शेयर मार्केट का नाम तो आपने सुन ही रखा होगा जी हां दोस्तों अगर आप इस शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो अगर आप जानकारी प्राप्त करके निवेश करते हैं तो आप यहां से बहुत पैसा कमा सकते हैं लेकिन फिर भी दोस्तों काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि क्या शेयर मार्केट में पैसे लगाना सही है?, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और दोस्तों यह सवाल तो सभी के मन में आना उचित है क्योंकि दोस्तों जब हम कहीं पर भी पैसे निवेश करते हैं तो हमें एक डर रहता है कि कहीं हमारे पैसे डूब ना जाए तो बिल्कुल दोस्तों आज हम आपको इसी की जानकारी देने के लिए हमारे इस लेख को लिख रहे हैं।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक बात का हमेशा हमेशा ध्यान रखना है कि आपको इसके लिए कुछ ऐसी गलतियां है वह नहीं करनी है और दोस्तों वह कौन सी गलतियां हैं जो आपको नहीं करनी है उनको हम आज आपको बताने वाले हैं तो चलिए उन गलतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं बिल्कुल दोस्तों बिल्कुल शेयर बाजार में पैसे लगाना उचित है और आज के समय सभी व्यक्ति शेयर बाजार में पैसे निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं और अगर आप सावधानी और बाजार का अध्ययन करके इसमें निवेश करते हैं तो बिल्कुल यहां पर निवेश करना कोई गलत बात नहीं है।
गलत शेयरों का चुनाव (Wrong Stock Selection)
जब दोस्तों कोई व्यक्ति बिना शेयर मार्केट का अध्ययन किया शेयर मार्केट में पैसे निवेश करता है तो वह सर्वप्रथम यह गलती करता ही कि वह गलत शेयरो का चुनाव करता है अगर आप भी यह गलती नहीं करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी कंपनी का 5 साल का रिकॉर्ड चेक करना चाहिएं और दोस्तों आप इसकी जानकारी screener.in, nseguide.com, equitymaster.com जैसी वेबसाइट पर जाकर आप जानकारी ले सकते हैं लेकिन इसके लिए भी आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है :-
- सबसे पहले तो आपको ये देखना है कि कंपनी का Return on Capital in Fluid, Compound Annual Growth Rate, Price to Earning Ratio क्या है।
- किसी भी कंपनी का अगर ROCE की दर 15% से ऊपर हैं तो वह अच्छी होती है।
- इसके अलावा दोस्तों CAGR की ग्रोथ रेट अगर 10% से ऊपर है तो वह अच्छा है।
- और दोस्तों इसके अलावा PE Rate 20% से कम हो तो ठीक माना जाता है।
- दोस्तों PE Rate इसलिए कम होना आवश्यक है क्योंकि इसे पता चलता है कि शेयर अर्निंग का कितना गुना मूल्य शेयर बाजार में है, क्योंकि जितना काम होता है उतना ही अच्छा होता है।
- इसके उदाहरण जैसे दोस्तों आंध्र पेपर कंपनी की बात करें तो इसका प्यार रेश्यो केवल 5% है और यह बहुत ही अच्छा है, ROCE 18%, CAGR 9% यह थोड़ी कम है लेकिन और बिल्कुल सही है।
- इसके अलावा किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको Economic Moat भी देख लेना है। क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जो की कंपनी को दूसरी कंपनी से भिन्न बनाती हैं।
- Economic Moat जैसे उसकी Location, technology, hold in raw material, long agreement with customer आदि देखा जा सकता है जो कंपनी को अन्य कंपनी से अलग बनाता है।
- यह सब अगर आप किसी भी कंपनी में देख लेते हैं और आपको सही लगता है तो आप उसे कंपनी में निवेश कर सकते हैं बिल्कुल आपको बहुत फायदा वहां से मिल जाएगा।
प्रॉफिट बुकिंग न करना (Not booking profit)
कोई भी व्यक्ति निवेश करने के बाद दूसरी गलती यह करता है कि अगर कोई शहर में उसे अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है तो वह उसे उसे समय न बचकर ये सोचता है कि इसे बाद में बेचेंगे ताकि उसे अधिक प्रॉफिट मिलेगा लेकिन इस अधिक प्रॉफिट की चाहत में वो नुकसान खा जाता है लेकिन यह हमें बिल्कुल नहीं करना चाहिए और हर स्टेप पर कुछ ना कुछ खरीद लेना चाहिए क्योंकि इसे हमें बहुत फायदा होता है जैसे कि उदाहरण के लिए समझे तो किसी कंपनी की हमने 1000 शेयर खरीद रखे हैं और वह सारे हमने ₹20 की दर से खरीदे थे और अभी वह बढ़कर 24 रुपए पर आ गए हैं ऐसे में बिल्कुल हमें 300 शेयर बेच देने चाहिए और इसके अलावा अगर वो 28 पर चला जाता है फिर भी हमें 300 शेयर को बेच देना चाहिए।
