हमारे इस लेख में हम आज बात करेंगे Google Adsense के बारे में आज के समय में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो कि Google Adsense के बारे में नहीं जानता हो या फिर इसके बारे में नहीं सुना हो लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो Google Adsense के बारे में नहीं जानते हैं हम यहां पर आपको googl Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है और इसे पैसे कैसे कमाए यह सभी प्रकार की जानकारी देंगे तो चलिए हमारी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
जब हम किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम शुरू करते हैं जैसे कि Bloging या फिर कोई भी व्यक्ति youtube पर काम करता है इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आराम से पैसे कमा सकते हैं दोस्तों मैं आपको बता देता हूं कि इंटरनेट से पैसा कमाना कोई बड़ा काम नहीं है मतलब हर कोई इंटरनेट से आसानी से पैसा कमा सकता है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है।
और जब भी व्यक्ति इंटरनेट पर bloging या YouTube पर काम करता है तो उसका motive होता है पैसा कमाना और हमें आपको बधाई दिया है कि इंटरनेट से पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है इंटरनेट से वर्तमान समय में हर कोई पैसा कमा सकता है लेकिन उसके लिए एक मेहनती होना जरूरी लेकिन इतना भी सरल नहीं है कि जितना आप सोच रहे है।
ऐसा नहीं है कि आपने अपना एक YouTube पर channel बना या फिर आपने एक अपनी blog या website बना ली तो ऐसा तो नहीं है कि बनाते ही आपकी income शुरू हो जाएगी पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा मेहनत किए बिना कभी किसी को कुछ नहीं मिलता है अगर आपको पैसे कमाने ही तो आपको अपने काम के प्रति serious होना पड़ेगा जब भी ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं और अपने जीवन को अच्छे से चला सकते हैं।
जब आप एक Blog बना लेते हैं तुझ से पैसे नहीं आते आपको अपने blog को पैसे कमाने के लायक बनाना पड़ता है जैसे अगर उदाहरण देकर तो बिना खाना बनाए हम खाना खा नहीं सकते हैं इसी प्रकार से आपको अपने blog को पैसे कमाने के लायक बनाने के लिए उसमें advertisement लगाने पड़ेंगे जिनके जरिए आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं आप अपने ब्लॉग में अपने हिसाब से Ads भी लगा सकते हैं जिनके अनुसार आपको पैसा मिलेगा।
अब आप समझ ही गए होंगे कि Adsense किस काम आता है Adsense एक प्रकार से advertisement कंपनी है इसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी जानने के लिए मर मिटने को अंत तक पड़े क्योंकि हम आपको बताएंगे Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है चलिए दोस्तों जानते हैं।
Google Adsense Kya hai
यह पैसे कमाने का जरिया है वैसे यह एक Google का product है Adsense का काम होता है गूगल के लिए काम करना यानी कि गूगल पर जब आप ऑनलाइन काम करते हैं जैसे कि blog या website ही मान लो जब आप उस पर अपना Google Adsense account बना लेते हैं तो Adsense अपने हिसाब से automatic text, image और video Ads दिखाता है।
लेकिन यह जब संभव है मतलब यह पूरी तरह एक bloger पर निर्भर करता है क्योंकि अगर आप की वेबसाइट पर Adsense approved हैं तभी जाकर आप अपनी Blog में googl Ads डाल सकते हैं और जब आपके blog में advertisement लग जाएंगे तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं advertisement के जरिए आप तो प्रकार से इनकम कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
Impression :- यानी कि आपके Ads रोज कितने लोगों के पास जाते हैं उसके हिसाब से आपको यहां से पैसे मिलते हैं जैसे कि अगर आपके ads को रोज एक हजार लोग देख रहे हैं तो आपको $1 मिल सकता है तो आपको अपनी वेबसाइट पर इसी हिसाब से ट्रैफिक लाना पड़ेगा ताकि आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सके।
Click :- अब मान लीजिए आपके ads का इंप्रेशन भी बहुत अधिक चल गया है इस पर क्लिक नहीं होंगे वहां तक आप पैसे नहीं कमा सकते हैं तो यह संपूर्ण रूप से क्लिक पर निर्भर करता है कि कितने क्लिक हुई है क्लिक के हिसाब से ही आपको पैसे दिए जाते हैं।
जब आपको आपकी वेबसाइट पर adsense approve मिल जाता है तो उसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने हिसाब से भी अपनी website में advertisement लगा सकते हैं आप अपने हिसाब से decide कर सकते हैं कि आपको अपने Blog में कहां पर Ads दिखाना है उसी हिसाब से आप उसको जमा सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि Google ही आपकी वेबसाइट में अपने हिसाब से एडवर्टाइजमेंट लगाए तो आप auto ads का option चालू कर सकते हैं इससे गूगल आपकी वेबसाइट में अपने हिसाब से Ads दिखा देगा।
