आज के हमारे इस लेख में हम चर्चा करेंगे affiliate marketing क्या है और affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं इन सभी जानकारीयों के लिए हमने यह लेख लिखा है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आपको पता ही होगा कि वर्तमान समय computer, internet, online paisa earning इन सभी चीजों का यह समय है आज के समय में लोग इनका उपयोग करके वह सारे पैसे कमा रहे हैं आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहुत ज्यादा ट्रेंड चल रहा हैकोई भी व्यक्ति अगर कुछ भी चीज खरीदना चाहता है तो वह सिर्फ ऑनलाइन ही देखता है और ऑनलाइन उस चीज को खरीदता है इसीलिए लोग आजकल ऑनलाइन काम करने के लिए उत्सुक रहते हैं।
और लोग पैसा कमाने के लिए अपना एक पर्सनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते हैं या फिर अपना एक ही E – Commerce Site बनाकर उसे पैसा कमाना चाहते हैं जो व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमा रहा है या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओं के बारे में जानता है उसने अवश्य ही affiliate marketing का नाम तो सुना ही होगा आजकल लगभग सभी इसके बारे में जानते हैं।
जो व्यक्ति पर्सनल ब्लॉग से पैसा कमा रहा है वह इसका उपयोग अपने ब्लॉग में करता है और जो इसका उपयोग अपने ब्लॉग में नहीं करता है उसका कुछ कारण हो सकता है जैसे कि उसको affiliate marketing के बारे में ज्ञान ना होना या इसके बारे में जानकारी ना होना इत्यादि कारण हो सकते हैं और इसका ज्ञान ना होने के कारण लोग इसका उपयोग अपने ब्लॉग में करने से थोड़ा घबराते हैं कि यह सही है या नहीं।
इसीलिए हमने आपके लिए यह लेख लिखा है हम इसमें बताने वाले हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? यह लेख उनके लिए ही जिन को इसका ज्ञान नहीं है उनको इसका ज्ञान हो जाएगा और जिनको इसका ज्ञान है तथा वह अपने ब्लॉग में इसका उपयोग करने से घबराते हैं वह व्यक्ति भी इसका उपयोग करने से नहीं घबरायेंगे।
इसके लिए आपको हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना होगा तभी जाकर आपको इसका ज्ञान होगा और सारी जानकारी समझ में आएगी और आपके affiliate marketing से संबंधित सभी doubts clear हो जाएंगे तो चलिए हमारे इस लेख को शुरू करते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है – what is affiliate marketing
एफिलिएट मार्केटिंग वह होता है जिसमें कोई भी व्यक्ति जैसे bloger हो या YouTuber वह किसी भी कंपनी से एक प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या यूट्यूब के जरिए उसे बेचता है और कमीशन पाता है।
और उस व्यक्ति को जो भी कमीशन मिलता है वह प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है प्रोडक्ट पर निर्भर करना जैसे प्रोडक्ट किस केटेगरी का है जैसे प्रोडक्ट fashion का है या फिर lifestyle का है दोस्तों fashion तथा lifestyle category वाले product पर कमीशन ज्यादा और products पर कमीशन कम मिलता है।
अगर आप किसी भी product को अपनी वेबसाइट के जरिए बिक्री करना चाहते हैं तो उसके लिए आप की वेबसाइट पर traffic होना जरूरी है प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आप की वेबसाइट पर लगभग 5000 visiter पर day कोई माना आप की वेबसाइट पर इससे कम विजिटर आते हैं और आप प्रोडक्ट को यहां पर लगा देते हैं तो आपको इससे ज्यादा फायदा नहीं होगा।
इससे आप ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे तो इसीलिए आप बेहतर मुनाफा पाने के affiliate product अपने एक ऐसे ब्लॉक पर लगाई जहां पर ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आते हैं ताकि आपके मुनाफा भी ज्यादा हो और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकें।
Read more :-
Affiliate marketing कैसे काम करता है?
ऐसे बहुत से लोग हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते हैं कि यह क्या है लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि यह कैसे काम करता है तो यह चीज उन लोगों के लिए जाना जरूरी है जोकि ऑनलाइन फील्ड से जुड़े हुए हैं यानी कि वह ऑनलाइन काम कर रहे हैं या फिर जो व्यक्ति एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहता है तो उसको यह पता जरूर होना चाहिए कि यह कैसे काम करता है।
यह जानना बहुत ज्यादा आवश्यक है कि Affiliate marketing कैसे काम करता है अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट based या Organization अपनी प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाना चाहती है तो उसके लिए उसको अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना होगा यानी कि उसका प्रमोशन करना होगा तभी जाकर वह प्रोडक्ट ज्यादा बिक सकता है यही करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम शुरू हुआ है।
यानी कि एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उसकी बिक्री को बढ़ाया जा सकता है Affiliate marketing का बिजनेस कमीशन पर आधारित है जब कोई भी व्यक्ति Affiliate program को program करता है तो किसी भी कंपनी में वह Affiliate program join करता है तो जिस मी कंपनी का वह एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करता है।
वह कंपनी या संगठन उस व्यक्ति को एक बैनर या लिंक प्रदान करती है यानी कि जो बैनर या लिंक प्रदान किया जाता है उसको उसे प्रमोट करना पड़ता है और वह उस लिंक किया बैनर का प्रमोशन करने के लिए उसे अपने ब्लॉगर वेबसाइट यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन अलग-अलग प्रकार से अपने हिसाब से उसे लगाना होता है ताकि उस प्रोडक्ट को लोग खरीद सके और उसे कमीशन मिल सके।
अगर उस व्यक्ति की ब्लॉगर वेबसाइट पर बहुत सारे विजिटर रोज आते हैं तो उनमें से कुछ विजिटर्स जरूर उस लिंक या उस बैनर को देखेंगे इस लिंक के जरिए अगर लोग इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं या फिर वहां पर साइन अप करते हैं तो इसके बदले में आपको कंपनी या संगठन commission प्रदान करती हैं इस तरह से आप पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate marketing भारत में
अब हम बात करेंगे कि Affiliate marketing भारत में किस तरह से काम करता है वैसे दोस्तों अगर बात की जाए तो Affiliate marketing केवल भारत में भी की जाती है लेकिन भारत के लोगों के पास इसकी जानकारी बहुत ही कम है यानी कि कम जानकारी होने की वजह से इसका इस्तेमाल करने में थोड़ी बहुत समस्या आती है।
भारत की बात की जाए तो भारत दुनिया का दूसरा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला देश है फिर भी अगर यहां की बात की जाए तो भारत के लोगों के लिए वह Bloggers के लिए Affiliate marketing ज्यादा अच्छी साबित नहीं है लेकिन पास में अच्छे खासे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है इससे भारत देश बहुत ज्यादा आगे बढ़ रहा है दोस्तों की बात की जाए तो आने वाले समय में एफिलिएट मार्केटिंग भारत लोगों द्वारा पैसे कमाने का एक अच्छा खासा जरिया बन सकता है।
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
अब बात करते हैं कि Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो ऐसी बहुत सी कम्पनीज जहां पर आप Affiliate program को join करके Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं जैसे कुछ कम्पनीज Flipkart, Messo, Amazon, GoDaddy, Snapdeal आदि।
इन कंपनियों तो आप Affiliate marketing के जरिए सपोर्ट कर सकते हैं जिसके बदले आपको कमीशन मिलेगा अगर आप इन कंपनियों के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको यहां पर 4 अकाउंट बनाने पड़ते हैंऔर आप अकाउंट बनाने के साथ यहां पर यह भी चुन सकते हैं कि आप किस तरह से पैसा कमाना चाहते हैं।
जैसे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए गए पैसे को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में चाहते हैं या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर पैसे को चाहते हैं और जिस तरह से आप यहां पर चुनते हैं उसी तरह से आपको कमीशन आप के चुने हुए तरीके के अनुसार मिल जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण परिभाषाएं – Important definitions related to affiliate marketing
1. Affiliates