इसका हमें एक फायदा होता है अगर समय रहते हुए ज्यादा नहीं पर अच्छे धर्म में अगर शेर को बेच देते हैं तो हमारे ऊपर रिस्क कम हो जाता है और अगर आप रिस्क के हिसाब से शेर को नहीं बेचोगे तो आप कभी भी प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं और फिर हमारे साथ यह होता है कि अगर हम 28 पर नहीं भेजते हैं तो वह कम होकर 15 पर पहुंच जाता है और हमें फिर उसे 15 पर ही बेचना पड़ता है तो आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें आपको अच्छे दर पर उसे बेच देना है और अपने ऊपर से रिस्क कम कर लेना है इस प्रकार की गलती आपको कभी भी नहीं करनी है क्योंकि दोस्तों अक्सर हमें कंपनियां बहुत सस्ते में शेयर देती है।
सोशल मीडिया के भरोसे रहना (Rely on social media)
अगर आपने शेयर बाजार में निवेश कर रखा है तो आपको किसी भी सोशल मीडिया पर आ रही किसी भी टिप पर आंखें मूंदकर भरोसा बिल्कुल नहीं करना है आप देखोगे कि यूट्यूब, ट्यूटर, टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर कहीं प्रकार के एक्सपर्ट ग्रुप या चैनल मिल जाते हैं और गलत शेयरों का प्रमोट कर देते हैं इसीलिए आपको किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी जांच पड़ताल करनी है यह आपके लिए अति आवश्यक है उसके बाद ही आपको पैसे लगते ही बिना किसी जानकारी के कहीं पर भी पैसे नहीं फसाने हैं।
उदाहरण – Cerebra Tech, Zee Learn, Future Lifestyle जैसी कंपनियों को आप देख सकते हैं इन कंपनियों के शेर कभी सोशल मीडिया के चाहते थे और यह कंपनियां लगभग 80% से ज्यादा शेरहोल्डर्स का पैसा डुबो चुकी है तो बिल्कुल आपको ऐसी कंपनियों पर बिल्कुल विश्वास नहीं करना है और आपको अगर किसी कंपनी का शेयर अच्छा लग रहा है तो बिल्कुल आपको शेयर अच्छा लगने पर ही पैसे नहीं लगाने हैं क्योंकि काफी लोगों ऐसे होते हैं जो आपको मना लेंगे और आपको मजबूर करेंगे पैसे लगाने के लिए पर आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है।
किसी भी कंपनी में और किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने से पहले आपको अपनी ओर से स्टडी करनी है और किसी भी एक्सपेक्ट व्यक्ति से राय भी लेनी है जो Sebi में रजिस्टर्ड हो और इसका रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए Sebi.gov.in पर जा सकते हैं।
स्टॉप लॉस नहीं रखना (No stop loss)
अगर आपने जो शेयर खरीदा है वह तेजी पर है तो भी हमें स्टॉप लॉस ( स्टॉप लॉस – वो कीमत है जिस पर हम अपना शेयर बेच देते हैं ) इससे हमें एक फायदा होता है कि हम एक बड़े नुकसान से बच जाते हैं ऐसा हमें रखना चाहिए सरल भाषा में समझा जाए तो अगर हमने किसी भी कंपनी का शेर ₹50 में खरीदा था और वह वर्तमान समय में 56 रुपए का हो गया है और वह अचानक से नीचे गिरकर ₹54 पर आ गए हैं तो आपको ₹54 पर आते ही उसको बेच देना है आपको उसको अपने पास नहीं रखता है।
अगर आपने किसी शहर को ₹50 का खरीदा है और वह नीचे आने लगा है वैसे में हो सकता है कि 45 रुपए पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं तो आपको इस पर हिट करते ही बिल्कुल उसको भेज देना है अगर आप दोस्तों स्टॉप लॉस को मेंटेन नहीं करते हैं तो आप शेयर मार्केट में बहुत बड़ा नुकसान खा सकते हैं वहीं इसके अलावा दोस्तों अगर आप लंबे समय तक निवेशक स्टॉप लॉस 25% तक रख सकते हैं क्योंकि दोस्तों इसका रुझान कम से कम 1 साल का हो सकता है।
मार्केट अप हो तो सेलिंग न करना (Don’t sell if the market is up)
