USB full form in hindi | यूएसबी की फुल फॉर्म क्या होती है ,यूएसबी का अर्थ ,पूरी जानकारी हिंदी में जाने

USB full form in hindi , USB का इतिहास क्या है , USB के फायदे क्या है , USB का इस्तेमाल कहां करते हैं

आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं USB full form in hindi क्या होती है और यूएसबी का अर्थ क्या होता है इसकी सारी जानकारी आज हम आपको हिंदी में बताएंगे यूएसबी का इस्तेमाल कहां करते हैं इसका इतिहास क्या है यह जानकारी जानने के लिए हमारे इस लेप को अंत तक जरूर पढ़ें तो आइए चलते हैं जानते हैं USB की फुल फॉर्म क्या होती है।

USB full form in hindi

आपने जो USB का नाम तो सुनी रखा होगा और बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास तो हमेशा ही रहती है इसके बिना तो उनका काम होता ही नहीं है इसके द्वारा हम इंटरनेट भी चला सकते हैं और इसके द्वारा हम अपने फोन को चारजर भी कर सकते हैं तो आपको समझ में आई गया होगा कि यह तो हमारे पास अवश्य ही होने चाहिए तो चलिए इस के फुल फॉर्म क्या होती हैं।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इसके बारे में तो जानते हैं लेकिन इसका पूरा नाम नहीं जानते हैं तो इसका पूरा नाम क्या है ? अगर हमारे पास कोई चीज है तो उसकी सारी जानकारी हमें होना चाहिए तो इसकी सारी जानकारी जाने के लिए हमारे लिए कौन सा तक पढ़े।

USB full form in Hindi :- ” universal serial Bus

यह होती है यूएसबी की फुल फॉर्म अगर इसकी हिंदी में बात की जाए तो उसको “यूनिवर्सल सीरियल बस ” ही करते हैं इसमें कोई परिवर्तन नहीं है तो आपने अगर इसका पहले नाम नहीं सुना है तो हमारे लेख को अंत तक पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आइए हमने आपको इसका पूरा नाम तो बता दिया है अब जानते हैं इसका उपयोग कहां किया जाता है।

USB क्या है

दोस्तों आपको पता ही है कि यूएसबी केबल होती है यह एक बहुत ही standard cable connection होता है इसका उपयोग हम पर्सनल कंप्यूटर और consumer electronics device के बीच में interface प्रदान करने के लिए किया जाता है आजकल यूएसबी मोबाइल चार्जर के साथ भी आ रहे हैं।

यूएसबी का उपयोग आधुनिक उपकरण जैसे कीबोर्ड माउस पोर्टेबल मीडिया, प्लेयर, डिस्क ड्राइव, आदि के बीच डाटा ट्रांसफर और बिजली की आपूर्ति का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया था वैसे कहा जाए तो आज USB के बारे में सभी जानते हैं कि USB का उपयोग कहां किया जाता है और कैसे किया जाता है तो जानते हैं USB का इतिहास क्या है।

USB का इतिहास क्या है

देखा जाए तो सभी चीजों को एक ही कंपनी बनाती है लेकिन यूएसबी को सात कंपनियों ने मिलकर विकसित किया था जो कि 1994 में हुआ था usbz का विकसित करने का एक कारण था वह यह था कि Compaq , DEC , IBM Microsoft , Intel , NIC और nortal आदि बाहरी उपकरणो को pc से कनेक्ट करने के लिए यूएसबी को विकसित किया गया था एक USB ऐसी है जिसका उपयोग window , mac और Linux जैसे कई प्लेटफार्म में किया जाता है।

USB के versions

USB 1.0 – इस USB केबल का आविष्कार को 1996 में किया गया था इस USB केबल में डेटा ट्रांसफर करने की क्षमता अधिकतम 12 mega – byte / प्रती सेकंड – (MBPS) है अर्थात इस केबल को रिलीज 1996 में किया गया था।

USB 2.0 – इस यूएसबी केबल का आविष्कार 2000 में किया गया था इस यूएसबी केबल की डाटा ट्रांसफर की क्षमता अधिकतम गति 480 mega – byte / प्रति सेकेंड – (MBPS) है अर्थात इस केबल को रिलीज 2000 में किया गया था।

