसके कारण उनका फौजी बनने का सपना टूट जाता है तो इस आर्टिकल में आपको फौजी बनने के लिए क्या क्या चाहिए की पूरी जानकारी मिलेगी क्योंकि फौजी बनने के लिए qualification के साथ-साथ शारीरिक मापदंड दौड़ मेडिकल आदि का पास होना बहुत जरूरी है तभी जाकर फौजी बना जा सकता है।
• Army के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर कोई व्यक्ति फौजी बनने का सपना देखता है तो उसके लिए कम से कम उसे 10 वीं पास होना जरूरी है और प्रत्येक विषय में 33% पास होना जरूरी है तभी जाकर वह आर्मी के लिए आवेदन कर सकता है दसवीं पास करने के बाद भी वह सिर्फ दो ही सर्विस में जा सकता है।
1. Soldier GD
2. Soldier tradesman
इनके अलावा वह और सर्विस में नहीं जा सकता यानी अगर वह कर्नल या फिर कोई ऑफिसर रैंक प्राप्त करना चाहता है तो फिर उसे और भी डिग्री प्राप्त करनी होती हैं यानी अगर वह दसवीं पास है तो वह इन दोनों पदों में जाता है और इसमें ही उन्हें सिपाही की रैंक दी जाती हैं यह फौजी कैसे बने का पहला चरण है।
• Army के लिए आयु सीमा
तो अब आप जान गए होंगे कि फौजी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए अब फौजी बनने के लिए कम से कम कितनी आयु का होना आवश्यक है यह भी जानते हैं।
• फौजी बनने के लिए दसवीं पास होना बहुत जरूरी है।
• फौजी बनने के लिए उसकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए
• फौजी बनने के लिए अधिकतम सैनिक पद के लिए 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए
• इन सबके अलावा फौजी बनने के लिए दो अन्य पद भी होते हैं जिनकी आयु अधिकतम 23 वर्ष की होनी चाहिए
अगर आप 10वी पास हैं और आप के प्रत्येक विषय में 33% अंक हैं और आपकी उम्र हमने जो बताए हैं वह है तो आप फौजी के लिए आवेदन कर सकते हैं और फौजी बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
• Army के लिए शारीरिक मापदंड
हमने आपको बताया की फौजी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता और उसकी आयु सीमा क्या होनी चाहिए तो हमने आपको इसकी जानकारी दे दी है अब फौजी बनने के लिए उसे शारीरिक मापदंड से भी गुजरना पड़ता है अगर वह फिट है तो आगे की चयन प्रक्रिया में जाता है अन्यथा वह वहीं से बाहर हो जाता है तो जानते हैं फिटनेस टेस्ट में क्या क्या परखा जाता है।
• फौजी बनने के लिए उसकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए
• फौजी बनने के लिए दो अन्य पद भी होते हैं जिनके लिए अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए
• फौजी बनने के लिए उस की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए और उसके प्रत्येक विषय में 33% अंक का होना अति आवश्यक है।
• फौजी बनने के लिए उसका वजन कम से कम 50 किलोग्राम का होना चाहिए
• फौजी बनने के लिए उसका normal chest 76cm का होना चाहिए और वहां पर 5 सेंटीमीटर फुलाउ भी मांगते हैं।
• फौजी बनने के लिए नॉरमल हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए अलग-अलग सर्विस में अलग-अलग हाइट मांगी जाती है।
• फौजी बनने के लिए 9 फीट लंबी चलांग लगानी होती है।
• फौजी बनने के लिए नॉर्मल 6 बीम लगानी होती हैं और अधिकतम 10 बीम लगानी होती हैं।
• अगर आप 6 बीम लगाते हैं तो आपको 15 अंक दिए जाते हैं और अगर आप 10 बीम लगाते हैं तो आपको 40 अंक दिए जाते हैं।
• फौजी बनने के लिए 1600 मीटर दौड़ लगानी होती है।
• फौजी बनने के लिए यह दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में लगाने होती है और अधिकतम 5 मिनट 45 सेकंड दिए जाते हैं।
• पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को शारीरिक मापदंड में छूट दी जाती हैं।
• फौजी बनने के लिए थोड़ा बहुत जिग जोग मैं भी चलना होता है।
• Army की मेरिट लिस्ट
जब आप फिजिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप का मेडिकल टेस्ट लिया जाता है और जब आप मेडिकल टेस्ट में भी पास हो जाते हैं तो आप की लिखित परीक्षा ली जाती हैं जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपकी एक मेरिट लिस्ट निकलती हैं जिसमें आपके फिजिकल टेस्ट में जो अंक आपने प्राप्त किए हैं उसके नंबर भी उस लिखित परीक्षा मैं जोड़ लिए जाते हैं।
• Army की चयन प्रक्रिया क्या है
अगर आप एक फौजी बनना चाहते हैं और फौजी बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ लगानी होती हैं उसके बाद आपको 10 बीम लगानी होती है उसके बाद आपका चेस्ट चेक किया जाता है और आपकी हाइट नापी जाती हैं ।
उसके बाद आपको 9 फीट की छलांग लगानी होती हैं उसके बाद आप का मेडिकल टेस्ट होता है मेडिकल टेस्ट होने के बाद आपका लिखित पेपर लिया जाता है उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं तो यह आर्मी की चयन प्रक्रिया होती हैं।
• Army की तैयारी कैसे करें
