SSB Full Form in Hindi | एसएसबी [SSB] का फुल फॉर्म

SSB full form in Hindi, SSB full form in Hindi in India, SSB का फुल फॉर्म, एसएसबी का फुल फॉर्म क्या होता है, एसएसबी क्या होती हैं, SSB kya hoti hai, SSB से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हिंदी में

आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं SSB full form in Hindi दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आपको SSB से संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां देखने को मिलेगी बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो भारतीय सेना में जाना काफी पसंद करते हैं और उसके लिए दिन रात मेहनत भी करते हैं लेकिन सेना में भर्ती होना कोई आसान बात नहीं है इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है

क्या आप जानते हैं कि SSB full form क्या होती है और इस का इंटरव्यू कैसे पास किया जाता है यदि नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप SSB से जुड़ी संपूर्ण जानकारी यहां पर मिलेगी इसका interview काफी कठिन होता है जो भी छात्र इसके interview को पास कर लेता है उस छात्र को भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका मिल जाता है

अगर आप SSB के इंटरव्यू के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें दोस्तों SSB को पास करने के लिए इंटरव्यू देना होता है और इसका इंटरव्यू पांच दिनों तक चलता है इसमें विभिन्न परीक्षण होते हैं जो अलग-अलग दिनों मैं लिए जाते हैं यह केवल एक परीक्षा नहीं है यह एक प्रक्रिया होती है जो 5 दिनों तक चलती हैं

अगर आप SSB के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है SSB के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें आपको यहां पर SSB full form और SSB क्या है एवं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर देखने को मिलेगी तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए इस आर्टिकल पर आगे बढ़ते हैं और SSB के संपूर्ण सार को जानते हैं

SSB क्या होती है

SSB एक ऐसी संस्था होती हैं जो विभिन्न प्रकार की भर्तियों का interview का आयोजन करवाती हैं SSB की यह प्रक्रिया लगभग 5 दिनों तक चलती है SSB विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन नहीं करवाती है जबकि यह एक प्रक्रिया है जो 5 दिनों तक चलती हैं यदि कोई विद्यार्थी भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है

और वह नौसेना वायु सेना और थल सेना में शामिल होना चाहता है तो उसे इनकी लिखित परीक्षा पास करने के बाद SSB का interview पास करना होता है तभी जाकर वह भारतीय सेना में शामिल हो सकता है SSB सेनाओं के interview के लिए बनाई गई एक प्रक्रिया है

SSB full form in Hindi

एस एस बी फुल फॉर्म क्या है :- हमने आपको बताया की SSB क्या होती है अब हम इसकी फुल फॉर्म के बारे में जानेंगे जो जानना बहुत ही जरूरी है अगर आप SSB की फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा SSB full form निम्न प्रकार हैं

SService
SSelection
BBoard

तो बिल्कुल दोस्तों आप SSB फुल फॉर्म के बारे में जान गए होंगे अगर दोस्तों आप हमारे इस लेख में अंत तक बने रहते हैं तो आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी तो दोस्तों हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे इसलिए को अंत तक पढ़ेंगे क्योंकि अगर आप भी SSB के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इसलिए को अंत तक पढ़े ‌।

SSB का इतिहास

अब हम इसके इतिहास के बारे में जानते हैं SSB का इतिहास बहुत पुराना है भारत में यह प्रक्रिया ब्रिटिश सरकार से ली गई थी यह प्रक्रिया भारत में 1941 में अंग्रेजों के समय ली गई थी इस प्रक्रिया का प्रारंभ 1943 में किया गया था तथा इसकी स्थापना 1946 में की गई थी

SSB की स्थापना भारतीय सेनाओं में विद्यार्थियों को interview से गुजरने के लिए की गई थी प्रारंभ में इसके 6 केंद्र बनाए गए थे आप जानते ही हैं कि SSB की चयन प्रक्रिया काफी अलग होती है इसमें सिर्फ इंटरव्यू कोई महत्व दिया जाता है इस प्रकार इसका इतिहास है

SSB की interview प्रक्रिया क्या होती है

अब आप एसएसबी क्या होती हैं और इसकी फुल फॉर्म क्या है को जान ही गए होंगे SSB मैं इंटरव्यू की प्रक्रिया लगभग 5 दिनों तक चलती है उसके बाद ही कोई विद्यार्थी सेना में शामिल होता है और प्रत्येक दिन अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरना होता है तो चलिए दोस्तों इसकी प्रक्रिया को जानते हैं

  • Interview का पहला दिन -इंटरव्यू के पहले दिन दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और इन दोनों को पास करना बहुत ही जरूरी है उसके बाद ही अगले इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इस दिन सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और इसमें OIR टेस्ट भी लिया जाता है और दूसरे प्रकार की परीक्षा में PPDT टेस्ट पास करना होता है
  • Interview का दूसरा दिन -इंटरव्यू के दूसरे दिन मनोविज्ञान का टेस्ट लिया जाता है इस दिन TAT,WAT SRT टेस्ट लिया जाता है यह टेस्ट पास करने के बाद ही अगले टेस्ट के लिए बुलाया जाता है
  • Interview का तीसरा व चोथा दिन -इस दिन जो भी आपका ग्रुप बनता है उसका निरीक्षण किया जाता है और इसके लिए वह एक निदेशक को चुनते हैं जो आपके गुणों की पहचान करता है इस दिन group discussion, group planning exercise,PGT , group obstacle race, half group task, command task आदि टेस्ट पास करने होते हैं तभी जाकर अगले इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है
  • Interview का पांचवा दिन -यह अंतिम इंटरव्यू होता है अगर जो विद्यार्थी इस इंटरव्यू को पास कर देता है वह सेना में भर्ती होने का सपना पूरा कर लेता है इस दिन विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है और बाकी दिनों के इंटरव्यू का रिजल्ट भी उसे बताया जाता है जब कोई विद्यार्थी सब इंटरव्यू को पास कर लेता है तो वह भारतीय सेना में शामिल हो जाता है