जैसा कि अगर आपने किसी भी शेयर में पैसे लगा रखे हैं तो आपको उसे शेयर को जब सेल करना है जब स्टॉक मार्केट ऊपर होती है लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो इस समय पर सेल नहीं करते हैं अगर जब स्टॉक मार्केट ऊपर है तो हमें थोड़ा बहुत तो उसे समय पर प्रॉफिट बुकिंग जरूर करना चाहिए इसके अलावा आपको यह भी बात याद रखनी है कि आपको पूरा पोर्टफोलियो नहीं भेजना है कम से कम आपको 40% तक बेच देना है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि इसके बिलकुल विपरीत करते हैं जैसा कि वह तेजी में खरीद देते हैं और मंदी होने पर बेचते हैं तो इस वजह से उनको नुकसान देना पड़ता है।
पैनिक में शेयर बेचना (Selling shares in panic)
कभी भी आपको किसी भी व्यक्ति की बातों में आकर या किसी भी अपवाह को सुनकर अपने शेयर को नहीं बेचना चाहिए अगर आपने किसी भी कंपनी के शेयर पूरी जांच पड़ताल करके खरीदे हैं तो आपको उसे कंपनी पर भरोसा भी रखना है अगर आप कोई भी अपवाह सुनते हैं तो आपको सबसे पहले तो सच्चाई पता लगाने की कोशिश करनी है अगर कंपनी के द्वारा कोई भी नेगेटिव नहीं हो जाती है तो आपको सर्वप्रथम खुद पता लगाना है या फिर किसी भी एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं।
गिरते शेयरों की खरीदारी करना (Buying falling stocks)
कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो की लगातार गिरते ही रहते हैं उनकी कीमत में लगातार कमी आती रहती हैं लेकिन आपको ऐसे शेयर कभी भी नहीं खरीदनी चाहिए जैसे कि आपको उदाहरण के लिए बताई तो यस बैंक ₹800 पर उच्चतम पर था लेकिन जब यह नीचे गिरने लगा तो लोगों के द्वारा ₹200 से ₹300 तक बहुत ज्यादा खरीदा गया और इसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई और यह गिरते गिरते मात्र ₹10 तक आ गया था इसी तरह दूसरा एक और जिसका नाम DHFL जो ₹600 से नीचे गिरते गिरते मात्र ₹20 तक आया था।
और इस समय भी लोगों ने इसकी खरीदारी की लेकिन यह पूरी तरह से डिलीट होकर समाप्त हो गया इसे आपके सामने कई सारे उदाहरण आ जाएंगे जब आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच होगी और शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले अगर आप जांच पड़ताल करते हैं तो इसे उदाहरण आपको कई सारे देखने को मिलेंगे पर दोस्तों आपको ऐसे शेयर को कभी भी नहीं खरीदना है क्योंकि अधिकतर आपको इसमें नुकसान ही झेलना पड़ेगा और किसी भी शेर का भरोसा नहीं है कभी भी नीचे गिर सकता है और कभी भी उछाल मार सकता है लेकिन आपको इस प्रकार के शेयरों में बिल्कुल पैसा नहीं लगाना है।
घाटे वाली कंपनियों के शेयर खरीदना (Buying shares of loss making companies)
कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो शेयर मार्केट में काफी नुकसान खा चुकी है और इसमें आपको इन कंपनियों में बिल्कुल भी पैसा नहीं लगाना है जैसा की कोई कंपनी लगातार नुकसान खाती जा रही है और इसके अलावा ज्यादा लोन देती है तो बिल्कुल भी आपको ऐसी कंपनियों में पैसा निवेश नहीं करना है उदाहरण के लिए वोडाफोन को आप देख सकते हैं यह एक बहुत ही मशहूर कंपनी थी लेकिन समय के साथ यह बहुत नुकसान में जूझ रही है इस कंपनी पर इतना लोन चढ़ चुका है कि अब यह जल्दी प्रॉफिट में नहीं आ सकती है इसके अलावा TTML, यह कंपनी भी लगातार नुकसान में चल रही है।
Also Read – मुझे तुरंत लोन चाहिए
इसके अलावा काफी उदाहरण है जैसे – JP Power, JP Associate, Reliance Capital और भी आप बहुत सारे उदाहरण देखोगे जब आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करना शुरू करोगे और इस बाजार में आप घुसोगे तो ऐसी कंपनियां भी है जो कभी भी ऊपर नहीं उठ सकती हैं बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करनी है इसलिए आपको इसी कंपनियों से तो बचाना ही है क्योंकि इन कंपनियों पर काफी लोन बढ जाता है और इस वजह से यह कभी भी प्रॉफिट में नहीं आ सकती हैं।
गलत क्षेत्र में पैसे लगाना (Investing money in the wrong area)
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना जानकारी के शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं और फिर वह गलत क्षेत्र में पैसा लगा देते हैं और उनका पैसा डूब जाता है और उनका काफी नुकसान झेलना पड़ता है गलत क्षेत्र जैसे की Airlines, Shipping, Cinema Companies अधिक कई प्रकार की कंपनियां आपको मार्केट में दिखेगी जो कि गलत क्षेत्र रहे और इनमें आपको बिल्कुल पैसे नहीं लगते ही क्योंकि यहां पर आपको ज्यादा ग्रोथ नहीं मिलेगी।