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो आर्मी की तैयारी तो करना चाहते हैं लेकिन वह आर्मी की तैयारी कर नहीं पाते हैं क्योंकि वह 1600 मीटर को लेकर चिंतित लेते हैं तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है Army क्या है और army ka full form क्या है और हमने आपको यहां पर बताएं की आर्मी के लिए शारीरिक मापदंड क्या है और उसके लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी हमने आपको यहां पर देती हैं अब बात आते हैं की Army की तैयारी कैसे करें तो आइए जानते हैं।
• आर्मी की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ लगानी होती है।
• अगर आप आर्मी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको शुरुआत में रोजाना 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी
• जब आप 1600 मीटर के तैयारी करते हैं तो उसमें समय का बहुत महत्व होता है इसलिए आप जब भी तैयारी करें तो समय के साथ जरूर करें
• अगर आप 1600 मीटर की तैयारी करते हैं तो आपको इसके साथ ही लिखित परीक्षा कैसे ध्यान रखना होता है क्योंकि अगर आप दौड़ पास कर लेते हैं और फिर पेपर में रह जाते हैं तो फिर आपका सपना टूट जाता है।
• लिखित परीक्षा की बात करें तो उसमें आपसे गणित, विज्ञान, रिजनिंग और सामान्य ज्ञान पूछा जाता है।
• Army भर्ती में क्या क्या साथ ले जाएं
अगर आप इंडियन आर्मी की भर्ती देखने जाते हैं तो आपको उसमें कुछ डाक्यूमेंट्स ले जाना अति आवश्यक है उनके जरिए आप इंडियन आर्मी की भर्ती देख सकते हैं और जब आप इंडियन आर्मी की भर्ती को पास कर लेते हैं तो वहां पर आप के डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं
आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
• चरित्र प्रमाण पत्र
• जाति और मूल प्रमाण पत्र
• अगर आप विवाहित हैं तो विवाह प्रमाण पत्र
• पुलिस से संबंधित प्रमाण पत्र
• एडमिट कार्ड
अगर यह सब आपके पास डाक्यूमेंट्स है तो आप इंडियन आर्मी की भर्ती देखने जा सकते हैं
• Army के लिए वेतन
जब आप एक फौजी बन जाते हैं तो उसमें आपको वेतन में जो फौजी बनने के बाद आपको उसमें वेतन कम से कम ₹30000 का दिया जाता है और अधिकतम उसमें वेतन ₹70000 दिया जाता है इसमें अलग-अलग सर्विस में अलग-अलग वेतन दिया जाता है और इनके बाद भी इनको सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं दी जाती हैं और इनको कुछ कार्य में छूट भी दी जाती है।
• Army के लिए आवेदन कैसे करें
आर्टिकल के माध्यम से आप जान ही गए होंगे कि फौजी कैसे बने क्योंकि हमने इसकी पूरी जानकारी यहां पर देती हैं अब बात आती हैं आर्मी के लिए आवेदन कैसे करें तो आइए आप आर्मी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को जानते हैं।
• इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
• इसके बाद आपको वहां पर अपनी डिटेल भरनी होगी
• और जब आप उसमें अपनी पूरी जानकारी पर देते हैं तो आपको उसको सबमिट कर देना है
• जब आप आर्मी का फॉर्म भरते हैं तो आपके उसमें कोई पैसे चार्ज नहीं लिए जाते हैं आर्मी का फॉर्म बिल्कुल फ्री भरा जाता है
• आर्मी में फॉर्म भरने के लिए आपके पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट तथा आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है
• FAQ :-
प्रश्न :-आर्मी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर:-आर्मी का पूरा नाम अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग होता है
प्रश्न :- फौजी कैसे बनते हैं?
उत्तर:-फौजी बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होती हैं उसके बाद फिजिकल टेस्ट फिर मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होती है
प्रश्न :-फौजी बनने की चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर:-फौजी बनने की चयन प्रक्रिया सबसे पहले आपको उसके लिए आवेदन करना पड़ेगा उसके बाद आपको इंडियन आर्मी की भर्ती में जाना पड़ेगा वहां पर आपको फिजिकल टेस्ट पास करना पड़ेगा उसके बाद आप का मेडिकल टेस्ट होगा और मेडिकल टेस्ट होने के बाद आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी उसके बाद आप की मेरिट लिस्ट निकलेगी इस प्रकार फौजी बनने की चयन प्रक्रिया होती है
प्रश्न:-फौजी बनने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर:-फौजी बनने के लिए आयु न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
प्रश्न :-आर्मी की तैयारी कैसे करें?
उत्तर:-अगर आप आर्मी की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको रोज 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और 1600 मीटर का टाइमिंग देखना होगा
• अंतिम शब्द :-
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि Army का full form क्या है? | Army ka full form क्या होती है? | Army full form in Hindi तो हमने इसकी पूरी जानकारी दे दी है
और साथ में यह भी बताया कि फौजी कैसे बने हमने आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से इंडियन आर्मी का पूरा सार बता दिया है अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें