Happy Hanuman jayanti quote in Hindi 2023,Happy Hanuman jayanti status in Hindi 2023, Hanuman jayanti shayari in Hindi 2023-2024, Hanuman jayanti quote wishes in Hindi 2023, happy Hanuman jayanti message in Hindi
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस लिए भी दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान जयंती पर शायरी 2023, Hanuman jayanti message status message in Hindi 2023, दोस्तो आपको यहां पर हनुमान जयंती की शायरियां बताई जाएगी जिन्हें आप अपने मित्रों को या अपने परिवार को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं
दोस्तों हनुमान जयंती पूरे भारत में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती हैं जगह जगह पर हनुमान जयंती की झांकियां निकाली जाती हैं हनुमान जयंती की झांकियों का लोग बड़े धूमधाम से स्वागत करते हैं इस उपलक्ष में आज हम आपके लिए हनुमान जयंती पर शायरियां लेकर आए हैं तो चलिए दोस्तों हनुमान जयंती पर शायरी को देखते हैं
Happy Hanuman jayanti quote in hindi 2023
आया जन्म दिवस राम भक्त, हनुमान का अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का, बोलो सब मिलकर जय कार हनुमान की हार्दिक शुभकामनाएं हनुमान जयंती की।
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे करते हो तुम सब भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राज दुलारे राम सीता को लगते सबसे प्यारे हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
बजरंग जिसका नाम है सत्संग जिसका काम है ऐसे हनुमंत लाल को मेरा बारंबार प्रणाम है हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन करने से बिगड़ा हर काम होता है, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
अर्ज मेरी सुन ओ अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखो का जाल, तुम हो मारुति नंदन, दुख भजन करूं मैं आपका दिन और रात वंदन, हनुमान जयंती का हार्दिक शुभकामनाएं।
पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निदाना, कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं तात तुम पाही
सब सुख लिए तुम्हारी चरण में जब तुम रक्षक काहू को डरना आपन तेज सम्हारो आपै तीनों लोक हांक ते तुमसे का पन।
जिनको है श्रीराम का वरदान गदाधारी जिनका खान है बजरंगी जिनकी पहचान है संकट मोचन वह हनुमान हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं भेजे।
पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमान जिसे कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्रीराम कौवा ही लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का जो है हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
यह दुनिया जिसने रखी वह भगवान है, संकट को जो दूर करें वो हनुमान हैं, जिससे रुठे यह सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार है।
Happy Hanuman jayanti shayari in Hindi 2023
भूत चुड़ैल निकट ना आवे, महावीर जब नाम सुनावे, नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हाथ जोड़कर करता हूं मैं विनती, प्रभु श्री हनुमान राखीय मेरी लाज, इस दौर को बांधे रखो मेरे पालनहार हैप्पी हनुमान जयंती।
जला दी लंका जिसने रावण की, मैया सीता को लाए तुम पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाया तुमने, आओ अब आ भी जाओ हनुमान तुम हमने तुमको बुलाया है, अब तो दे दो दर्शन भगवान ज्योत हम ने जलाया है।
राम कहां हूं मैं भक्त रुद्र का अवतार हूं, अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का हूं कॉल साधु जन के साथ हूं मैं निर्लों की आस हूं साधुओं का मान हूं हां में हमें हनुमान हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हनुमान भी लिपट जाए राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हाय हम आप की शरण में, सीने में अपने राम को छुपा रखा है ,हमने अपना पूरा जीवन आप को दे रखा है।
पहनते हैं लाल लंगोटा हाथ में है, सोटा दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश, हैप्पी हनुमान जयंती हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हे बजरंगबली तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, राम जी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है जय जय हनुमान।
कि जिसके मन में श्रीराम है, जिसके तन में भी श्रीराम है, जग में सबसे है, वह बलवान ऐसे प्यारे मेरे हनुमान है।
जिसका स्वर्ग में भी देवता अभिनंदन करते हैं, जो हर पल हनुमान जी का वर्णन करते हैं, उसका जीवन सफल हो जाता है, जय जय श्री राम हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम राम के हीरे मोती मैं बिखराऊं, गली गली लेलो रे कोई राम का नाम भी, या फिर शोर मचाऊं गली गली हनुमान का, जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Hanuman jayanti status in Hindi 2023
जिसके मन का भाव सच्चा होता है, उसका हर काम अच्छा होता है, जय हनुमान जय श्री राम हनुमान जयंती की हार्दिक बधाइयां।
हनुमान जी का जहां पल-पल गुणगान है, चढ़ाने से सिंदूर उसका हर काम होता है, हे भरोसा जिनको हनुमान पर, वह करते हैं भजन हनुमान प्यारे का, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
शरण शरण में आए हैं धरू तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हनुमान है नाम बहुत महान हनुमान करते हैं, सबकी बेड़ा पार जो झुकता है, नाम हनुमान जी का होते उसके सब दिन एक समान। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जो सब दुख को दूर करें वह बजरंगबली है, देते सुख करते सब भक्तों का भला राम राम हर पल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु हनुमान हैं।
श्री राम राम जय श्री राम राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम राम हनुमान, जी के नाम जपते जाओ अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ जय वीर बजरंग बली हनुमान जी की जय।
ज्ञान भी गुण भी बलबी और भक्ति भी अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं, तो ऐसे प्राणी साधु जगत में श्री हनुमान कहलाते हैं जय श्री राम जय हनुमान हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
शर्त लगी थी खुशियों को एक लप्ज में लिखने की सब लोग किताब ढूंढते रहे मैंने एक किताब पर “राम” लिख दिया। जय श्री राम हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान जीवन भर करो में तुम को प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना।
सदा पूरी तुम मेरी हर एक आस को करना, हनुमान बाबा तुम ना मुझको निराश करना, तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम बहुत, सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान श्री राम है। आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Hanuman jayanti wishes ine Hindi 2023
हनुमान जी जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी, बजरंगबली तुम मेरी पहचान हो। हनुमान जन्म उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
ना मुझे रंगमहल की अभिलाषा है, ना इच्छा सोने चांदी की है, बस कृपा सदा बनी रहे मेरे गदाधारी की यही मेरी एक इच्छा है, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुबह सुबह ले हनुमान जी का नाम, सब सरल करेंगे तेरे हर काम।
कोई भी ऐसा देव नहीं हनुमान जैसा दूजा, कर लो मन से तुम हरदम बजरंगबली की पूजा, जिस घर होता राम नाम का जाप है, वाहन अरेता कभी जीवन भर संताप है हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जो चाहे वह सब कुछ देते हैं, हनुमान जी पुरे करते हैं हर वक्त के दिल के अरमान रहो सदा, शरणागत तुम इनके चरण में जब भी संकट आए आओ इनकी शरण में। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
निराश मन में आशा तुम जगाते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो, पर्वत जैसी चलता है तुम्हारे अंदर, नर्म धूप के कोमलता है तुम्हारे अंदर।
मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम है, मेरे दिल में भी राम है, राम का ही नाम है, जय श्री राम जय हनुमान।
आया है जन्म राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का, बोलो सब मिलकर जय हनुमान की, सब को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
जोड़कर हाथ हम खड़े हैं, बनकर भिखारी, करो करुणा बजरंगी आए शरण तुम्हारी, तुमको सब करते बाबा संकटमोचन, क्योंकि तुम हो बजरंगी दुख भंजन happy Hanuman jayanti
मुझसे मेरे दुश्मन कहते हैं कि तेरे पास पैसा क्या है, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक फैला है, मैंने कहा कि भाई मेरा यह दिल नरम और दिमाग थोड़ा गर्म है, बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है।
हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं भेजें 2023
हे मेरे हनुमान रिंगटोन बेमिसाल हो, तुम से आंखें मिलाई किसकी है मजाल, सूरज को पल में निकला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देख कर भाग जाए हर काल, जय श्री राम जय हनुमान हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों की बजरंगी, सुन लो और जब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दे दो दर्शन मुझे, पूरी कर दो तुम मेरी हर कामना “जय श्री हनुमान – जय श्री राम” हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
कि बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर, तुम पर कहां से लाऊंगे राम भक्त वाला तेवर, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
विनती करता हूं मैं आप से सुनिए दया निधान, मुझे मिला दो श्रीराम से है वीर बली हनुमान हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं “जय श्री राम- जय हनुमान”
हनुमान जी लिपट जाए राम के चरण में, जब तक तो सब हम आए आप की शरण में, सीने में अपने श्री राम लक्ष्मण को छुपा रखा है, हमने अपना पूरा जीवन आपके हवाले कर रखा है, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
तेरी गर्जना से गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़ चले हैं अपना किनारा, हिल जाए संसार सारा का सारा, जब गूंजे जय श्री राम वीर हनुमान का नारा।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर, अंजनि पुत्र अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा, जय श्री राम जय हनुमान हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिनके मन में बसते हैं श्री राम जी, जिनके तन में बसते हैं श्री राम जी, जग में सबसे हैं वह महा बलवान, ऐसे प्यारे हैं मेरे वीर हनुमान, जय श्री राम , हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
शेरोवाली दहाड़ को फिर सुनाने आए हैं, आग उगलने को फिर परवाने आए हैं, रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने, जब देखा उसने हनुमान के दीवाने आए हैं।
तुम कभी निराश मत होना मेरे हनुमान जी का नाम सबको सुनाते रहना तेरे दिल में गर्म दूध की कोमलता है जय श्री हनुमान जय श्री राम हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं आपका बिगड़ा हर काम बने हनुमान जी से यही दुआ मांगते हैं।
यह भी पढ़ें :-
• TAG :-
Happy Hanuman jayanti status in Hindi 2023, Hanuman jayanti shayari in Hindi 2023, Hanuman jayanti quote wishes in Hindi 2023, happy Hanuman jayanti message in Hindi 2023, हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं भेजें 2023-2024, हनुमान जयंती पर मैसेज भेजें, हनुमान जयंती पर संदेश भेजें 2023
• अंतिम शब्द :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया है हनुमान जयंती पर शायरी 2023, तो हमने आपको यहां पर विभिन्न प्रकार की शायरियां बता दि है आप अपने मित्रों को या अपने परिवार को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं कमेंट में जरूर बताएं दोस्तों आपको पोस्ट कैसी लगी