RAS full form in Hindi, Ras क्या होती हैं, Ras अधिकारी कैसे बने, Ras की फुल फॉर्म क्या होती हैं, Ras, अधिकारी बनने के लिए क्या करें, Ras अधिकारी क्या होता है
आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं RAS full form in Hindi, दोस्तों यह लेख आपके लिए बहुत ही important होने वाला है क्योंकि इस लेख में आपको RAS से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी वर्तमान समय में जैसे जैसे लोग बढ़ रहे हैं वैसे ही नौकरी पाना काफी मुश्किल हो गए हैं बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं
वर्तमान समय में नौकरी पाना काफी मुश्किल हो गया है जो विद्यार्थी लगातार मेहनत करता है वही आसानी से नौकरी पा सकता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे आरएएस फुल फॉर्म क्या होती हैं (Ras full form in Hindi) बहुत से विद्यार्थी का RAS बनने का सपना होता है इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करते हैं फिर भी वह सफल नहीं हो पाते हैं
क्योंकि उनको सही गाइडलाइन मालूम नहीं होती हैं अगर आपका भी सपना एक आरएएस बनने का हैऔर आपको सही गाइडलाइन मालूम नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है इस लेख के माध्यम से आपको बताया जाएगा की RAS क्या है और आरएएस की फुल फॉर्म क्या होती है
(Ras full form in Hindi) अगर आप भी इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस आर्टिकल पर आगे बढ़ते हैं और आर ए एस की संपूर्ण जानकारी को जानते हैं
• RAS क्या होती हैं (Ras kya hoti hain)
यह एक पोस्ट होती है जो स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती हैं यह सिविलयन पोस्ट के अंदर आती हैं यह राजस्थान सरकार के लिए एक बोर्ड माना जाता है जो प्रशासनिक अधिकारियों का चयन करता है आर ए एस बड़े ऑफिसर का चयन करता है RAS का पद बहुत ही सम्मान वाला पद माना जाता है जिसके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां होती हैं
दोस्तों आपको बता दूं कि IAS के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद RAS ही होता है और इसके पास ही सबसे ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं यह एक स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती हैं इसकी हर साल परीक्षा होती हैं जिसमें लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं और इसके परीक्षा देते हैं जब इस पद पर विद्यार्थी का चयन हो जाता है तो उन्हें प्रशासन में सेवा दी जाती हैं इस परीक्षा का आयोजन RPSC द्वारा करवाया जाता है
• RAS full form in Hindi
हमने आपको इस लेख में बताया कि RAS क्या होती हैं अब हम आपको बताएंगे कि RAS full form in Hindi जो जानना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि ऐसे प्रश्न किसी न किसी परीक्षा में पुंछ लिए जाते हैं आरएएस की फुल फॉर्म निम्न प्रकार हैं
इसकी फुल फॉर्म Rajasthan administrative service होती हैं जिसे हिंदी में राजस्थान प्रशासनिक सेवा कहा जाता है यह राजस्थान की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा वाली चयन प्रक्रिया मानी जाती हैं जिसके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां होती हैं यह राज्य प्रशासन में सर्वोच्च पद माना जाता है
• RAS ऑफिसर के कार्य
जब कोई विद्यार्थी आरएएस ऑफिसर बन जाता है तो उनका कुछ कार्य एवं कर्तव्य होता है जिन की पालना करना उनके लिए बहुत ही जरूरी होता है और उनकी पूरी ईमानदारी के साथ पालना उन्हें करना होता है सभी आरएएस अधिकारी के कार्य समान होते हैं लेकिन अलग-अलग सर्विस में अलग-अलग कार्य दिए जाते हैं जो निम्न प्रकार हैं
• RAS ऑफिसर का कर्तव्य होता है कि वह राज्य नीति निर्माण करें | ||||
• एक RAS ऑफिसर का सबसे बड़ा कार्य होता है कि वह राज्य नीति लागू करें | ||||
• एक RAS अधिकारी राज्य लोक प्रशासन लागू करता है | ||||
• यह राज्य नौकरशाही शासन लागू करता है | ||||
• और इन सब के साथ ही वह राज्य सचिवीय सहायता करता है |
• RAS के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है
एक RAS ऑफिसर बनने के लिए कुछ योग्यता का होना बहुत ही जरूरी हैं उसके बाद ही वह आरएएस बन सकता है RAS अधिकारी के लिए निम्न योग्यता का होना बहुत जरूरी है
• इसमें उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना बहुत जरूरी है | ||||