जब आपकी वेबसाइट में ads लग जाते हैं और जब आपकी ब्लॉग पर लोग आएंगे तो अगर लोगों को एडवर्टाइजमेंट पसंद आएंगे तो वह उन पर क्लिक करेंगे और जितना क्लिक करेंगे आपकी Earning बढ़ती जाएगी ऐसे में जब आपके Adsense में $100 हो जाते हैं तो उसे एक बार चेक कर लेवे और उसे अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट कर दें ताकि जब आपके $100 कंप्लीट हो जाते हैं तो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Jio phone से पैसे kaise kamaye
Google adsense se paise kaise kamaye
Google Adsense के जरिए आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप भी Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।
1. Blog
आप गूगल में अपना एक Blog start कर सकते हैं यहां पर आपको अपने हिसाब से कंटेंट लिखना होता है आप यहां पर वह कंटेंट लिख सकते हैं जिसमें आपका इंटरेस्ट हो क्योंकि जिस चीज में हमारा इंटरेस्ट होता है उस चीज को हम बहुत ही अच्छे तरीके से करते हैं इसीलिए आप यहां पर अपने हिसाब से कंटेन लिखे और लोगों को शेयर करें अगर आप रोज यहां पर एक आर्टिकल या अपने हिसाब से जितने आर्टिकल लिख सकते हैं लिखें जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 आर्टिकल हो जाते हैं।
उसके बाद आप Adsense approval के लिए भेज दे कुछ दिनों आपको प्रतीक्षा करनी पड़ेगी लेकिन आपको GMail के जरिए बता दिया जाएगा कि आपको Adsense approval मिला है या नहीं मिला है और आपको एक या दो बार में पक्का मिल जाएगा Adsense approval मिलने के बाद आपकी वेबसाइट पर ads लग जाएंगे और आप पैसे कमा सकते हैं इस प्रकार से आप इस तरीके के द्वारा Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं।
2. YouTube
आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं तो आप अपने हिसाब से जिस भी चीज में आपका इंटरेस्ट है या जिस चीज का आप में telent अनुभव है उस चीज की आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना एक चैनल बनाना पड़ेगा channel बनाना बहुत ही सामान्य बात है अगर आपको चैनल बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं या फिर गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
जब आप यूट्यूब पर चैनल बना लेते हैं और उसमें रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके चैनल पर लोग आएंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे लेकिन यूट्यूब पर Google Adsense approval लेने के लिए कुछ शर्त होती है यहां पर आपको 1000 सब्सक्राइब तथा 4000 घंटे का watchtime complete करना पड़ता है जब आप यह complete कर लेते हैं तो आपको यहां पर Adsense approval मिल जाता है।
अगर बात करें तो अन्य बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज के समय में जो तरीकों को इस्तेमाल लोग कर रहे हैं उनमें से यह दो best तरीके हैं जी हां अगर आप इन पर दिल लगाकर काम करते हैं तो यहां से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं googl Adsense के अलावा आपको यहां पर बहुत ज्यादा ऊपर आते हैं जिनके जरिए आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
Google Adsense कैसे काम करता है?
हमने यहां पर संपूर्ण जानकारी समझ ली अब हम बात करेंगे आखिरकार Google Adsense कैसे काम करता है कुछ लोग इसे जानते हैं और इसका प्रयोग भी करते हैं और इससे पैसे भी कमाते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि आखिरकार यह काम कैसे करता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गूगल ऐडसेंस काम कैसे करता है
Google AdSense के जरिए हम हमारी site में ads लगाते हैं और इनके जरिए पैसे कमाते इन ads को publisher भी कहा जाता है और मान लो जिस चीज का हमें ads दिखाया जा रहा है example :- Shose pic, phone add इस प्रकार से आपको किसी भी तरह का photo ads, video ads दिखाया जा सकता है और इनको advertiser कहां जाता है इसका उदाहरण हमनें आपको बता ही दिया है।
अब आप चाहते हैं कि आपकी साइट पर किसी भी कंपनी का ads चले तो अब यह तो नहीं हो सकता है कि आप dairect कंपनी से संपर्क कर लो और उसका ads अपनी site में लगवा दो और मान लीजिए आप संपर्क कर सकते हैं लेकिन आप ऐसे में कितनी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं एक या दो या तीन या चार बहुत सी कंपनियां है जिनका ads आप अपनी site में लगवा सकते हैं।
इस काम को सरल तरीके से करने के लिए googl ने अपनी तरफ से एक adwards नाम का एक product शुरू किया है इसका हमें बहुत फायदा होता है यानी कि हम अगर किसी भी बड़ी कंपनी का ads अपनी site में लगाना चाहते हैं तो हम इसके जरिए रजिस्टर कर सकते हैं और आसानी से बिना किसी समस्या के अपनी ads add कर सकते हैं।