USB 3.0 इस यूएसबी केबल काआविष्कार 2008 में किया गया था इस केबल का डेटा ट्रांसपोर्ट की क्षमता अधिकतम गति 5 giga byte प्रती सेकंड – (GBPS) है अर्थात इस केबल को रिलीज 2008 में किया गया था।

USB 3.1 – इस यूएसबी केबल का आविष्कार 2013 में किया गया था इसके बल्कि डाटा ट्रांसफर करने की क्षमता अधिकतम गति 10 giga byte प्रति सेकेंड – (GBPS) है अर्थात इस केबल को रिलीज 2013 में किया गया था।

USB 3.2 – यूएसबी का आविष्कार सन 2017 में किया गया था इस यूएसबी की डाटा ट्रांसफर करने की क्षमता अधिकतम गति 20 giga byte प्रति सेकंड – (GBPS) है अर्थात इस केबल को रिलीज 2017 में किया गया था।

USB के फायदे क्या है

आज के समय में USB के ही बहुत ही ज्यादा फायदे लेकिन हमको पता नहीं कि USB के क्या फायदे हैं तो आइए जानते हैं हमारे इस लेख में हम जानेंगे कि USB के क्या फायदे हैं तो बिना किसी देरी के हम जानते हैं USB के फायदे क्या क्या है….

1. Multiple devices के लिए यूएसबी सिग्नल इंटरफेस करती है USB का सबसे बड़ा फायदा है वह यह है कि यह प्रत्येक पेरिफेरल के लिए आवश्यकता कनेक्टर प्रकारों हार्डवेयर की जटिलता को समाप्त करने में काम आती है।

2. Compact आकार USB का आकार बहुत ही छोटा होता है जो कि RS232 की तुलना में काफी ज्यादा छोटा है यूएसबी का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार के external power की आवश्यकता नहीं है।

3. Speed यूएसबी है जो हमें कई प्रकार से स्पीड प्रदान करता है जैसे कि यह दूसरे डिवाइस में इंटरनेट भेजने के लिए भी हमें बहुत ज्यादा स्पीड प्रदान करता है जोकि देखा जाए तो RS232 और peril pot की तुलना में काफी ज्यादा स्पीड रखता है और काफी ज्यादा प्रभावी है यूएसबी केबल हमें 1.5 Mbit / Sec से 5 Gbit / sec तक speed हमें प्रदान करता है और जानकारी के मुताबिक हम आपको बता देते हैं कि 2013 में यूएसबी 3.1 से शुरुआत की गई थी लेकिन इसकी गति को बढ़ाकर 10 Gbit / sec कर दिया है।

विश्वसनीयता यूपी का अगर हम इस्तेमाल करते हैं तो यह प्रोटोकॉल डाटा ट्रांसफर के समय अगर कोई एरर आता है तो यह उसे आसानी से रोक सकता है अगर कोई आता है तो यह ट्रांसमीटर को सूचना को फिर से प्रसारित करने के लिए सूचित कर देता है अगर सामान्य तौर पर USB driver अद्वीतीय driver software प्रति मुफ्त डाटा कन्फ्यूटेशन प्रदान करते हैं।

Internet se paise kamane

USB के नुकसान क्या है

आपको पता ही होगा अगर कोई चीज है अगर उसके फायदे हैं तो उसके कोई ना कोई तो नुकसान होता ही है तो इस प्रकार से USB के भी नुकसान है तो आइए चलते हैं जानते हैं यूएसबी के क्या नुकसान हैं…

दूरी जिन लोगों ने यूएसबी केबल का आविष्कार किया था उनके अनुसार उनका मानना है कि connecting केबल को केवल 5 मीटर तक की देखा जा सकता है अगर हम इससे ज्यादा यूएसबी केबल को कनेक्ट करना चाहते हैं दोस्ती connectivity को बढ़ाने के लिए यूएसबी हब का उपयोग करना पड़ता है।

broadcasting यूएसबी केबल का यह नुकसान है कि यह यूनिवर्सल सीरियल बस ब्रॉडकास्टींग को सपोर्ट नहीं करता है हम इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह केवल पोस्ट और पेरीफेरल के बीच केवल सिग्नल को जोड़ने का काम करता है।