• इसमें उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष मांगी जाती हैं | ||||
• अगर वह उम्मीदवार राजस्थान का है तो वह आरक्षण का फायदा भी उठा सकता है | ||||
• इसके लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक ही हो | ||||
• अगर उम्मीदवार के पास यह सब eligibility है तो वहां इसके लिए आवेदन कर सकता है |
• RAS कैसे बने
अगर आप एक RAS अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन हिस्सो से गुजरना होता है क्योंकि RPSC द्वारा यह परीक्षा तीन प्रकार से करवाई जाती हैं
• pre exam :-
यह एक आरएएस अधिकारी का प्रथम चरण होता है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 150 नंबर के होते हैं और प्रारंभिक परीक्षा में 200 में पूछे जाते हैं प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही उसे अगली परीक्षा में बुलाया जाता है
• mains exam :-
जो विद्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेता है उसे मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है प्रारंभिक परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि उसमें विद्यार्थी की छटनी हो जाती हैं जब विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाता है इसकी परीक्षा को चार भागों में विभाजित किया जाता है यह परीक्षा 800 अंको की होती हैं
• interview :-
जब उम्मीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के विषयों पर सवाल जवाब किए जाते हैं यह 100 अंक का होता है जब उम्मीदवार साक्षात्कार को पास कर लेता है तो उसे r.a.s. पद के लिए चयन किया जाता है
• RAS का सिलेबस क्या होता है
आरएएस अधिकारी बनने के लिए निम्न सिलेबस के तैयारी जरूर करें
• राजस्थान का भूगोल | |||||||||
• राजस्थान का इतिहास | |||||||||
• राजस्थान की अर्थव्यवस्था | |||||||||
• राजस्थान की कला एवं संस्कृति | |||||||||
• भारत की अर्थव्यवस्था | |||||||||
• भारत का भूगोल | |||||||||
• भारत का संविधान | |||||||||
• भारत की राजनीति | |||||||||
• रिजनिंग एवं जनरल मैथ्स | |||||||||
• करंट अफेयर्स आदि |
• RAS के लिए आवेदन कैसे करें
इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाने के बाद आपको इसका ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपने डिटेल भर देनी है और वहां पर कुछ डाक्यूमेंट्स में मांगे जाते हैं जिनकी पूर्ति आपको कर देनी है ध्यान रहे आवेदन करते समय फॉर्म को अच्छी तरह से जरूर चेक करें
• RAS की सैलरी
एक आर एस अधिकारी की सैलरी न्यूनतम ₹5400 और मूल वेतन ₹21000 दिया जाता है अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाता है DA और HRA को मिलाकर ₹52000 दिया जाता है
• RAS की तैयारी कैसे करें
अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको निम्न नियमों का पालन करना होगा
• सबसे पहले आपको इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी | ||||
• सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको इससे संबंधित बुक्स पढ़नी होगी | ||||
• अपना एक टाइम टेबल बनाना होगा जिसके अनुसार आपको रोजाना चलना होगा | ||||
• रोजाना आपको मॉडल पेपर सॉल्व करने होंगे और स्वयं का टेस्ट भी लेना होगा | ||||
• इसका अधिकारी बनने के लिए कम से कम आपको 1 साल तैयारी करनी होगी |
• क्या आपने यह पोस्टे देखी :-
• FAQ :-
प्रश्न :-RAS अधिकारी क्या होता है?
उत्तर :-यह राजस्थान का सर्वोच्च पद होता है और यह प्रशासनिक सेवाओं में अपनी सेवा देता है जिसके ऊपर बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं।
प्रश्न :-RAS की फुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर :-इसकी फुल फॉर्म Rajasthan administrative service होती हैं।
प्रश्न :-RAS की योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर :-इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए और वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
• अंतिम शब्द :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया है RAS full form in Hindi, RAS क्या होती हैं, हमने इसकी पूरी जानकारी यहां पर दे दी हैं अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए हैं तो कमेंट में जरूर बताएं और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें और इसके साथ ही दोस्तों आपको यहां पर रोज नई-नई जानकारियां देखने को मिलेगी