जब visiters आपकी site को देखते हैं तो गूगल ऐडसेंस ऑनलाइन वही दिखाता है जो कि सामने वाले व्यक्ति ने Adsense के साथ जोड़ रखा है और visiters जब आपके ads को देखते हैं तो वह ऊपर क्लिक करते हैं और googl आपको click करने का commission देता है हम आपको बता देते हैं कि advertiser के पूरे अमाउंट का 64% हिस्सा हमें देता है।
Googl Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
अब मान लीजिए कि आपने काम शुरू कर दिया है आप को Google Adsense approval भी मिल गया है वह आप काम किए जा रहे हैं तो काम करने के साथ आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिरकार Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है और इसकी कितनी लिमिट है तो यह सवाल बिल्कुल आपके मन में फालतू ही आता है क्योंकि इसकी कोई limit नहीं है।
मगर आप इससे कितना पैसा कमाते हैं यह बिल्कुल आप पर निर्भर करता है क्योंकि हमने आपको पहले बता दिया है कि Google आपको जब भी पैसे देगा जब गूगल को फायदा होगा यानी कि आपको अपनी website पर visiters लाने होंगे ताकि आपकी site पर लोग advertisement पर click कर सके वह आप किसी कमा सके एक और बात जिस तरह का content आप अपनी website पर डालते हैं उसी तरह का पैसा आप Adsense के जरिए कमा सकते हैं अगर आपका content लोगों को पसंद आता है तो अवश्य ही आपकी वेबसाइट पर लोग जरूर आएंगे।
आप अपनी साइट पर इस तरह का content लिखे जो कि लोगों के लिए helpful हो तभी जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग आप की वेबसाइट पर आएंगे और जितने लोग आपकी वेबसाइट में आएंगे Google Adsense पर click होंगे और आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Important notification :–
एक जरूरी सूचना मैं आपको बता देता हूं कि अगर आप ऐसा सोचते हैं कि रोज Google Adsense ads पर मैं ही क्लिक कर लूंगा या फिर अपनी family members के जरिए क्लिक करवा लूंगा ऐसे करके मैं पैसे कमा लूंगा तो दोस्तों मैं आपको बता देता हूं यह आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है इससे आपका Google Adsense account Bain हो सकता है और कभी नहीं चलेगा तो सावधान रहे।
Googl Adsense पर लोगों के द्वारा natural तरीके से ही क्लिक होना चाहिए अगर एक व्यक्ति आपके website ads और बार-बार क्लिक कर रहा है तो इस कारण भी आपका account बंद हो सकता है इसीलिए दोस्तों आप एक बार Google policy को ध्यान से जरूर पढ़ ले।
FAQ :-
प्रश्न :- Google Adsense क्या है?
उत्तर :- यह पैसे कमाने का जरिया है वैसे यह एक Google का product है Adsense का काम होता है गूगल के लिए काम करना यानी कि गूगल पर जब आप ऑनलाइन काम करते हैं जैसे कि blog या website ही मान लो जब आप उस पर अपना Google Adsense account बना लेते हैं तो Adsense अपने हिसाब से automatic text, image और video Ads दिखाता है।
प्रश्न :- Googl Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर :- अब मान लीजिए कि आपने काम शुरू कर दिया है आप को Google Adsense approval भी मिल गया है वह आप काम किए जा रहे हैं तो काम करने के साथ आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिरकार Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है और इसकी कितनी लिमिट है तो यह सवाल बिल्कुल आपके मन में फालतू ही आता है क्योंकि इसकी कोई limit नहीं है।
प्रश्न :- Google Adsense कैसे काम करता है?
उत्तर :- अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Google Adsense कैसे काम करता है तो हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको संपूर्ण तरीके से समझा दिया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हमने आपको यहां पर विस्तार से समझाया है कि Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है इसे पैसे कैसे कमाए।
Last Word :-
हमारी इस आर्टिकल में चर्चा की Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है इसके द्वारा पैसे कैसे कमाए तो मैं आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें क्योंकि अगर आप से करते हैं तो हम आपके लिए बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल रोज लाते रहते हैं और मैं सभी आर्टिकल में सभी प्रकार की जानकारी अच्छी तरीके से समझाने की कोशिश करता हूं।
दोस्तों मैं चाहता हूं कि अगर आप हमारे इस आर्टिकल में आ जाए तो आप को इस संदर्भ में कहीं और खोजने की जरूरत ना पड़े इससे आपका समय भी बचाता है और एक ही लेख में पूरी जानकारी पढ़ने पर आपको संपूर्ण तरीके से समझ में आ जाता है।