इसके अलावा स्टार्टअप की जो स्लॉट बुकिंग कंपनी है जैसे कि जोमैटो, पेटीएम पॉलिसी बाजार आदि में लोगों ने बहुत सारा नुकसान खाया है ऐसी ही आपको मार्केट में बहुत सारी कंपनियां मिलेगी जिनमें आपको बिल्कुल भी पैसे नहीं लगाने हैं इसके विपरीत आपको जानकारी प्राप्त करके एक अच्छे सेक्टर में पैसा लगाना है ताकि आप अच्छा प्रॉफिट कमा सको जी हां आपको इसी कंपनी का चुनाव करना है जो प्रॉफिट मेकिंग हो जैसा कि हमने आपके ऊपर एक कंपनी का नाम बताया एयरलाइंस जी हां यहां पर इसका मतलब यह नहीं है कि एयरपोर्ट ऑपरेटर या इंजीनियरिंग कंपनी में आपको निवेश नहीं करना है आप बिल्कुल कर सकते हैं।
तुरंत भारी कमाई की कोशिश (Trying to earn big money immediately)
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक दिन में ही लाखों रुपए कमाना चाहते हैं और वह बिना किसी जानकारी के शेयर बाजार में निवेश कर देते हैं फिर जो होता है वह आपको पता ही है क्या होता है जी हां उनको बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है आपको कभी भी किसी भी शेयर को खरीद कर उसी दिन नहीं बेचना है क्योंकि आप यहां पर बहुत बड़ी गलती करोगे काफी लोग होते हैं जो कि जल्दी-जल्दी बड़ी कमाई के चक्कर में इस प्रकार के काम करते हैं और फिर उनको बहुत नुकसान होता है क्योंकि आपको बताएं हम कोई एक्सपर्ट नहीं है।
और इसी वजह से हम एक दिन की उत्तल-पुथल में कभी भी कमाई नहीं कर सकते हैं इसीलिए सर्वप्रथम तो आपके बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के बिना फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग का चैन बिल्कुल नहीं करना है क्योंकि यह एक सट्टेबाजी का काम है तो आपके यहां पर बिल्कुल सावधानी बरतनी है।
शेयर मार्केट से संबंधित प्रश्न :-
क्या शेयर मार्केट में पैसे निवेश करना सही है?
जी हां बिल्कुल अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योंकि आप यहां से बहुत पैसे कमा सकते हैं लेकिन शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से पहले आपको कुछ ऐसी गलतियां हैं जो नहीं करनी है उन गलतियों को आप हमारे इस लेख के द्वारा पढ़ सकते हैं क्योंकि हमें आपके संपूर्ण जानकारी दे रखी है।
शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें?
अगर आप शेयर मार्केट की शुरुआत करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको इसकी जानकारी प्राप्त करनी है इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं उसके बाद आपको एक वैल्यू वेशन कंपनी का चुनाव करना है अनादिकृत टिप्स से बच्चे किसी भी कंपनी पर ज्यादा निवेश नहीं करना है और शेयर बाजार में आपको लंबे समय के लिए निवेश करना है।
Share Market में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?
जैसा कि अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आप यहां पर काम से कम ₹300 और ज्यादा से ज्यादा₹10000 ₹100000 कितने भी लगा सकते हैं लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है और आपको कभी भी ज्यादा पैसे नहीं लगाने हैं।
आपने क्या सीखा –
जैसा कि आज हमने आपको जानकारी दी है कि क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है? जी हां अगर आपको जानकारी है तो आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं और यह कोई गलत बात नहीं है लेकिन हमने आपको कुछ लगभग 10 गलतियों के बारे में जानकारी दी है जो आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद नहीं करनी है और लगाने से पहले भी नहीं करनी है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ लेना है।
इसके अलावा दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको लेख पसंद आया होगा हमारे इस लेख को शेयर करें और जो व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है उसको जरूर शेयर करें धन्यवाद!!