Affiliates उन लोगों को कहा जाता है जो affiliate program से जुड़ कर उनके product sel करते हैं और वह अपने हिसाब जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट या पर्सनल ब्लॉक पर कर सकते हैं उन्हें Affiliates कहते हैं।
2. Affiliate marketplace
Affiliate marketplace उसे कहते हैं जो काम करने वाले लोगों को प्रोडक्ट से करने पर Affiliate के जरिए कमीशन देती है।
3. Affiliate I’d
Affiliate I’d वह होती है जब कोई व्यक्ति किसी भी अपील एक प्रोग्राम को जॉइन करता है तो उसको उस कंपनी के द्वारा एक आईडी प्रदान की जाती है और यह चीज प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग-अलग होती है जो आपके द्वारा की गई सभी प्रकार की सेल की जानकारियों को ट्रैक करती हैं।
4. Affiliate link
Affiliate link affiliate marketing करने वाले प्रोग्राम के द्वारा आपको एक लिंक प्रदान किया जाता है इसे एफिलिएट लिंक कहते हैंइस लिंक को आप अपने हिसाब से सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर लगा सकते हैं जहां से आप इसके प्रोडक्ट को sel कर सके इस लिंक को आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर लगा सकते हैं यहां पर प्रोडक्ट तक विजिटर पहुंच सकेइस लिंक के जरिए अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदा है तो इसके बदले में आपको कंपनी या संगठन कमीशन देता है।
5. Commission
Commission वह होता है जो जब कोई एफिलिएट्स किसी भी प्रोडक्ट को सेल करता है एक प्रकार का मूल्य दिया जाता है जिसे कमीशन करते हैं यह कमीशन प्रोडक्ट पर आधारित होता है यानी कि प्रोडक्ट के अनुसार आपको कमीशन दिया जाता है।
6. Link Clocking
Link Clocking इसका उपयोग करके कोई भी affiliates अपने link को एक छोटा सा link बना लेता है जैसे समझो तो अगर हम किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाते हैं तो वह बहुत ही बड़ा लिंक होता है उसे किसी भी वेबसाइट पर जाकर URL Shortners की मदद से छोटा करके अगर हम हमारी ब्लॉग में लगाते हैं तो उसे ही Link clocking कहते हैं।
7. Affiliate Manager
Affiliate Maneger वह होते हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा चयनित किए जाते हैं और समय-समय पर वह एफिलिएट प्रोग्राम की मदद करते हैं और वहां लोग उन्हें नए प्रोडक्ट की जानकारी और कई अन्य प्रकार की सुझाव देते हैं जिन्हें एफिलिएट मैनेजर कहते हैं।
8. Payment Mode
अगर आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं तो आप अपने हिसाब से ए पीरियड के द्वारा दिए गए पैसों को किस तरीके से प्रदान करते हैं उसे ही पेमेंट मोड़ कहते हैं जिसमें आपको कई प्लेटफार्म मिलते हैं जैसे PayPal, skrill, Wire, transfer, या Cheque जिसे किसी भी प्रकार से अपने हिसाब से कर सकते हैं यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है आप अपने हिसाब से भुगतान कर सकते हैं।
9. Payment Threstold
Payment Threstold वह होता है जो आपके द्वारा कमाई की गई राशि जिसे आप पूरा कर लेते हैं और वह आपसे दी जाती है जिस तरह से आप गूगल ऐडसेंस payment Threstold की बात करें तो आपको यहां पर $100 कंप्लीट करने पड़ते हैं तभी जाकर आप यहां से पेमेंट निकाल सकते हैं इस तरह से आपको Affiliate program में भी एक payment Threstold राशि अलग अलग होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे – Benefits of Affiliate Marketing
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप कुछ फायदे मिलेंगे वह फायदे क्या हैं आइए चलिए जानते हैं।
1. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते हैं तो आप बिल्कुल ही free एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैंइसमें आपको बहुत कम लागत लगेगी किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिना पैसों को ही आप एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू कर सकते हैं।
2. इस बिजनेस में आपको किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है अगर आप इस चीज में successful नहीं होते हैं तो आपको इसमें उतना ही नुकसान लगता है जो कि आपने इसमें investment किया था ना कि उससे ही ज्यादा इस प्रकार से इस बिजनेस में आपको किसी भी प्रकार की risk नहीं है या कुछ अन्य समस्या आपको यहां पर नहीं आएगी।
3. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको यहां पर एक यह फायदा है कि आप यहां से बहुत ही ज्यादा passive income generate कर सकते हैं affiliate marketing सबसे बड़ा advantage यहां पर काम करके आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैंअगर आप यहां पर अपना blog बना लेते हैं तो आपको यहां पर एक्टिविटी sell आते रहते हैं इसीलिए आपको यहां पर लगातार काम करते रहना है।