SSB interview देने के लिए योग्यता

  • इसके इंटरव्यू देने के लिए विद्यार्थी के लिए कुछ योग्यता रखी गई है अगर वह इन योग्यताओं को पास करता है तभी जाकर वह इसके लिए आवेदन कर सकता है
  • अगर कोई विद्यार्थी इसके इंटरव्यू को देता है तो वह अविवाहित होना चाहिए कोई भी शादीशुदा व्यक्ति इस इंटरव्यू को नहीं दे सकता है
  • इसके लिए विद्यार्थियों को join defence services की परीक्षा पास करनी होती हैं
  • इसके लिए सबसे पहले आपको 112th Pass करना आवश्यक है
  • इसमें Students की Age कम से कम 21 Years होनी चाहिए तभी जाकर वह इसके interview के लिए जा सकता है

SSB की अन्य फुल फॉर्म

दोस्तों SSB की Full Form परस्थिति के अनुसार बदल जाती है जैसा कि हमने आपको यहां पर पढ़ाई से Releted SSB की फुल फॉर्म बताइए है इसके अलावा भी दोस्तों SSB की काफी ज्यादा Full Form होती है जो की अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार होती है तो चलिए दोस्तों हम आपको उनको एक Table के माध्यम से बता देते हैं ताकि आपको उनकी भी जानकारी मिल जाएगी।

SSBSingle Side Band
SSBSuper Smash Brothers
SSBSimple Site Bouilder
SSBSecurities Supervisory Board
SSBSingle Shot Bolt
SSBSuper Smash Bowl
SSBSelf Service Banner
SSBStudent Services Building
SSBSingle Strand Boxer
SSBSapporo School of Business

दोस्तों तो बिल्कुल हमने आपको SSB की सारी Full Forms के बारे में जानकारी दे दी है इनको भी आप पढ़ सकते हैं क्योंकि यह अलग-अलग क्षेत्र में काम आने वाली फुल फॉर्म है उनकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए इसीलिए हमें आपको उनकी जानकारी दी है

SSB online आवेदन कैसे करें

अगर आप भी दोस्तों सब के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ बिंदु को अपनाना पड़ेगा क्योंकि इनके बिना आप सब के लिए Apply नहीं कर सकते हैं दोस्तों सब में Apply करने के लिए केवल आपके पास Online तरीका रहता है इसके अलावा आप Ofline SSB के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।

  • आपको इसकी Official Website पर जाना होगा
  • वहां पर आपको इसके लिए एक Option दिखाई देगा उस पर आपको Click करना है
  • Click करने के बाद आपको वहां पर अपनी Details Submit करें क्योंकि वहां पर आपके कुछ Documents मांगे जाते हैं जिन की पूर्ति आपको कर देनी है
  • यह सब करने के बाद आपको उस Form को Submit कर देना है ध्यान रहे Apply करते समय एक बार Form को जरूर Cheak करें
  • Submit कर देने के बाद आपको कुछ Print मिलेगी उसको आपको ले लेना है क्योंकि Admit Card के समय उस Print की आवश्यकता होती है
  • इस प्रकार आप SSB के लिए Application कर सकते हैं और अपने Dream को पूरा कर सकते हैं

ReadMore –

FAQ –

प्रश्न – SSB क्या होती है?

उत्तर – यह एक इंटरव्यू की प्रक्रिया होती है जो लगभग 5 दिनों तक चलती है और इसको पास करने के बाद ही कोई विद्यार्थी भारतीय सेना में शामिल हो सकता है।

प्रश्न – SSB की फुल फॉर्म क्या होती है?

उत्तर – इसकी फुल फॉर्म service selection board होती है।

प्रश्न – SSB का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

उत्तर – इसका हिंदी में अर्थ सेवा चयन बोर्ड होता है।

प्रश्न – SSB को कब तथा कहां से शामिल किया गया था?

उत्तर – इसको ब्रिटिश सरकार से 1941 में शामिल किया गया था।

प्रश्न – SSB मैं कितने प्रकार का इंटरव्यू लिया जाता है?

उत्तर – SSB में 5 प्रकार का Interview लिया जाता है।

अंतिम शब्द :-

आज इस लेख में हमने आपको बताया है SSB full form in Hindi, SSB full form in Hindi in India, SSB का फुल फॉर्म, एसएसबी का फुल फॉर्म क्या होता है, एसएसबी क्या होती हैं, SSB kya hoti hai, SSB से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हिंदी में, हमने आपको यहां पर एसएसबी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को अच्छी तरह से समझा दिया है

अगर कोई विद्यार्थी इसकी तैयारी करना चाहता है अगर वह भविष्य के लिए चिंतित हो इस की तैयारी कैसे करें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर वह इसके बारे में पूरा समझ जाएगा अगर दोस्तों हमारा यह लेख आपको पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Join Telegram