pear to pear communication देखा जाए तो दोस्त एक दूसरे के साथ सीधे कनेक्ट नहीं होते हैं इसीलिए यूएसबी केबल इन दोनों को कनेक्ट करने के लिए फायरवार जैसे इंटरफेस पेरीफेरल कम्युनिकेशन को पेरीफेरल प्रदान करती है OTG एक प्रकार से पेरीफेरल के रूप में कार्य करता है लेकिन अगर हमें इसकी जरूरत पड़ती है तो कुछ छोटी क्षमता वाले होस्ट के रूप में भी यह कार्य कर सकता है USB स्टैंडर्ड के अनुसार कनेक्शन मेजबान और पेरिफेरल के बीच होता है।

USB के नाम कितने प्रकार के हैं

दोस्तों यूपी के नाम भी अलग-अलग प्रकार के हैं यूएसबी कई प्रकार की होती है तो यूएसबी के नाम किस प्रकार के हैं आइए जानते हैं।

➪ INTEL

➪ DEC

➪ IBM

➪ NEC

➪ NORTAL

➪ COMPAQ

➪ MICROSOFT

इस प्रकार से यूएसबी केबल के प्रकार के नाम होते हैं जो कि हमें आपको बता दिए हैं।

USB का इस्तेमाल कहां करते हैं

USB का उपयोग कंप्यूटर कनेक्ट करने में किया जाता है USB device पूरे करते हैं जोकि टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने काम को सुचारू रूप से करने के लिए करते हैं आप ऐसे उपकरणों के यहां परनाम देख सकते हैं जो कि आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते हैं तो आइए चलते हैं वह कौन से उपकरण हैं जिनका हम उपयोग करते हैं और उनमें यूएसबी का इस्तेमाल होता है।

➪ keyboard / कीबोर्ड

➪ Mouse / माउस

➪ Tablet / टेबलेट

➪ Webcoms / वेबकम्स

➪ Printer / प्रिंटर

➪ Smartphone / स्मार्टफोन

➪ Microsoft / माइक्रोसॉफ्ट

➪ External drive / एक्सटर्नल ड्राइव

➪ digital camera / डिजिटल कैमरा

➪ iPad or other MP3 player / आईपैड ब्रदर MP3 प्लेयर

इस प्रकार से यह कुछ उपकरण है जिनके नाम हमने आपको बताए हैं इन उपकरणों में यूएसबी केबल का इस्तेमाल किया जाता है अगर यूएसबी केबल का इस्तेमाल नहीं किया जाए तो इनका हम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह यूएसबी के द्वारा ही कनेक्ट होते हैं।

FAQ :-

प्रश्न :- USB की फुल फॉर्म क्या होती है ?

उत्तर :- USB की फुल फॉर्म universal serial bus होती हैं।

प्रश्न :- यूएसबी का आविष्कार कब हुआ था ?

उत्तर :- USB का आविष्कार 1996 सात कंपनियों के द्वारा किया गया था।

प्रश्न :- USB के फायदे क्या है ?

उत्तर :- USB के फायदे है कि यहां मैं इस पर प्रदान करता है इंटरनेट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने के लिए काफी काम आता है तथा यह किसी भी फाइल को कंप्यूटर में भेजने के लिए बहुत उपयोगी है।

Last word :-

आज के हमारे इस लेख में हमने आपके लिए USB full form in hindi | यूएसबी की फुल फॉर्म क्या होती है , यूएसबी का अर्थ , पूरी जानकारी हिंदी में जाने के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाइए है और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्या आपको हमारा यह कैसा लगा ।

Related full forms in Hindi

DSLR full form in Hindi


AC DC full form in Hindi


Neet full form in Hindi


CCTV full form in Hindi


FIR full form in Hindi


Police full form in Hindi


School full form in Hindi


Army full form in Hindi


UPSC full form in Hindi


ITI full form in Hindi

SSB full form in Hindi


NDA full form in Hindi


BSF full form in Hindi


PhD full form in Hindi


SSC full form in Hindi


Ras full form in Hindi


IAS full form in Hindi


LDC full form in Hindi


MBBS full form in Hindi


PDF full form in Hindi

NCC full form in Hindi

Rate this post

Leave a Comment

Join Telegram