4. आपको यहां पर product सुनने की बिल्कुल सतर्कता होती है आप अपनी audience के अनुसार यहां से product चुन सकते हैदोस्तों जब भी आप प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं तो किसी भी affiliate program का आप पर दबाव नहीं होता है और आप बिल्कुल स्वतंत्र रूप से प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं।
5. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते हैं तो आपको सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको यहां पर किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है यह आपने यह नहीं देखा जाता है कि आपने कितनी पढ़ाई कर रखी है या फिर आपको कितना अनुभव है इन चीजों से यहां पर किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं होता है बिल्कुल अनजान व्यक्ति भी इस व्यवसाय में घुस सकता है और यहां से पैसे कमा सकता है।
6. दोस्तों पर बात की जाए तो सामान्यतः लोग अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर एफिलिएट का लिंक लगाते हैं लेकिन यहां पर आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक को शेयर करके प्रोडक्ट सेल करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
7. जब आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपको यहां पर खुद का affiliate मटेरियल design बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं तो आपको एफिलिएट प्रोग्राम अपना खुद का बैनर या image provide करवाती है।
Affiliate marketing join करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
अगर आप अपनी एक मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ चीजों का ख्याल रखना जरूरी होना चाहिए जैसे कि आपका Network enroll होना चाहिए चलिए इस विषय में जानते हैं कि आपको किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए।
1. सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप जिस affiliate program को join करना चाहते हैं उसमें banner available हैं।
2. उसके बाद आपको एफिलिएट प्रोग्राम के अंदर देखना है कि क्या promotional matter की सुविधा है या नहीं है।
3. Affiliate program join करने से पहले एक बार यह जरूर देख लेवे की उसमें apiliate control panel है या नहीं है।
4. आप को सबसे महत्वपूर्ण बात इसका ध्यान रखना है कि आपको यहां पर minimum payout कितना मिलता है।
5. Affiliate marketing join करने से पहले देख लेवे कि उसमें payment method क्या-क्या है।
6. सबसे महत्वपूर्ण बात आपको इसका ध्यान रखना है कि उसमें tax from जरूरत है या नहीं।
FAQ :-
प्रश्न :- Affiliate marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर :- अगर हम बात करें एपीनेट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो यह कहना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है कि इतना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप जितना ज्यादा अच्छा काम करेंगे उतना ही आप यहां से पैसे कमा सकते हैं minimum इस व्यवसाय से आप ₹100000 महीने में आराम से कमा सकते हैं।
प्रश्न :- Affiliate marketing के फायदे क्या है?
उत्तर :- Affiliate marketingके बहुत सारे फायदे हैं जो कि हमने हमारे इस लेख में बता दिए हैं तो आप ऊपर हमारे इस लेख में एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे पढ़ सकते हैं।
प्रश्न :- एफिलिएट मार्केटिंग के लिए महत्वपूर्ण परिभाषा क्या है?
उत्तर :- अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण परिभाषा सहित जानना चाहते हैं तो हमने हमारे इस लेख में ऊपर सभी प्रकार की महत्वपूर्ण परिभाषाओं के बारे में समझा दिया है तो आप वहां पर जाकर उसे पढ़ सकते हैं।
आपने क्या सिखा :-
हमें हमारे इस लेख में आपको बताया है कि Affiliate marketing क्या होती है , और इस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो में आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिल गई होगी और जहां तक हो सके आपको इसके बारे में अन्यत्र खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं आपको कैसा लगा हमारा यह लेख।
सोशल कैश क्लब का कहना है कि अगर आप लोगों में से कोई भी यहां पर मन लगाकर काम करता है तो वह सोशल केश क्लब कंपनी से 7 करोड रुपए तक कमा सकते है।